CM योगी द्वारा बेटियों के लिए अनमोल उपहार, 25000 रुपए की राशि देने की करी घोषणा, ऐसे करें आवेदन

Kanya Sumangala Yojana के तहत CM योगी आदित्यनाथ ने बेटियों के लिए एक अनमोल उपहार देने की घोषणा की है इस योजना मैं कन्या के जन्म से लेकर पढाई तक का खर्च राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा इसके साथ ही अगले आगामी वर्ष मैं इस धनराशी को 15000 से 25000 कर दी जाएगी.

CM योगी ने कहा की बेटियों की पूर्ण शिक्षा का जिम्मा सरकार द्वारा लिया जा रहा है जिस्से की उनकी शिक्षा मे किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आये और प्रत्येक कन्या को उसके विकास के पूर्ण अवसर प्राप्त हो सके.

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana

Kanya Sumangala Yojana: मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के इस परब पर बेटियों के कल्यान और उनके शिक्ष्ण को मद्देनजर रखते हुए “कन्या सुमंगला योजना ” में प्राप्त होने वाली धनराशी 15000 को अगले वर्ष से 25000 करने का ऐलान किया जिस्से की कन्याओ की शैक्षणिक दर में सुधार हो सके और वह आत्मनिर्भर हो पाए जिससे वह अपने सपनो को पूर्ण कर सके और अपनी मंजिल को प्राप्त करे.

इस योजना के अन्तर्गत बेटी के जन्म लेते ही उसके परिवार को राशी प्रदान की जाने लगेगी तथा कन्या के पूर्ण शिक्षण तक इस योजना द्वारा ही राशी प्रदान की जाएगी इस योजना को बेटियों के कल्योयाण के लिए ही बनाया गया था इसी कारण इस योजना का पूर्ण उद्देश्य यही है की बेटी समाज में अपने स्थान को किसी से भी कम नहीं समझे और पढ़ लिख कर आगे बढ सके और जो उसका लक्ष्य हो उसे हासिल कर सके.

योजना के लाभ

इस योजना में पहले 15000 की राशी तीन चरणों में प्रदान की जाती थी लेकिन अब इस योजना में 25000 की धनराशी प्रदान की जाएगी सबसे पहले बेटी के जन्म होते ही 5000 रुपए की राशी बैंक में प्रदान कर दी जाएगी और इसी प्रकार उसके शिक्षण पूर्ण होने तक इसी प्रकार राशी प्रदान की जाएगी

इस योजना को मुख्यतः उन बेटियों के शैक्षणिक विकास के लिए बनाया गया है जिनकी आर्थिक स्तिथि इतनी खराब है की वह गरीबी रेखा के निचे अपने जीवनयापन कर रही है और इसी कारण से उनकी शिक्षा पूर्ण नहीं हो पाती है

लाखों बेटियों के सपने होंगे पूर्ण

योगी आदित्यनाथ द्वारा योजना की राशी मैं की गयी बढ़ोतरी से लाखों बेटियों के सपने पूर्ण होंगे तथा उनके विकास को एक नयी उड़ान मिलेगी. वह अपने आप को किसी से भी कम नहीं समझेंगी लडको की तरह वह भी अपने देश का नाम रोशन करेंगी वह आत्मनिर्भर हो सकेंगी.

जिन बेटियों का पढ़ लिखकर कुछ बनने का सपना होता है लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्तिथि के कारण वह अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पातीं हैं इस योजना के तहत उनको भी अपने सपनो को पूरा करने मैं कीसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा वह अपने सपनों को आसानी से पूरा कर सकेंगी

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पात्रता

  • उसके पास स्थायी निवासी प्रमाण पत्र हो
  • वह उत्तेर्प्रदेश का निवासी हो
  • लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख हो
  • परिवार मैं अधिकतम दो बच्चे हो
  • परिवार की दो बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा

आवेदन कैसे करे

  • कन्या सुमंगला योजना पर आवेदन करने के लिए हमें इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/ पर जाना होगा
  • इसके बाद हम होम पेज पर आ जायेंगे फिर हमें नागरिक सेवा पोर्टल पर क्लिक करना है
  • फिर हमें I agree पर click करके continue करना है
  • अब आपके पास रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा
  • अब आप फॉर्म में सभी जानकारियां भरकर send sms otp दबाये
  • आपके मोबाइल पर जो otp आया है उसे डाले
  • otp डालने के बाद verify और sign in पर क्लिक करें
  • अब आपको अपनी login id, username और कैप्चा कोड डालकर sign in करना है
  • अब आपके सामने सुमंगला योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल चुका है
  • अब आप अपनी बालिका की सारी जानकारियां इसमें भर दें
  • अब आप अपने bank पासबुक की pdf इसमें अपलोड कर दें
  • ये सब करने के बाद आप go पर क्लिक कर दें
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद यदि आपनेपहली लड़की के लिए आवेदन फॉर्म भरा है तो गर्ल चाइल्ड-1 को दबाएँ और यदि दूसरी लड़की के लिए भरना है तो गर्ल चाइल्ड-2 को दवाएं
  • उसके बाद भरा हुआ आवेदन फॉर्म खुलेगा वहां बची जानकारियों को भर दें फिर सबमिट कर दें
  • आपका आवेदन पूर्ण हो चुका है

Leave a Comment