Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े और Add करें 2023 | How to Change Mobile Number in EPF Account

EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े और Add करें 2023: प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों का PF A/C काफी लम्बे समय तक बना रहता है और कई सालों तक चलता है जिसकी वजह से इन सभी कर्मचारियों की पर्सनल डिटेल्स बदल जाती हैं जैसे की मोबाइल नंबर, इस परिस्थिति में मोबाइल नंबर को अपडेट करने की आवश्यकता होती है.अब PF में मोबाइल नंबर ऑनलाइन माध्यम से अपडेट हो जाता है लेकिन काफी लोगों को पीएफ में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें/ चेंज/ अपडेट/ रजिस्टर कैसे करें, बिना पासवर्ड के PF में नंबर कैसे बदलें, EPFO में मोबाइल नंबर ऑफलाइन अपडेट कैसे करें यह जानकारी नहीं होती है इसलिए हम आपको इस अर्टिकल की सहायता से ये जानकारी प्रदान करेंगे.

आज के इस समय में आप अपने PF और पेंशन से जुड़े सभी काम ऑनलाइन घर बैठे ही कर सकते हैं कुछ कामों के लिए आपको UAN नंबर की आवश्यकता होती है तो कुछ काम आपके मोबाइल नंबर की सहायता से ही पुरे हो जाते हैं लेकिन महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जैसे PF या पेंशन निकलने के लिए व PF ट्रांसफर करने के लिए या KYC डाक्यूमेंट्स बदलने के लिए आपको पासवर्ड और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है.

EPF अकाउंट क्या है

PF अकाउंट की देखभाल EPFO ऑफिस के द्वारा की जाती है यह भारत सरकार द्वारा संचालित रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है इस अकाउंट में राशि करमचारियों के भविष्य को धयान मैं रखते हुए उस कंपनी अथवा प्राइवेट फर्म द्वारा जमा कराया जाता है जिसमे कर्मचारी कार्य कर रहा है यह राशि कर्मचारी के वेतन में से ही काट काट कर जमा की जाती है यह राशि कर्मचारी के वेतन का ही अंश होती है PF अकाउंट से राशि का निष्काशन अत्यंत जरुरी समय पर ही किया जाता है.

PF अकाउंट से पैसा आवश्यकता के समय राशि निकलने के लिए व्यक्ति का EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अत्यंत आवश्यक है और यदि आपका नंबर PF अकाउंट से जुडा नहीं है तो आप निधि खाते में से पैसे नहीं निकल पायेंगे इसलिए PF अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर अपडेट रखना अत्यंत आवश्यक है.

इस पीएफ अकाउंट में नंबर जोड़ना जरुरी क्यों है

  • EPFO अकाउंट में नंबर चेंज या अपडेट करना इसलिए आवश्यक है जिससे की हमें PF अकाउंट से पैसे निकलते समय किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
  • आपके PF डॉ सम्बंधित जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर आसानी से प्राप्त हो सके.
  • अगर आप कभी अपने PF अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपके मोबाइल नंबर के माध्यम से भी आपका काम हो जाएगा.
  • इस अकाउंट का OTP रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आता है.
  • इसलिए आपको अपने मोबाइल नंबर को अपने EPF अकाउंट में जावाश्य अपडेट रखना चाहिए.

EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े और बदलें

  • सर्वप्रथम आपको EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट https://unifiedportal-emp.epfindia.gov.in/epfo/ पर जाना होगा.
  • इसके बाद आप EPFO के होमपेज पर आ जायेंगे.
  • यदि आप इस प्रक्रिया को मोबाइल की सहायता के कर रहे हैं तो आपको डेस्कटॉप साईट आप्शन को ओं कर लेना है.
  • अब आपको यूएन और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन का विकल्प प्राप्त होगा.
  • इसमें आपको अपना यूएन, पासवर्ड और कैप्चा भर कर साइन इन पर क्लिक करना है.
  • साइन इन के बाद आपके सामने एम्प्ल्योईस प्रोवाइड फण्ड का पोर्टल खुलकर सामने आ जाएगा अब आपको व्यू के बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको प्रोफाइल से सम्बन्धी सभी जानकारी मिल जायेंगी जैसे नाम, ई मेल, आपका फोटो, पता आदि.
  • इस जगह आपको मोबाइल नंबर का विकल्प भी मिलेगा यहाँ आपको पेंसिल के निशान पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने न्या पेज खुल जाएगा यहाँ आपको चेंज मोबाइल नंबर पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर यहाँ पर डालना है.
  • फिर से रीइंटर वाले विकल्प से उसी नंबर को डालकर गेट मोबाइल ओटीपी पर क्लिक करना है.
  • ओटीपी के वेरीफाई होते ही आपका मोबाइल नंबर भी अपडेट हो जाएगा.

EPFO में मोबाइल नंबर ऑफलाइन अपडेट कैसे करें

  • सर्वप्रथम आपको अपनी कंपनी के एच आर डिपार्टमेंट से संपर्क करना होगा.
  • एच आर डिपार्टमेंट द्वारा आपको EPFO मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म दिया जाएगा.
  • इस फॉर्म को भरकर आवश्यक दतावेज इसके साथ लगाकर इसको अपनी कंपनी में जमा कर देना है.
  • कंपनी द्वारा आपका मोबाइल नंबर आपके EPFO अकाउंट में अपडेट कर दिया जाएगा.
  • इसके बाद आपको एस एम एस की सहायता से इसकी जानकारी दे दी जायेगी.

बिना पासवर्ड के PF में नंबर कैसे बदलें

  • सर्वप्रथम इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://unifiedportal-emp.epfindia.gov.in/epfo/ पर जाना होगा.
  • इसके बाद यूएन, पासवर्ड और कैप्चा कोड के निचे स्तिथ फॉरगेट पासवर्ड के आप्शन पर क्लिक करें.
  • अब यहाँ पर अपना यूएन और कैप्चा कोड डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने अगला पेज ओपन हो जाएगा यहाँ आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के शुरूआती दो अंक और अंतिम दो अंक दिखाई देंगे.
  • यहाँ लिखा होगा की डू यू वांट टू सेंड ओटिपी ओंन दिस नंबर तो आपको मोबाइल नंबर बदलने के लिए नो के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपने नाम, जन्म तिथि और जेंडर डालना है और वेरीफाई पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद सहमती वाक्य के पहले बने चेक बॉक्स पर क्लिक करके वेरीफाई के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये.
  • इसके बाद अप आप आना न्या नंबर दाल दीजिये जो आपके आधार से लिंक है.
  • इसके पश्चात आप सहमति वाक्य के पहले मौजूद छोटे से बॉक्स में सहमती पर क्लीक करके सहमती दे दीजिये.
  • अब आप गेट ओटिपी के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी आएगा उसे ओटिपी बॉक्स में डालकर सत्यापित कर लीजिये.
  • अब आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो चुका है.
  • यहाँ आपको UAN पासवर्ड बदलने का भी आप्शन मिल जाएगा.
  • अब आप अपना न्य पासवर्ड डालकर कन्फर्म कर दीजिये.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पासवर्ड चेंज सक्सेसफुली लिखा दिखाई देगा.

मोबाइल के जरिये EPF की विभिन्न सेवाएं

  • अंतिम कॉन्ट्रिब्यूशन
  • प्रमाणीकरण के लिए OTP
  • ईपीएफ ट्रान्सफर या विड्रॉल स्टेटस
  • आपका यूएएन और इसका स्टेटस (active or inactive)
  • बैंक अकाउंट , पैन और आधार लिंकिंग की स्थिति
  • ईपीएफ डिटेल्स
  • ईपीएफ/पीएफ बैलेंस

Leave a Comment