Mobile Number Se Samagra ID Nikale: मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए समग्र पोर्टल को जारी किया है जिससे की वे अपनी समग्र आईडी से सम्बंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें और यदि आपकी समग्र आईडी आपके पास नहीं है तो आप मोबाइल की मदद से समग्र आईडी निकाल सकते हैं.
आपके पास अपनी समग्र आईडी निकालने के और भी बहुत से जरिये हैं जैसे की आपका नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, परिवार समग्र आईडी आदि लेकिन ये जरुरी नहीं के आपके पास ये डाक्यूमेंट्स आपके साथ आपके पास हों या न हो लेकिन आपका मोबाइल आपके पास होगा ही इसलिए आज हम आपको बताएँगे की मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले और क्या करें.
समग्र आईडी क्या है
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों के लिए अलग अलग योजनाएं चलाई हैं जिनके माध्यम से राज्य के वृद्ध, श्रमिक, विधवा महिलाऐं, कन्याएं और गरीबी रेखा से निचे रहने वाले लोगों को लाभ प्राप्त हो सके मगर अब मध्यप्रदेश के लोगों के पास सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए समग्र आईडी का होना अतिआवश्यक है इसके बिना आप सरकार द्वारा जरी की गयी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे.
राज्य के जिन नागरिकों के पास Samagra ID होगी केवल वाही लोग सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे इसी कारण आपको जल्द से जल्द समग्र आईडी बनानी होगी.
समग्र आईडी के बारे में जानकारी
लेख का नाम | मोबाइल नंबर से अपना समग्र आईडी निकालें 2024 |
विभाग का नाम | समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्य प्रदेश शासन |
उद्देश्य | सरकारी योजनावों का लाभ समग्र ID के तहत लेना |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश निवासी |
देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम |
आधिकारिक पोर्टल | https://samagra.gov.in/ |
Mobile Number Se Samagra ID निकलने के लाभ
- आप कहीं भी और कभी भी अपने Mobile Number Se Samagra ID निकाल सकते हैं.
- Mobile Number Se Samagra ID निकलने के लिए आपको सदस्य समग्र आईडी की आवश्यकता नहीं है.
- इससे आप सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से बचते हैं.
- Mobile Number Se Samagra ID निकलने के लिए आपको केवल तीन जानकारियों की आवश्यकता होती है नागरिक का रजिस्टर मोबाइल नंबर, नाम के दो अक्षर, नागरिक का आयु सीमा आदि.
- बड़ी ही सरलता से आप Mobile Number Se Samagra ID डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Samagra ID Aadhar Card Link Online | Samagra ID Me Sudhar Kaise Kare |
MP Sambal Yojana Card Download | MP Income Certificate 2024 Apply Online |
मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले 2024
आप अपने मोबाइल से घर बैठे ही समग्र आईडी निकल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर समग्र आईडी में रजिस्टर होना चाहिए.
आपके पास समग्र आईडी निकलने के लिए ये तीन जानकारी होना आवश्यक है-
- आवेदन करता का मोबाइल नंबर.
- नागरिक की आयु सीमा.
- नागरिक के नाम के पहले दो अक्षर.
Mobile Number Se Samagra ID Nikale
- सर्वप्रथम आपको राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी समग्र आईडी की ऑफिसियल वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाना होगा.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा.
- होमपेज पर आपको सामने समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें का आप्शन आ रहा होगा उस पर क्लिक करें.
- इसके पश्चात आपको e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको प्रोफाइल देखिये के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने मोबाइल नंबर द्वारा खोजें का आप्शन आएगा उस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया फॉर्म (समग्र सदस्य की प्रोफाइल देखें) खुल जाएगा.
- इसके बाद आपको अपनी समग्र आईडी निकलने के लिए दी गयी जानकारियों को भरना होगा जैसे नागरिक का रजिस्टर मोबाइल नंबर, नागरिक के नाम के दो अक्षर, नागरिक का आयु सीमा आदि.
FAQ – Mobile Number Se Samagra ID Nikale
अगर आपको अपने मोबाइल से समग्र आईडी निकालनी है तो आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाना होगा.
मोबाइल नंबर से समग्र आईडी देखने की पूर्ण प्रक्रिया आपको ऊपर आर्तिक्ले में मिल जायेगी.
इसके लिए आपको समग्र आईडी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और मोबाइल नंबर से के विकल्प को क्लीक करें इसके बाद आप सदस्य का मोबाइल नंबर ,आयु और नाम के दो अक्षर डालकर देखें पर क्लिक करना होगा.
सदस्य समग्र आईडी 9 अंको की होती है.
परिवार समग्र आईडी 8 अंकों की होती है.
केवल मध्यप्रदेश के नागरिक ही समग्र आईडी का लाभ उठा सकते हैं.
यदि आपको समग्र आईडी से कोई भी शिकायत है तो आप दिए गये हेल्पलाइन नुम्बरों 0755-255-8391 / 0755-4945-858 पर कर सकते हैं.