Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Redmi Buds 5 Earbuds देंगे 38 घंटे की बैटरी लाइफ, ANC समेत मिलेंगे कई फीचर्स, सिर्फ इतनी है प्राइस

Xiaomi कंपनी अपने Redmi Buds 5 को लॉन्च करने वाली है जिसका शानदार डिजाईन और आकर्शित साउंड क्वालिटी लोगों को काफी पसंद आने वाली है.

ईयरबड्स के मामले में Redmi कंपनी सबसे ऊपर आती है क्यूकि इनके डिवाइस बेहतर परफॉरमेंस के साथ बजट सेगमेंट के अंदर पेश किये जाते है.

Redmi Buds 5

Redmi Buds 5 Earbuds Launch Date in India

Xiaomi Redmi Buds 5 Earbuds भारतीय मार्केट के अंदर 20 फरवरी को लॉन्च किये जा रहे है जिसकी लॉन्चिंग के बाद ये दमदार डिवाइस आपको Mi.com, Amazon, Flipkart, Mi Homes और Xiaomi आदि वेबसाइट पर उपलब्ध किया जायेगा.

कंपनी के द्वारा Buds 5 Earbuds में काफी लम्बे समय का वर्किंग सिस्टम दिया गया है जिसमें ANC टेक्नोलॉजी के साथ कई फीचर्स शामिल किये गये है.

Redmi Buds 5 में मिलेगा बेहतर साउंड सिस्टम

Redmi Buds 5 Earbuds में आपको डीप बेस देखने को मिलेगा जो 20 हर्ट्ज़ की न्यूनतम फ्रीक्वेंसी और 20 किलोहर्ट्ज़ की अधिकतम फ्रीक्वेंसी देने में सक्षम है.

डिवाइस में IP54 तकनीक भी उपलब्ध की है जो धूल-मिट्टी और पानी की छींटों से ईयरबड्स को बचाए रखती है.

Buds 5

साउंड को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) का प्रयोग किया है जो भीढ़-भाड़ वाली जगहों पर भी आपको अच्छी साउंड क्वालिटी प्रदान करती है.

यह भी पढ़े:-

Xiaomi Buds 5 ईयरबड्स के दमदार फीचर्स

Xiaomi Buds 5 Earbuds के अंदर 5.3 की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जो 10 मीटर की रेंज के अंदर कनेक्ट हो सकती है.

डिवाइस में USB चार्जिंग पोर्ट, माइक्रोफ़ोन सिस्टम, सिरी/गूगल तकनीक, मोनोरल, संगीत व कॉल कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

रेडमी इयरफोन में पॉलिमरिक टाइटेनियम-प्लेटेड डायाफ्राम के साथ 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर दी गई है जो स्टैंडर्ड, एन्हांस्ड ट्रेबल, एन्हांस्ड बेस और एन्हांस्ड साउंड जैसी सुविधा देता है.

Xiaomi Redmi Buds 5 Battery Performance

Upcoming Xiaomi Redmi Buds 5 में 480 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज के बाद लगभग 38 घंटे से ज्यादा नॉनस्टॉप वर्क करने में सक्षम है.

ईयरबड्स को फुल चार्ज करने के लिए मात्र 2 घंटे का समय लगता है जिसका 5 मिनट का त्वरित चार्ज आपको 2 घंटे का प्लेबैक देता है.

Redmi Buds

Redmi Buds 5 Earbuds मार्केट के अंदर फ्यूज़न पर्पल, फ्यूज़न ब्लैक और फ्यूज़न व्हाइट जैसे तीन शानदार कलर वेरिएंट उपलब्ध किये जायेंगे.

Redmi Buds 5 ईयरबड्स के बारे में पूरी जानकारी

FeatureDetails
BrandXiaomi
ModelRedmi Buds 5
DesignTWS Earbuds
TypeIn the Ear
ConnectivityWireless
BluetoothYes, 5.3
Bluetooth Range10 meters
USBYes
MicrophoneYes
Voice AssistantYes (Siri/Google)
Water ResistantYes
MonauralYes
ControlsTouch
Music ControlsPause/Play
Call ControlsAccept/Reject calls
Switch between Call & MusicYes
Additional FeaturesIP54 Water & Dust Resistance, Wireless Charging
Deep BassYes
Frequency Response20 Hz (Min) – 20 kHz (Max)
Driver Unit12.4 mm
Driver TypeTitanium Plated Dynamic
Noise ReductionAI Call Noise Reduction
Active Noise CancellationYes, 46dB-ANC
Sales Package1 U Earbuds, Charging Case, Charging Cable, User Manual
Other5 min charge = 2 hrs playtime
Battery Capacity480 mAh (Case), 54 mAh Per Earbud
Battery Life38 hours with Case (ANC Off)
Charging Time2 hours (Case)
Warranty1 year
Warranty TypeManufacturer
Covered in WarrantyManufacturing Defect
Not Covered in WarrantyPhysical Damage

Redmi Buds 5 Earbuds Price in India

New Redmi Buds 5 Earbuds को जल्द ही मार्केट के अंदर लॉन्च किया जायेगा जिसकी भारत में शुरूआती कीमत लगभग 2,999 रुपये देखने को मिलेगी.

Xiaomi Buds 5 Earbuds Rivals

कंपनी के द्वारा Xiaomi Buds 5 ईयरबड्स में एक साल की गारंटी दी जा रही है जो ईयरबड्स, चार्जिंग केस, चार्जिंग केबल और यूजर मैनुअल जैसी सामग्री के साथ उपलब्ध है.

इस डिवाइस के मार्केट में आने से boAt Immortal 201 TWS और Noise Buds VS102 जैसे ईयरड्रॉप को हार का सामना करना पड़ेगा.

Leave a Comment