Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Top 5 Horror Web Series: सस्पेंस और डर से भरपूर है ये पांच Horror Web Series, चेतावनी! अकेले में बिल्कुल न देखें

Horror Web Series और Movies दोनों ही सस्पेंस से भरपूर होती है जिनको सिर्फ बहादुर लोग ही देखना पसंद करते है. ऐसी हॉरर सीरिज हमें डर का सामना कराती है और ये काफी पॉपुलर भी होती है.

इसलिए आज हम बात करने जा रहे है ऐसी टॉप 5 Horror Web Series की जो आपको जरुर देखनी चाहिए. ये 5 Horror Web Series आपने अभी तक नही देखी है तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे है. ये
पांच बेस्ट हॉरर वेब सीरीज आपको हिला कर रख देखी.

इनकी स्टोरी लाइन आपके दिल पर एक अलग छाप छोर जायेगी. कमजोर दिल वाले इन वेब्स को अकेले में ना देखे. ये सीरिज उनके लिए बहुत खास होने वाली है जो डरावनी वेब सीरिज के शौकीन में दिलचस्पी रखते है.

Top 5 Horror Web Series List

आपको हम बता दे की होरार मूवीज से ज्यादा दिलचस्प होरार वेब सीरिज होती है क्युकी वेब सीरिज की जो स्टोरी लाइन होती है उसके बारे में आप विस्तार से जान पाते है जिससे मज़ा दोगुना हो जाता है.

इन टॉप 5 लिस्ट में जो Horror Web Series के बारे में बताया जायेगा वो दुनिया की सबसे डरावनी सीरिज है जिसमे आपको इमोशन, सस्पेंस और डर का सामना करना होगा.

1. The Haunting of Hill House (द हॉन्टिंग ऑफ़ हिल हाउस)

The Haunting of Hill House काफी भयानक वेब सीरिज है जो 12 अक्टूबर 2018 में रिलीज को गयी थी. इसमें आपको समय के चक्रव्यूह में फसा एक परिवार देखने को मिलेगा. इसमें होने वाली घटनाओं को देखने के बाद आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी.

The Haunting of Hill House

बात करे तो इस वेब सीरिज की स्टोरी लाइन की तो एक मासूम परिवार अतीत और वर्तमान समय के बीच में खो जाते है और उस डरावनी जगह से निकलने के लिए उन्हें जो परेशानियों का सामना करना पड़ता है वो देख पर आपके दिल देहल हुठेगा.

इस वेब सीरिज को 10 में से 8.6 की IMDb रेटिंग मिली है जो काफी लाजबाब है. The Haunting of Hill House के पहले सीजन में आपको 10 एपिसोड्स नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जायेंगे. फिलहाल, इसके दुसरे सीजन की लॉन्च डेट का खुलासा नही किया गया है.

2. Stranger Things (स्ट्रेंजर थिंग्स)

ये वेब सीरिज इतनी डरावनी है जितनी आप कल्पना भी नही कर सकते है. Stranger Things का पहला एपिसोड साल 2016 को रिलीज किया था जिसके अभी तक कुल 4 सीजन आ चुके है.

Stranger Things में आपको कुछ बच्चों के बचपन से लेकर बड़े होने तक की पूरी कहानी दिखाई जाएगी जिसमे एक शेतान इनपर हावी होने की कोशिशों में लगा होता है. सीरिज के कुछ डरावने सीन को देखकर आप इसके पुरे एपिसोडस को देखने की हिम्मत नही कर पाएंगे.

Stranger Things

जल्द ही Stranger Things का सीजन 5 भी लॉन्च किया जायेगा अगर आपने अभी तक ये Horror Web Series नही देखी है तो नेटफ्लिक्स पर आपको पुरे 4 सीजन मिल जायेंगे.

Stranger Things की IMDb रेटिंग 10 में से 8.7 दी गयी है.

3. Bhram (भ्रम)

ये एक बॉलीवुड वेब सीरिज है जिसके अन्दर आपको काफी ज्यादा सस्पेंस देखने को मिलता है. भ्रम कल्की कोचलीन के छलावे और डरावनी परफॉरमेंस से सजी होरार कहानी है.

सीरिज की स्टोरी लाइन की बात की जाए ती मेन किरदार को हर जगह एक लड़की नजर आती है जो उससे परेशान करती रहती है. पहले इससे वो अपनी बीमारी समझती है लेकिन बाद में उससे पता चलता है की ये लड़की 20 साल पहले ही मार चुकी है.

Bhram

भ्रम सीरिज के कुछ सीन आपके रोंगटे तक खड़े कर देंगे. इसको 2019 में रिलीज किया गया था जिसकी IMDb रेटिंग 10 में से 6.4 सामने आई है. आपको जी 5 पर इस सीरिज का पहला सीजन देखने को मिल जायेगा.

4. Penny Dreadful (पैनी ड्रेडफुल)

Penny Dreadful एक हॉलीवुड वेब सीरिज है जिसकी कहानी को एक सच्ची घटना पर आधारित माना जा रहा है. आपको इस सीरिज में काले जादू के होने वाले भयानक नतीजे दिखाए जायेंगे.

Stranger Things

Penny Dreadful में साइकोलॉजिकल थ्रिलर के साथ बेहद सस्पेंस देखने को मिलेगा. इसका पहला सीजन साल 2014 में रिलीज किया गया था.

इस डरावनी वेब सीरिज के 3 सीजन है जिसके कुल 27 एपिसोड्स आपको Netflix पर देखने को मिल जायेंगे.

5. Typewriter (टाइपराइटर)

अभी तक आपने अगर ये वेब सीरिज नही देखी तो आप काफी कुछ मिस कर रहे है. ये 2019 में रिलीज की गयी थी कमजोर दिल वाले इस वेब सीरिज को देख ही नही सकते क्युकी इसमें आपको कुछ ऐसे सीन देखने को मिलेंगे जिससे आप सहम जायेंगे.

इस सीरिज की स्टोरी लाइन एक काफी बड़े विला पर आधारित है जिसमें कुल लोग इस महल के अन्दर जाना चाहते है और अन्दर जाने के उसके साथ जो डरावनी एक्टिविटी होने लगती है वो आपको इस वेब सीरिज में खुद देखना चाहिए.

Typewriter

Typewriter Series को अभी तक 10 में से 7.5 IMDb मिल चुकी है. कहानी को पूरा इसके अगले आने वाले एपिसोड में किया जायेगा ये भी आपको Netflix पर मिल जाएगी.

अगर आपको हमारी ये टॉप 5 हॉरर वेब सीरीज लिस्ट पसंद आई है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं. साथ ही आपकी फेवरेट हॉरर मूवी कौनसी है हमें बताना न भूलें.

Leave a Comment