Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Account Number Se Bank Balance Kaise Check Kare 2023 | खाता नंबर से बैलेंस चेक कैसे करें

Account Number se bank balance kaise check kare 2023: वर्तमान डिजिटलीकरण के समय में बैंकों द्वारा भी सभी सुविधाओं को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है हम अपनी सुविधा अनुसार अलग अलग बैंकों में अपना खाता खुलवाते हैं अब सभी बैंकों द्वारा एटीएम, क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाने लगी है कोई भी व्यक्ति अपने बैंक से जुडी सभी जानकारियों को घर बैठे बड़ी ही सरलता से प्राप्त कर सकता है.

इन्हीं सुविधाओं में से एक महत्वपूर्ण सुविधा है अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना पहले इसके लिए आपको बैंकों में जाकर लम्बी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था उसके बाद आपको जानकारी प्राप्त हो पाती थी लेखिन आज के समय में आप बड़ी ही सरलता से अपने बैंक अकाउंट नंबर के माध्यम से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

Account Number se bank balance kaise check kare 2023

वर्तमान समय में लोगों की जीवन शैली में काफी तेजी आ गयी है जिसके कारण बैंक सम्बंधित लेन-देन की प्रक्रिया में भी काफी तेजी आ गयी है जिसके फलस्वरूप लोग अपने घर बैठे ही अपने बैंक के बारे में सभी जानकारी नेट बैंकिंग, बैंक मोबाइल एप, टोल फ्री नंबर और यूएसएसडी कोड के मध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इसके अतिरिक्त जिन भी व्यक्तियों का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है वो आधार के द्वारा भी अपने बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

आज के समय में सभी बैंकों जैसे PNB, ICICI, INDIAN Bank और SBI बैंक द्वारा अपने स्वयं के एप्लीकेशन जारी किये हैं जिनकी सहायता से आसानी से बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इनके आलावा और भी कुछ भरोसेमंद एप जैसे Google Pay, Phonepe, Paytm, Amazon Pay, Bheem UPI आदि हैं जिनके द्वारा आप अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

खाता नंबर से बैलेंस चेक कैसे करें के बारे में जानकारी

विषयसभी बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
लाभार्थीजिनका भी खाता बैंक में है
उद्देश्यऑनलाइन डिजिटल माध्यम द्वारा बैंक बैलेंस चेक करें
बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम

मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया

जिन भी व्यक्तिओं के पास स्मार्ट फ़ोन है वो अपने घर बैठे ही अपने बैंक बैलेंस की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है आप इनमे से किसी भी माध्यम का प्रयोग करके अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  • मोबाइल एप (Google Pay, Phonepe, Paytm, Amazon Pay, Bheem UPI) से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें.
  • टोल फ्री नंबर द्वारा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें.
  • USSD कोड के माध्यम से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें.
  • SMS के जरिये बैंक बैलेंस कैसे चेक करें.
  • नेट बैंकिंग द्वरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें.
  • आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें.

मोबाइल एप से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए ऐसे बहुत सारे प्राइवेट एप हैं जिनके माध्यम से आप अपने बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं हमने आपको कुछ एप से बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया है आप इस माध्यम से किसी भी एप से बैलेंस चेक कर सकते हैं.

1. Phonepe एप के माध्यम से:-

सर्वप्रथम आपको phonepe एप्लीकेशन से अपने बैंक अकाउंट नंबर को जोड़ना होगा जिसकी प्रक्रिया काफी सरल है नंबर जोड़ने के बाद आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करनके ponepe एप के माध्यम से बैलेंस check कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में phonepe आप को खोलना होगा.
  • उसके बाद आपको check balance के आप्शन पर क्लिक करना होगा जिस प्रकार निचे चित्र में दिया गया है.
Account Number se bank balance kaise check kare
  • इसके बाद आपको अपने द्वरा दर्ज की गयी पिन को भरना होगा जिसके बाद आपके सामने आपका बैंक बैलेंस खुलकर आ जायेगा.

2. Google pay के माध्यम से:-

जैसा की आपको पता है सभी प्राइवेट एप्स द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान की है इसी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी google द्वारा Google pay एप को जारी किया गया है आप इस एप के माध्यम से भी आसानी से अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  • सर्वप्रथम आपको अपने फ़ोन में Google pay एप को डाउनलोड करना होगा.
  • इसके बाद अपने अकाउंट को एप के साथ जोड़ना होगा.
  • इसके बाद आपको इस एप में view account balance के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप अपने द्वारा दर्ज की गयी पिन डालकर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.

टोल फ्री नंबर द्वारा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

नीचे दिए गये टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप अपने बैंक बैलेंस की जानकारी आसानी प्राप्त कर सकते हैं.

SBI Bank09223488888
Central Bank09222250000
PNB Bank1800180222
HDFC Bank18002763333
ICICI Bank02230256767
AXIS Bank18004195959
Canara Bank09015483483
Bank Of India09015135135
Bank of Baroda0922301131
Union Bank of India922308586
Gramin Bank of Aryavart05222398874
United Bank of India09015431345
IDBI Bank18008431122
Corporation Bank9268892688
Allahabad Bank9224150150
Indian Bank9289592895
Yes Bank9223920000
Oriental Bank of Commerce180018001235, 18001021235
Punjab and Sindh Bank7039035156

USSD कोड के माध्यम से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

आपका खाता जिस भी बैंक में है आप उस बैंक में अपने अकाउंट का बैलेंस बैंक द्वारा जारी USSD कोड के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं.

State Bank of India (SBI)*99*41#
Panjab National Bank (PNB)*99*42#
HDFC Bank*99*43#
ICICI Bank*99*44#
Axis Bank*99*45#
Canara Bank*99*46#
Bank Of India*99*47#
Bank of Baroda*99*48#
IDBI Bank*99*49#
Union Bank of India*99*50#
Central Bank of India*99*51#
Indian Overseas Bank*99*52#
Oriental Bank of Commerce*99*53#
Allahabad Bank*99*54#
Syndicate Bank*99*55#
UCO Bank*99*56#
Corporation Bank*99*57#
INDIAN BANK*99*58#
Andhra Bank*99*59#
State Bank of Hyderabad*99*60#
Bank of Maharashtra*99*61#
State Bank of Patiala*99*62#
United Bank of India*99*63#
Vijaya Bank*99*64#
Dena Bank*99*65#
YES Bank*99*66#
State Bank of Travancore*99*67#
Kotak Mahindra Bank*99*68#
IndusInd Bank*99*69#
STATE BANK OF BIKANER AND JAIPUR*99*70#
Punjab & Sind Bank*99*71#
Federal Bank*99*72#
State Bank of Mysore*99*73#
South Indian Bank*99*74#
Karur Vysya Bank*99*75#
Karnataka Bank*99*76#
Tamilnad Mercantile Bank*99*77#
DCB Bank*99*78#
Ratnakar Bank*99*79#
Nainital Bank*99*80#
The Janata Cooperative Bank*99*81#
The Mehsana Urban Co-operative Bank*99*82#
NKGSB Bank*99*83#
Saraswat Bank*99*84#
APNA SAHAKARI BANK*99*85#
Bharatiya Mahila Bank*99*86#
Abhyudaya Co-operative Bank*99*87#
Punjab and Maharashtra Co-operative Bank *99*88#
The Hasti Co-Operative Bank*99*89#
The Gujarat State Co-operative Bank*99*90#
The Kalupur Commercial Co-operative Bank*99*91#

SMS के जरिये बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में SMS बॉक्स ओपन करेना होगा.
  • इसके बाद आपको टाइप करना है BAL स्पेस अकाउंट नंबर के अंतिम चार अंक.
  • उदाहरण के लिए यदि आपका अकाउंट नंबर 16758080000922 है तो आपको टाइप करना है BAL 0922.
  • इसके बाद इस मेसेज को इस नंबर 8422009988 पर सेंड कर दें.
  • आपका खाता नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको अपने बैंक बैलेंस की जानकरी SMS के माध्यम से प्रदान कर दी जायेगी.

नेट बैंकिंग द्वरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

  • ऑनलाइन नेट बैंकिंग की सहायता से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आपके सामने वेबिते का होमपेज खुल जाएगा.
  • अब आपको अपना यूज़र नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा.
  • डैशबोर्ड में आपको my account के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप check balance के आप्शन पर क्लिक करके अपने अकाउंट के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

FAQ – Account Number se bank balance kaise check kare

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए जिसके बाद आप कई प्रकार से जैसे की मोबाइल एप, USSD कोड, SMS और आधार कार्ड से अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

 खाते में कितने पैसे हैं कैसे चेक करें?

आपके अकाउंट बैलेंस कितना है इसकी जानकारी आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा जैसे कि नेट बैंकिंग, मोबाइल एप, SMS और आधार कार्ड के जरिये भी चेक कर सकते हैं.

SBI बैंक बैलेंस चेक करने हेतु टोल फ्री नंबर क्या है?

SBI बैंक बैलेंस चेक करने हेतु टोल फ्री नंबर- 09223488888

खाता नंबर से SMS के द्वारा बैंक बैलेंस पता कैसे करें ?

खाता नंबर से SMS के माध्यम से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में हमने विस्तार से ऊपर आर्टिकल में बताया है.

बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है क्या करें ?

यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है तो आप अपने मोबाइल की सहायता से बैंक बैलेंस चेक नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर लिखित रूप से एप्लीकेशन देनी होगी और जरुरी दस्तावेजों की छायाप्रति भी संलग्न करके बैंक में जमा करनी होगी जिसके बाद आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही बैंक से जुड़े सभी कार्य कर सकेंग.

आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में हमने आपको विस्तार से ऊपर आर्टिकल में बताया है आप उन स्टेप्स को फॉलो करके आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.

बिना मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

मोबाइल नंबर के बिना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको नेट बैंकिंग का यूज़ करना होगा इसके इस्तेमाल से आप आसानी से बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर किये हुए भी अपने बैंक बैलेंस की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

क्या मैं कॉल करके अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकता हूं?

जी हाँ आप बैंक द्वरा जारी किये गये टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने बैंक बैलेंस का पता कर सकते हैं हमने आपको ऊपर आर्टिकल में सभी बैंकों के टोल फ्री नंबर प्रदान किये हैं.

किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करें?

किसी भी बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक आप कई प्रकार से कर सकते हैं जैसे कि मोबाइल एप के माध्यम से, टोल फ्री नंबर, SMS, USSD कोड, नेट बैंकिंग तथा आधार कार्ड के माध्यम से आदि.

खाता नंबर से बैलेंस चेक कैसे करें 2023?

आप अपने खता नंबर द्वारा SMS के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.

Leave a Comment