Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र | Application for Transfer Certificate

स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र: किसी भी विधार्थी को अपने स्कूल या कॉलेज से दूसरे किसी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए Transfer Certificate की आवश्यकता होती है ट्रान्सफर सर्टिफिकेट एक बहुत आवश्यक दस्तावेज होता है जो आपको स्थानांतरण के लिए आपके स्कूल या कॉलेज से प्रदान किया जाता है यह आपके पुराने स्कूल या कॉलेज में उपस्थित होने को प्रमाणित करता है.

इस Application for Transfer Certificate को विधार्थी अपनी इच्छानुसार हिंदी अथवा अंग्रेजी में लिखकर अपने विद्यालय या कॉलेज के प्रिंसिपल को जमा करा सकता है विधार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र लिखने की आवश्यकता विधार्थियों को या तो तब होती है जब वो 12 वीं के बाद कॉलेज में जाते हैं या फिर 10 वीं कक्षा के बाद किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन के लिए पड़ती है.

Application for Transfer Certificate

Application for Transfer Certificate को लिखने से पहले विधार्थीयों को कुछ आवश्यक नियमों को जान लेना चाहिए की इसे किस प्रकार से लिखा जाता है और Transfer Certificate Format (स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रारूप) जैसे विधार्थी का नाम, विषय, आवेदन की प्रक्रिया आदि को भी जरुर समझ लेना चाहिए.

हमारे द्वारा यहाँ Transfer Certificate एप्लीकेशन फॉर्म का एक पीडीएफ प्रदान किया गया है जिसकी सहायता से आप स्थानांतरण प्रमाण पत्र का प्रारूप चेक कर सकते हैं इससे विधार्थी को एप्लीकेशन लिखने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और आप आसानी से Application for Transfer Certificate लिख सकेंगे.

Application for Transfer Certificate Highlights

विषयस्थानांतरण पत्र हेतु आवेदन पत्र
लाभार्थी10 वीं तथा 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी
उद्देश्यस्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र
ट्रान्सफर सर्टिफिकेट फॉर्मस्थानांतरण प्रमाण पत्र

स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखें

इस (TC) स्थानांतरण प्रमाण पत्र कैसे लिखें इसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
आनंद विद्या मंदिर,
आगरा,

विषय :- ट्रान्सफर सर्टिफिकेट एप्लीकेशन।

महोदय जी,

सविनय विनम्र निवेदन है कि मैं रोहित शर्मा यह बताना चाहूंगा कि मैंने मार्च 2020 में आपके स्कूल आनंद विद्या मंदिर से 10 वीं कक्षा प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण की है। मेरे पिताजी का इसी साल (मार्च में) दूसरे शहर में स्थानांतरण हो गया है जिसके कारण मैं और मेरा परिवार दूसरे शहर में रहने जा रहे हैं। स्कूल फ़ीस का भुगतान करने के लिए अब कोई बकाया नहीं है और इसके अलावा मेंने पुस्तकालय विभाग के साथ भी अपना बकाया चुका दिया है।

अतः मेरा आपसे निवेदन है कि कृपया आप मुझे मेरा विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र आवेदन पत्र जारी करने की कृपा करें। मैं वास्तव में आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य – रोहित शर्मा

पिता का नाम- संजीव शर्मा

कक्षा – 10 (A)

टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे। T.C Ke Liye Application

To
The Principal,
Antariksh School,
Delhi.
Sub: Application for Transfer Certificate (TC).
Date:
Respected Sir/Madam,

I am (Rajeev Jain) writing this letter to request my transfer certificate. I have recently passed out my 12th class.

Now I want to go for higher studies, for that I need my transfer certificate.


So please issue my Transfer Certificate, I shall be thankful to you.

Thanking you

Yours sincerely,
Rajeev Jain.
12th Class, Section: A
Roll No: 30

स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु एप्लीकेशन लिखते समय जरुरी बातें

  • यदि आप T.C Ke Liye Application (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) लिखने जा रहें हैं तो आपको ऊपर दिए गये प्रारूप को ध्यान से पढ़ लेना है.
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए गलती होने पर स्थानांतरण प्रमाण पत्र आपको नहीं मिल पायेगा.
  • हमारे द्वारा Transfer Certificate Format में जो स्कूल के नाम और जगह दिए गये हैं वे काल्पनिक हैं आप उन्हें अपने हिसाब से बदल सकते हैं.
  • एप्लीकेशन लिखते समय आपको पूर्णविराम और अर्धविराम पर ध्यान देना आवश्यक है.
  • यदि आप अपने स्कूल या कॉलेज में T.C Ke Liye Application लिख रहे हैं तो आपको इस बाद का ख्याल रखना होगा की यदि आपके प्रधानाचार्य पुरुष हैं तो आपको उनके उनके लिए “महोदय” और यदि प्रधानाचार्य महिला हैं तो उनके लिए आपको “महोदया” का प्रयोग करना होगा.
  • चाहे आप किसी भी विषय पर आवेदन पत्र लिख रहें हो आपको उसमे विनम्रता और आग्रह का भाव पैश करना चाहिए.

FAQ – Application for Transfer Certificate

स्थानान्तरण प्रमाण पत्र क्या है?

स्थानांतरण प्रमाण पत्र वो सर्टिफिकेट है जो इस बाद को प्रमाणित करता है की विधार्थी द्वारा उसका पूर्व शिक्षा संसथान या स्कूल छोड़ दिया गया है.

टीसी का पूरा नाम क्या है ?

स्थानांतरण प्रमाण पत्र को ही अंग्रेजी में Transfer Certificate/T.C कहा जाता है.

स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें इसके बारे में हमने आपको इस लेख में विस्तार से बताया है आप हमारे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इसे लिख सकते हैं.

TC निकालना क्यों जरुरी है ?

यदि आपको किसी दूसरे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करना है तो आपके पास TC (Transfer Certificate) का होना आवश्यक है.

क्या ट्रांसफर सर्टिफिकेट हेतु शुल्क लगता हैं

जी नहीं स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है लेकिन यदि आपकी विद्यालय में कोई राशि बकाया है तो पहले आपको उसे जमा करना पड़ेगा उसके बाद ही आपको ट्रान्सफर सर्टिफिकेट प्राप्त हो सकता है.

क्या माइग्रेशन सर्टिफिकेट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट एक ही हैं?

माइग्रेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता आपको शिक्षण बोर्ड को बदलने के लिए पड़ती है और ट्रान्सफर सर्टिफिकेट की आवश्यकता आपको दूसरे विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए पड़ती है.

Leave a Comment