Bank Account Close Application 2023: वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति का किसी न किसी बैंक में खाता आवश्य होता है क्योंकि बैंक खाते की आवश्यकता सरकारी और गैर सरकारी दोनों कार्यों के लिए पड़ती है. किसी व्यक्ति को अपना बैंक अकाउंट किसी कारणवश बंद करवाने की आवश्यकता है तो वह ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यमो का प्रयोग कर सकते हैं.
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ये सूचना प्रदान करेंगे की बैंक खाता बंद करने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे? इसके आलावा बैंक अकाउंट बंद करवाने से पहले किन आवश्यक बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि.
जिन व्यक्तियों को ऑनलाइन माध्यम से बैंक अकाउंट बंद करवाने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है वो अपने बैंक अकाउंट को ऑफलाइन माध्यम से Bank Account Close Application देकर भी बंद करवा सकते हैं.
Bank Account Close Application 2023
बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए जो भी नागरिक ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम का प्रयोग कर रहे हैं उनको कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना जरुरी है जैसे बैंक अकाउंट को बंद करवाने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स जमा करने पड़ते हैं आपके बैंक खाते का बैलेंस शून्य है या नहीं और बैंक अकाउंट से कोई ऋण लिया गया है या नहीं और यदि लिया गया है तो उसका पूर्ण भुगतान हुआ या नहीं आदि.
व्यक्ति एक सादा पेपर पर बैंक अकाउंट को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखकर दे सकते हैं और बहुत से बैंकों द्वारा बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्रदान किये जाते हैं जिन्हें भरकर और आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति को संलग्न करके जमा करना पड़ता है.
बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए आवश्यक जानकारी
- बैंक अकाउंट बंद करवाने से पहले आपको अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर लेना चाहिए की आपका बैंक बैलेंस शून्य है या नहीं.
- किसी प्रकार का EMI आपके बैंक से न कटता हो नहीं तो खाता बंद होने के बाद आप उस EMI को नहीं भर सकेंगे.
- आपको अपने क्रेडिट कार्ड के भुगतान को पूर्ण करना होगा.
- Bank Account Close करने के लिए आपके पास आपके बैंक का चेक, पासबुक और एटीएम कार्ड होना आवश्यक है.
- आपने डेबिट कार्ड पर किसी भी प्रकार का लोन नहीं लिया गया हो.
बैंक खाता बंद करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आपको Bank Account Close Application लिख रहे हैं तो आपको अपने बैंक में निम्न डाक्यूमेंट्स को जमा करना होगा.
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- अन्य पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि.
- बैंक चेक
- ATM कार्ड
- क्रेडिट कार्ड (यदि लिया है तो)
- Bank Account Close Application Form
बैंक खाता (Saving Account) बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम – ICICI बैंक
बैंक की शाखा का नाम – रंजीत नगर शाखा
बैंक की शाखा का पता – शिवाजी चौक, रंजीत नगर
विषय :- बैंक खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय जी,
मेरा नाम किशन शर्मा और में विगत वर्षों से ICICI बैंकिंग सुविधा का लाभ ले रहा हूँ। इस बैंक का मेरा खाता नंबर 54333265XXXXX है। मेरी नौकरी विदेश में लग गयी है (अपना कारण स्पष्ट करें) जिसकी वजह से मुझे विदेश जाना होगा। अतएव मुझे अपना ICICI बैंक खाते को बंद करवाना होगा। भविष्य में हो सकता है कि मैं पुनः ICICI बैंकिंग सेवा का लाभ उठाने के लिए बैंक को रि-ओपन करवाऊ।
अतः श्रीमान जी आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरा बचत खाता(Saving Account) बन्द करने की कृपा करें।
नाम
दिनांक : 10/06/2023
आपका मोबाइल नंबर : 98XXXXXXXX
आपका बैंक एकाउंट नम्बर : 54333265XXXXX
बैंक का आईएफइससी कोड :
हस्ताक्षर :
बैंक खाता (Current Account) बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम – बैंक ऑफ़ बड़ोदा
बैंक की शाखा का नाम – जवाहर नगर शाखा
बैंक की शाखा का पता – हनुमान चौक, जवाहर नगर, सीकर
विषय :- करंट बैंक खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय जी,
मेरा नाम रमेश गुप्ता है में पिछले 5 वर्षों से बैंक ऑफ़ बड़ोदा का ग्राहक रहा हूँ और मेरा बैंक खाता नंबर 887865349XXXXX है। मेरी नौकरी चली जाने पर (अपना मुख्य कारण लिखें) मैं इस बैंक खाते को आगे पुनः प्रयोग में नहीं ला सकता हूँ। अतः मै इस सैलरी अकाउंट को बंद करवाना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान जी आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरा सैलरी या करंट अकाउंट को बन्द करने की कृपा करें।
प्रार्थी का नाम:-
दिनांक :- 7/6/2023
आपका मोबाइल नंबर : 80XXXXXXXXXX
आपके बैंक एकाउंट नम्बर : 887865349XXXXX
बैंक का आईएफइससी कोड :
हस्ताक्षर :-
FAQ – Bank Account Close Application
आपको अपना बैंक खता बंद करवाने के लिए बैंक में एप्लीकेशन लिखकर और आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना होगा.
आप अपना बैंक खाता बंद करवाने के बाद अपना बैंक अकाउंट आसानी से खुलवा सकते हैं.
हाँ आपको अपना खाता बंद करवाने के बाद अपने बैंक खाते के एटीएम को बैंक में जमा करवाना आवश्यक है.
कोई भी बैंक संभवत: अपने बैंक अकाउंट को बंद करवाने के लिए शुल्क नहीं चार्ज करता है लेकिन यदि आप तय सीमा से पहले अपने बैंक अकाउंट को बंद करवा लेते हैं तब आपको 100-500 रूपए बैंक को देने पद सकते हैं.
आप अपना खाता बंद कारवाना चाहते हैं तो आप अपने खाते की शेष राशि को नकद तथा अपने दुसरे बैंक अकाउंट में भी ट्रान्सफर करवा सकते हैं.
आप अपने बैंक अकाउंट को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखकर चालू और बचत दोनों खतों को बड़ी ही सरलता से बंद करवा सकते हैं.
यदि आपने अपने बैंक अकाउंट को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखकर जमा करा दी है तो बैंक अकाउंट बंद होने में 1-2 दिन का समय लग सकता है और यदि आपकी बैंकिंग सेवाओं में किसी भी प्रकार की समस्या है तो आपको लगभग 7 दिनों का समय भी लग सकता है.
आपको इसके लिए एक एप्लीकेशन लिखनी होगी जिस बैंक खाते में आप पैसा ट्रान्सफर करवाना चाहते हैं उसकी जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर IFSC कोड आदि उस एप्लीकेशन में लिखनी होंगी.
बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए आपको आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, वोटर आईडी, बैंक चेक, ATM कार्ड, क्रेडिट कार्ड (यदि लिया है तो), Bank Account Close Application Form आदि. दस्तावेजों की आवशयकता होती है.