Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

aahar.jharkhand.gov.in Jharkhand Ration Card New List 2023-24 Check झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें

aahar.jharkhand.gov.in Jharkhand Ration Card New List 2023-24 Check: राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण और दस्तावेज है जिसकी सहायता से सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को सरकारी दुकानों से रियायती दरों पर राशन मुहैया कराया जाता है. नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिको के लिए Jharkhand Ration Card New List 2023-24 को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल पोर्टल @aahar.jharkhand.gov.in पर राशन कार्ड की नयी लिस्ट को जारी कर दिया गया है.

झारखण्ड के जिन भी नागरिकों द्वारा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया गया है वो ऑफिसियल पोर्टल के मध्यम से अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से अपने घर बैठे ही aahar.jharkhand.gov.in ration card new list 2023-24 check कर सकते हैं. इसके साथ ही आप मोबाइल से राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन जोड़ सकते हैं.

झारखण्ड राशन कार्ड की न्यू लिस्ट में राशन कार्ड धारकों को अपना नाम चेक करने के लिए दो आप्शन प्रदान किये गये हैं.

  • aahar.jharkhand.gov.in Village Vise Ration Card New List 2023-24 Check.
  • Jharkhand Ration Card New List Check Dealer Vise.

aahar.jharkhand.gov.in Jharkhand Ration Card New List 2023-24 Check

झारखण्ड खाद्य, सार्वजानिक वितरण एवं उपभोगता मामले विभाग की ऑफिसियल पोर्टल aahar.jharkhand.gov.in पर जाकर aahar.jharkhand.gov.in ration card new list check कर सकते हैं. झारखण्ड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल पोर्टल पर राज्य के सभी जिलों के राशन कार्ड धारकों का नाम जारी किया गया है.

राज्य का प्रत्येक नागरिक अपनी इच्छानुसार ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर विलेज/वार्ड या डीलर का नाम सेलेक्ट करके aahar jharkhand gov in ration card new list में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानकारी प्रदान करेंगे की झारखण्ड राशन कार्ड की नई सूची में अपना नाम कैसे चेक करें (aahar.jharkhand.gov.in ration card new list check) करें. इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनायें.

aahar.jharkhand.gov.in Jharkhand Ration Card New List 2023-24

विषय Jharkhand Ration Card New List 2023-24 Check
सरकार झारखण्ड सरकार 
विभागसार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले झारखंड विभाग
लाभार्थी झारखण्ड राज्य के मूल निवासी 
उद्देश्य  राशन कार्ड नाम लिस्ट में नाम देखें
प्रक्रिया Jharkhand New Ration Card List 2023-24
आधिकारिक वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.in

झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट 2023-24 ऑनलाइन कैसे चेक करें

aahar.jharkhand.gov.in Ration Card new list check कैसे करें: झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में नागरिकों का नाम जुड़ा है या नहीं चेक करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • सर्वप्रथम आपको झारखण्ड खाद्य, सार्वजानिक वितरण एवं उपभोगता मामले विभाग की ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा.
  • अब आपके सामने पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.
  • पोर्टल के होमपेज पर आपको “लाभूक के कार्ड की जानकारी” वाले सेक्शन के तहत राशन कार्ड विवरण के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Jharkhand Ration Card List
  • अब अगले पेज पर ration card beneficiary search खुल जाएगा यहाँ आपको अपने जिले व ब्लॉक का नाम दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने विलेज/वार्ड या डीलर का नाम में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा.
  • अब आपको अपने राशन कार्ड के प्रकार (APL,BPL,AAY) और राशन कार्ड की संख्या को दर्ज करना होगा.
  • सभी डिटेल्स को दर्ज करके आपको कैप्चा कोड को भरना होगा और सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने aahar.jharkhand.gov.in Ration Card list खुलकर आ जायेगी.
  • यहाँ पर आप अपना नाम डीलर का नाम राशन कार्ड संख्या आदि देख सकते हैं.

इस प्रक्रिया के माध्यम से झारखण्ड का कोई भी नागरिक aahar.jharkhand.gov.in Jharkhand Ration Card New List 2023-24 में अपना नाम चेक कर सकता है.

झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट 2023-24 जिलेवार सूची PDF

 गुमला – Gumlaखुटी – Khunti गोड्डा – Godda बोकारो – Bokaro 
धनबाद – Dhanbad  सिमडेगा – Simdegaपाकुड़ – Pakur दुमका – Dumka 
रामगढ़ – Ramgarhपलामू – Palamu देवघर- Deoghar हजारीबाग – Hazaribagh
 गिरीडीह – Giridihराँची – Ranchiजामताड़ा – Jamtada सराइकेला खरसावाँ – Saraikela Kharsawan
 कोडरमा – Koderma लातेहार – Lateharपूर्वी सिंहभूम – East  Singhbhum पश्चिमी सिंहभूम – West Singhbhum

FAQ – Jharkhand Ration Card New List 2023-24

राशन कार्ड लिस्ट झारखंड ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम खाद्य, सार्वजानिक वितरण एवं उपभोगता मामले विभग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसकी पूर्ण प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में प्रदान की गयी है.

अपने नाम से झारखंड राशन कार्ड कैसे खोजें ऑनलाइन ?

आपको सर्वप्रथम इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको मेनू आप्शन के तहत खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप जिला और नाम लिखकर राशन कार्ड सर्च कर सकते हैं.

झारखंड की नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं है क्या करें ?

यदि आपका नाम झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है या आपका राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है तो आपको आपको इसके निर्धारित फॉर्म को भरकर आवेदन करना होगा आप को खाद्य विभाग झारखण्ड के कार्यालय में जाना होगा.

झारखण्ड राशन कार्ड से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

यदि आपको झारखण्ड राशन कार्ड से सम्बंधित कोई समस्या है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर 18003456598 पर कॉल कर सकते हैं.

झारखंड राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

झारखण्ड खाद्य, सार्वजानिक वितरण एवं उपभोगता मामले विभाग aahar.jharkhand.gov.in पर जाकर आप झारखंड राशन कार्ड सम्बंधित जाकारी देख सकते हैं.

क्या झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है 

जी हां आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

Leave a Comment