मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना: बिहार राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास लड़कियों को 50,000 रुपए देने का दाबा किया है जिससे कि लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके इस आवेदन का लाभ केबल बिहार की लड़कियां ही उठा सकती हैं.
इस योजना के तेहत वर्ष 25-4-2018 से 31-3-2021 तक स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 25000 और वर्ष 1-04-2021 से 30-10-2022 तक स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50,000 की स्कालरशिप प्रदान की जायेगी यह योजना बिहार सरकार द्वारा लड़कियों के आर्थिक विकाश के लिए चलाई गयी है इस योजना के अनुसार विभिन्न किस्तों मैं लड़कियों को 89,000 रुपए की सहायता की जाती है.
Bihar Graduation Scholarship 2023
इस योजना की सुरुआत बिहार मैं महिलाओं की साक्षरता को बढ़ने के लिए तथा कन्या बालविवाह पर रोकथाम पाने हेतु की और इसी के साथ कन्याओं को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए की गई थी इस योजना के तहत 12th पास तथा ग्रेजुएशन पास छात्राओं को उनकी पढाई पूरी करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है.
मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा बिहार मैं स्नातक पास लड़कियों को स्कालरशिप दी जाती है इस योजना मैं स्नातक पास छात्राओं को 50,000 तक की स्कालरशिप दी जाती है तथा 12 पास छात्राओं को 25000 रुपए तक स्कालरशिप मिल सकती है.
योजना का उद्देश्य:
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य बिहार की लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान करना तथा उनका शैक्षणिक विकास करना है लड़कियों की शिक्षा दर मैं बढ़ावा लाना और लड़कियों को पूर्ण आत्मनिर्भर बनाना ताकि वह किसी भी प्रकार से किसी और निर्भर ना हों समाज मैं उनको बराबर का स्थान प्राप्त करना उनके जीवन स्तर को उचित बनाना.
समाज लड़कियों और लड़कों के बीच असमानता को पूर्ण रूप से समाप्त करना और लड़कियों के जन्म से लेकर उनके किशोरावस्था तक उनकी सम्पूर्ण आवस्यक्ताओं का ख्याल रखना उनकी छोटी से छोटी जरुरत का ख्याल रखना इस प्रकार के बदलाव से हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें
- सर्वप्रथम इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट http://medhasoft.bih.nic.in/ पर जायें.
- इसके बाद student registration पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करे.
- अब आपको login id और पासवर्ड मिल जायेगा.
- आब वापस से वेबसाइट को खोले.
- अब apply online पर क्लिक करें.