Ford Mustang का न्यू मॉडल जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है जिसकी लाजबाब परफॉरमेंस और एडवांस फीचर्स के आगे अन्य गाड़ियों को हार का सामना करना पड़ेगा.
Mustang Car आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर गाड़ी है जिसको खरीदने का सपना हर व्यक्ति देखता है. Ford इस रेसिंग कार को Mach E मॉडल में लॉन्च करने वाला है जिसके अंदर 72kWh बैटरी और 486 की हॉर्स पावर व 879Nm का जबरदस्त टॉर्क देखने को मिलता है.
Ford Mustang Mach E SUV 2024 Launch Date in India
कंपनी के द्वारा Ford Mustang Mach E SUV Car को भारतीय मार्केट के अंदर मई 2024 को लॉन्च किया जायेगा जो आने के बाद आपको ईएमआई ऑफर पर भी उपलब्ध होगी.
हाल ही में इसका टीजर सामने आया है जो दिन-प्रतिदिन सोशल मिडिया और युवाओं के बीच काफी चर्चा में होता जा रहा है.
Mustang Mach E रेसिंग कार का शानदार डिजाईन आपको लक्ज़री और बेहद गुड लुकिंग फील देगा जो BMW से लेकर Mercedes जैसी गाड़ियों की सीधी टक्कर देगी.
Ford Mustang Mach E SUV Car Design
Ford Mustang Mach E Car का यूनिक डिजाईन देखने में काफी आकर्षित लगता है. इसका लुक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी के रूप में रखा गया है.
फोर्ड मस्टैंग मच-ई की लंबाई 4712 मिमी, ऊंचाई 1597 मिमी और बाहरी दर्पण के बिना चौड़ाई 1881 मिमी तक सीमित है जिसमें सामान रखने के लिए काफी बड़ा बूट स्पेस उपलब्ध किया गया है जिसकी उपयोगिता स्तर 502 लीटर तक है.
New Ford Mustang Mach E Color Options
New Ford Mustang Mach E लॉन्च होने के बाद मार्केट में स्टार व्हाइट मेटैलिक ट्राईकोट, रेपिड रेड मेटैलिक टिंटेड क्लीयरकोट, शैडो ब्लैक, स्पेस ग्रे मेटैलिक, आइकॉनिक सिल्वर मेटैलिक और डार्क मैटर ग्रे मेटैलिक जैसे 6 अलग-अलग कलर वेरिएंट में देखने को मिलेगी.
लोगों के अनुसार इसके रेड मेटैलिक टिंटेड क्लीयरकोट और शैडो ब्लैक मॉडल को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
2024 Ford Mustang Mach E Car Full Specifications
Upcoming Ford Mustang Mach E Car आने वाली न्यू जनरेशन के लिए एक बेहतरीन मॉडल है जिसमें डिजिटल फीचर्स और शानदार सेफ्टी सिस्टम दिए गये है.
Mustang Mach E SUV मॉडल के अंदर 72kWh की पावरफुल बैटरी पॉवर दी गई है जो सिंगल चार्ज पर 310 मील से 370 किमी के बीच की रेंज देने में सक्षम है.
ये दमदार कार एक डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन एक्सटेंडेड रेंज बैटरी के साथ लगभग 45 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है जो 486 की हॉर्स पावर व 879Nm मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
गाड़ी के अंदर साइंटिफिक एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोलर के साथ लॉन्च-एंड-गो, कनेक्टेड बिल्ट-इन नेविगेशन, स्पीड सीन पहचानना, लेन सेन्ट्रिंग सिस्टम और इवेसिव दास जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Ford Mustang Mach E Safety Features
Ford Mustang Mach E Car में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम और अच्छी सुविधाएँ उपलब्ध की है जो निम्न प्रकार से देखी जा सकती है.
- BLIS (ब्लाइंड स्पॉट सूचना प्रणाली) के साथ क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट
- लेन-कीपिंग सिस्टम के साथ ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट
- रोड एज डिविजन के साथ लेन-कीपिंग सिस्टम
- पिछली दिशा कैमरा
- ऑटो हाई बीम्स
- रिवर्स ब्रेक असिस्ट
- प्रारंभिक टक्कर संवेदक
- टक्कर के बाद ब्रेकिंग
Mustang Mach E Car Images
Ford Mustang Mach E SUV Car Price in India
Ford Motor Company के द्वारा Mustang Mach E SUV Car को इंडियन टेक मार्केट के अंदर जल्द ही लॉन्च किया जायेगा जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 70 लाख रुपये देखने को मिलेगी.