Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Kabira Mobility KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर देगी 201 km तक की रेंज, मात्र इतनी होगी कीमत

Kabira Mobility MotoCorp Limited इंडिया की काफी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है जिनकी बाइक बेहतरीन परफॉरमेंस और यूनिक डिजाईन के लिए दुनिया भर में बेहद मशहूर है.

हाल ही में कंपनी ने Kabira Mobility KM4000 Bike को मार्केट में लॉन्च किया है जिसके अंदर आपको 5 किलोवाट BLDC मोटर और 4.1 Kwh की बैटरी कैपेसिटी व डिजिटल फीचर्स देखने को मिलते है.

Mobility KM4000

Kabira Mobility KM4000 EMI Offer Details

अगर आप Kabira Mobility KM4000 Bike को ईएमआई ऑफर के तहत खरीदने की सोच रहे है तो कंपनी दे रही है आपको धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर जिसके अंदर मात्र 15000 रुपये का डाउनपेमेंट करके आप इस दमदार बाइक के मालिक बन सकते हो.

EMI Plan के अंतर्गत बैंक से गाड़ी पर 9.7% की दर से ब्याज लगाई जाएगी और डाउनपेमेंट के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 42 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है.

प्रतिमाह आपको 4,427 रुपये Kabira Mobility KM4000 बाइक की किश्त के रूप में भरने होंगे. इस ईएमआई ऑफर पर ये दमदार बाइक 1,85,934 रुपये की पड़ेगी.

Payment DetailsAmount (INR)
ModelKabira Mobility KM4000
Down PaymentRs.15,000
Interest Rate9.7%
Loan Tenure42 months
Monthly EMIRs. 4,427
Total Loan AmountRs.1,57,134
Payable AmountRs.1,85,934

Kabira Mobility KM4000 Design and Look

Kabira Mobility KM4000 Bike का मस्कुलर डिजाईन बिलकुल KM3000 मॉडल पर आधारित है जो लोगों को काफी पसंद आता है.

Mobility KM4000 बाइक की लंबाई 2080 मिमी, चौड़ाई 702 मिमी और ऊंचाई 1141 मिमी तक सीमित है साथ ही इसका व्हीलबेस 1412 मिमी और वजन लगभग 150 किलोग्राम से लेकर 152 किलोग्राम दिया गया है.

मोटरसाइकिल के फ्रंट में एक लाजबाब LED हेडलाइट दी गई है और बाकी लाइट्स में भी LED टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है.

यह भी पढ़े:-

New Kabira Mobility KM4000 Color Variants

भारतीय मार्केट के अंदर New Kabira Mobility KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको चमकदार रेड और डार्क ग्रीन जैसे दो शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे.

Kabira Mobility

Kabira Mobility Bike के फ्रंट व रियर की दोनों साइड डिस्क ब्रेक का लगाये गये है जिसमें फ्रंट का व्यास 320 मिमी और रियर ब्रेक का व्यास 230 मिमी दिया गया है.

Top Model Kabira Mobility KM4000 Bike Features and Safety System

Top Model Kabira Mobility KM4000 Bike में क्रूज कंट्रोल सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ओटीए, पुनर्योजी ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉल/एसएमएस अलर्ट और डिजिटल ओडोमीटर जैसे फीचर्स मौजूद है.

कंपनी ने बाइक में इको, शहर, खेल, पार्किंग और रिवर्स जैसे राइडिंग मोड डाले है साथ ही आईओटी डिवाइस, मल्टीपल उच्च परिशुद्धता तापमान सेंसर , डिजिटल टाइम, स्प्लिट सीट और यात्री फुटरेस्ट की सुविधाएँ भी उपलब्ध है.

मोटरसाइकिल के अंदर सेफ्टी की दृष्टि 5 इंच की डिस्प्ले, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, पास स्विच, फास्ट चार्जिंग पॉइंट, इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लिकेशन, 16 डिग्री ग्रेडेबिलिटी और ईबीएस जैसी टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी.

Kabira Mobility KM4000 Electric Bike Performance

Kabira Mobility Company ने इस दमदार बाइक के अंदर 5 किलोवाट BLDC मोटर तकनीक डाली है जो सिंगल चार्ज पर 201 km की रेंज देती है और इको मोड पर 188 किमी, सामान्य मोड पर 150 किमी और स्पोर्ट मोड पर 120 किमी की रेंज देने में भी सक्षम है.

KM4000 Electric Bike को फुल चार्ज होने में लगभग 6.5 घंटे का समय लगता है जिसकी टॉप स्पीड 120 किमी/प्रतिघंटा देखने को मिलती है.

Kabira Mobility KM4000

ये दमदार बाइक 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 9.5s के अंदर ही पकड़ लेती है जिसको संचालित करने के लिए पुश स्टार्ट बटन दिया गया है.

Kabira Mobility KM4000 Full Specifications

CategoryDetails
Motor Power5 kW
Range (Eco Mode)188 km/charge
Range (Normal Mode)150 km/charge
Range (Sport Mode)120 km/charge
StartingPush Button Start
Motor IP RatingIP67
Instrument ConsoleDigital
Bluetooth ConnectivityYes
Call/SMS AlertsYes
Regenerative BrakingYes
Roadside AssistanceYes
USB Charging PortYes
OTAYes
Cruise ControlYes
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Braking TypeCombi Brake System
Charging PointYes
Fast ChargingYes
Internet ConnectivityYes
Mobile ApplicationYes
Gradeability16 Degree
Pass SwitchYes
Riding ModesYes
EBSYes
Display5 Inch TFT
Acceleration (0-100 Kmph)9.5s
Body TypeSports Naked Bikes, Electric Bikes, Sports Bikes
Ground Clearance170 mm
Top Speed120 km/Hr
Motor TypeBLDC
Peak Power12 kW
Torque (Motor)192 Nm
Drive TypeHub Motor
Battery TypeLi-ion
Battery Capacity5.15 Kwh
Battery Warranty3 Years or 30,000 Km
Reverse AssistYes
Motor Warranty1 Years, 10,000 km
TransmissionAutomatic
Claimed Range201 km/charge
Charging At HomeYes
Charging At Charging StationYes
Charging Time (0-100%)3 Hours 20 Minutes
Suspension FrontTelescopic Forks
Suspension RearMonoshock
Brakes FrontDisc
Brakes RearDisc
Tyre SizeFront: 110/70-17, Rear: 190/55-17
Wheels TypeAlloy
FrameDiamond Steel Tube
Tubeless TyreYes
Battery Warranty3 Years or 30,000 Km
Vehicle Warranty1 Years, 10,000 km
Charger Warranty1 Year
Roadside AssistanceYes
Mobile ApplicationYes
App FeaturesCalls & Messaging, Low battery alert

Kabira Mobility KM4000 Bike Price in India

Kabira Mobility Motors Company की KM4000 Electric Bike में भारतीय मार्केट में एक्स-शोरूम प्राइस लगभग 1.66 लाख से लेकर 1.76 लाख रुपये देखने को मिलती है जो अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर तय की गई है.

Kabira Mobility KM4000 Electric Bike Rivals

ये दमदार बाइक मार्केट में उपलब्ध Yamaha FZ-S FI V3 Dark Knight BikeSuzuki GIXXER SF 250 और Honda SP 160 जैसी नई गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है.

Leave a Comment