Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Honda SP 160 में मिलता है दमदार माइलेज, बस इतनी कम कीमत पर घर ले जाए

Honda SP 160 भारत की पॉपुलर बाइक्स में से एक है जो अपने दमदार परफॉरमेंस और यूनिक डिजाईन के कारण लोगों को अपनी तरफ आकर्शित करती है.

कंपनी ने Honda SP के काफी मॉडल्स मार्केट में लॉन्च किये है लेकिन Honda SP 160 वेरिएंट ज्यादातर दिलों की धड़कन है.

Honda SP 160

बाइक में आपको 162.71 cc का ताकतवर इंजन और 65 kmpl की शानदार माइलेज व एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है.

Honda SP 160 Bike EMI Offer

Honda कंपनी लेकर आई है एक भरोसेमंद ईएमआई ऑफर जिसके अंतर्गत मात्र 8000 रुपये का डाउनपेमेंट करके आप Honda SP 160 Bike को अपने घर ला सकते हो.

SP 160 बाइक की ईएमआई ट्रांजेक्शन पर बैंक से 9.7% की दर से ब्याज लगाई जाएगी और डाउनपेमेंट के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 42 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है.

प्रतिमाह आपको 3,650 रुपये Honda SP 160 Bike की किश्त के रूप में भरने होंगे. इस EMI Plan के तहत बाइक की टोटल कीमत 1,53,300 रुपये तक होगी.

Honda SP 160 Bike Design and Dimensions

Honda SP 160 Bike को SP125 मॉडल के अपडेट वर्जन के रूप में लॉन्च किया है जिसके डिजाईन में आपको काफी बदलाव नजर आयेंगे.

बाइक में कफ़न और अंडर काउल के साथ एक स्पोर्टी टैंक डिज़ाइन दिया गया है और इसमें फ्रंट की तरफ LED हेडलैंप भी लगाई गई है.

Honda कंपनी ने सेफ्टी के लिए बाइक के फ्रंट में 276mm डिस्क व रियर में 220mm के पावरफुल डिस्क ब्रेक का उपयोग किया है और आराम के लिए 769mm लम्बी सीट भी उपलब्ध है.

SP 160 Bike

मोटरसाईकल की लंबाई लगभग 2061mm, चौड़ाई 786mm, ऊंचाई 1113mm और वजन 139 से 141 kg के आसपास तक है साथ ही गाड़ी का व्हीलबेस 1347mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 177 mm देखने को मिलती है.

सपी 160 बाइक के दोनों टायर ट्यूबलेस दिए गये है जिसके पहिये का आकर फ्रंट में 431.8mm व रियर में 431.8mm है.

New Honda SP 160 Bike Features System

होंडा एसपी 160 बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, टाइम सिस्टम, डिजिटल ओडोमीटर और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स दिए गये है.

Honda SP 160 Bike में सुरक्षा के लिए पैसेंजर फुटरेस्ट, पोजीशन इंडिकेटर, मजबूत हैंडल बार और हैजर्ड स्विच जैसी सुविधाए उपलब्ध है.

Honda SP 160 Bike Engine and Mileage

Honda कंपनी ने इस दमदार बाइक में 162.71 cc का एयर-कूल्ड इंजन डाला गया है जो 7500 आरपीएम पर 13.46 पीएस की पॉवर और 5500 आरपीएम पर 14.58 एनएम का टोर्क जनरेट करता है.

बाइक को आप किक और सेल्फ स्टार्ट क्र सकते है और स्पीड के लिए मोटरसाईकल में 5-गियर बॉक्स उपलब्ध है जो मल्टीप्लेट वेट क्लच से अटेच है.

SP 160

Honda SP 160 Bike को मार्केट में माइलेज का बाप माना जाता है क्यूकि ये बाइक 65 किमी/लीटर की माइलेज देने में सक्षम है.

ये मोटरसाईकल 16 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है जिसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा देखने को मिलती है.

Honda SP 160 Bike Full Specifications

CategoryDetails
Engine and Transmission
Engine Type4 Stroke, SI Engine
Displacement162.71 cc
Max Torque14.58 Nm @ 5500 rpm
StartingKick and Self Start
Fuel SupplyFuel Injection
ClutchMultiplate Wet Clutch
Gear Box5
Bore57.3 mm
Stroke63 mm
Compression Ratio10.0:1
Emission TypeBS6-2.0
Features and Safety
Instrument ConsoleDigital
SpeedometerDigital
TachometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Additional FeaturesHazard Switch, Seat Length – 594 mm, Gear position indicator
Seat TypeSingle
Body GraphicsYes
ClockYes
Passenger FootrestYes
Service Due IndicatorYes
Engine Kill SwitchYes
Mileage and Performance
Overall Mileage65 kmpl
Chassis and Suspension
Body TypeSports Bikes
Body GraphicsYes
Dimensions and Capacity
Width786 mm
Length2061 mm
Height1113 mm
Fuel Capacity12 L
Ground Clearance177 mm
Wheelbase1347 mm
Kerb Weight141 kg
Seat Height769 mm
Electricals
HeadlightLED
Tail LightLED
Turn Signal LampLED
LED Tail LightsYes
Low Fuel IndicatorYes
Tyres and Brakes
Front Brake Diameter276 mm
Rear Brake Diameter220 mm
Motor & Battery
Peak Power13.46 PS @ 7500 rpm
Drive TypeChain Drive
TransmissionManual
Underpinnings
Suspension FrontTelescopic
Suspension RearMono Shock
Brakes FrontDisc
Brakes RearDisc
ABSSingle Channel
Tyre SizeFront: 80/100 – 17, Rear: 130/70 – 17
Wheel SizeFront: 431.8 mm, Rear: 431.8 mm
Wheels TypeAlloy
FrameDiamond
Tubeless TyreYes
PriceRs. 1.18 – 1.22 Lakh

Honda SP 160 Bike Price in India

Honda SP 160 की प्राइस रेजं की बात करे तो भारतीय मार्केट में इस दमदार बाइक की कीमत 1.18 लाख से लेकर 1.22 लाख रुपये देखने को मिलती है जिसको आप कंपनी द्वारा दिए गये EMI Plan के अंदर भी ले सकते हो.

मार्केट में ये बाइक मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Honda SP 160 Bike Rivals

Honda SP 160 Bike के मार्केट में आने से Apache RTR 180, Hero Glamour Blaze और Bajaj Pulsar 125 जैसी गाड़ियों का हर साल दिवाला निकलता है.

Leave a Comment