Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Big Discount Offer: नए साल में Hero की ये बाइक मिल रही है मात्र 10,000 रुपए की डाउन पेमेंट पर

Big Discount Offer: दुनिया की टॉप 5 कम्पनी के लिस्ट में आने वाली Hero ऑटोमोबाइल लेकर आई है आप सबके लिए धमाकेदार ऑफर्स जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित होंगे.

Hero कम्पनी का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन इंडिया में होता है इससे पिछली साल भी कम्पनी ने व्हीकल मार्केट में काफी बड़े स्तर पर व्यापार किया था.

Hero Glamour Blaze बाइक का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसकी लॉन्चिंग के कुछ दिनों के अन्दर ही Hero कम्पनी सुर्खियों में छा गयी थी क्युकी इस गाड़ी में आपको मस्कुलर डिजाईन और कम खर्च में साथ देने वाला शक्तिशाली इंजन देखने को मिलता है.

Hero Glamour Blaze

Hero Glamour Blaze EMI Offer

अगर आप भी Hero Glamour Blaze को खरीदने की चाहत रखते है तो कम्पनी के इस EMI Offer के तहत् आपका बाइक खरीदने का सपना पूरा होगा.

इस EMI ऑफर के अंर्तगत आप मात्र 10,000 रुपए की डाउन पेमेंट पर Hero Glamour Blaze बाइक को अपना बना सकते है.

EMI ट्रांजेक्सन के दौरान बैंक से बाइक पर 10% की उचित ब्याज लगाई जाएगी और डाउन पेमेंट के बाद बाकी के पैसों का भुगतान आप 36 महीनों के अन्दर आराम से कर सकते है जिसमें प्रतिमाह 2,689 रुपये बाइक की किस्त के रूप मी भरने होंगे.

कम्पनी के इस EMI प्लान के अंतर्गत Hero Glamour Blaze बाइक आपको 96,804 रुपये की कीमत में पड़ेगी.

Hero Glamour Blaze Design

Hero की ज्यादातर बाइक्स का डिजाईन शानदार होता है लेकिन Hero Glamour Blaze का आपको डिजाईन और लुक्स के मामले में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे.

Glamour Blaze

बाइक की लंबाई 2,051 मिमी, चौड़ाई 743 मिमी और ऊंचाई 1,074 मिमी है साथ ही गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी और व्हीलबेस 1,273मिमी लंबा है.

नए हीरो ग्लैमर ब्लेज़ का वजन 123 किलोग्राम तक है और एक लम्बी आरामदाय सीट उपलब्ध की गयी है. गाड़ी में ईंधन के लिए टैंक उपलब्ध है जिसमें 10 लीटर गैसोलीन रखा जा सकता है.

Hero Glamour Blaze Bike Features

Hero Glamour Blaze बाइक में हैंडलबार-माउंटेड यूएसबी चार्जर मिलता है जिससे आप स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकते है और एक नया साइड-स्टैंड इंडिकेटर की सुविधा दी गयी है.

बाइक में सिग्नेचर एच टेल लैंप, हैलोजन हेडलैंप और डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे फीचर्स शामिल किये गये है. और यूएसबी चार्जर और माइलेज इंडिकेटर भी उपलब्ध है.

कम्पनी ने इस बाइक में आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम लगाया है जो रेड लाइट जैसी जगहों पर कुछ देर बाइक खड़ी रहने पर इंजन को बंद कर देता है और क्लच दबाते ही इंजन को स्टार्ट कर देता है.

Glamour Blaze में एक्ससेंस प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी उपलब्ध है जो ईंधन के वितरण, प्रदर्शन और माइलेज को बढ़ाने में सहायक है.

Hero Glamour Blaze Breaking System

कम्पनी ने इस दमदार बाइक फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक डाले है. मोटरसाइकिल में 18 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिलता है.

गाड़ी में सस्पेंशन का काम 120 मिमी ट्रैवल के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 81 मिमी ट्रैवल के साथ 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक्स द्वारा किया जाता है.

Hero Glamour Blaze Bike Engine

Hero Glamour Blaze Bike में 125cc का एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जिसमें सिंगल-सिलेंडर का उपयोग किया गया है.

Hero

मोटरसाइकल का इंजन 7500 RPM पर 10.73 PS की पॉवर और 6000 RPM पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता करने में सक्षम है. बाइक की मैनुअल को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Hero Glamour Blaze Specifications

FeatureDetails
Price (Ex-showroom, Delhi)₹72,200
Engine Type125cc, Air-Cooled, 4-Stroke Engine with XSens PFI
Maximum Power10.7 bhp @ 6100 rpm
Peak Torque10.6 Nm @ 4000 rpm
Transmission5-Speed Manual
FrameDiamond Frame
SuspensionFront Telescopic Forks (120mm travel), Rear 5-Step Adjustable Hydraulic Shocks (81mm travel)
Brake SystemFront Disc (240mm), Rear Drum (130mm)
Wheel SizeFront – 18 inches, Rear – 18 inches
Length x Width x Height2051mm x 743mm x 1074mm
Wheelbase1273mm
Ground Clearance180mm
Fuel Tank Capacity10 liters
Weight123 kg
GraphicsLime Yellow with Matte Vernier Grey Paint Scheme
Special FeaturesUSB Charger on Handlebar, Side Stand Indicator
HeadlampHalogen
Tail LampSignature H Tail Lamp
Instrument PanelDigital-Analog Instrument Panel

Hero Glamour Blaze Price in India

कम्पनी की Hero Glamour Blaze बाइक की भारतीय मार्केट में एक्सशोरूम प्राइस 72,200 रुपये के आसपास है साथ ही ये शानदार बाइक दो वेरिएंट में भी उपलब्ध है जिसमें Hero Glamour Blaze ड्रम ब्रेक की प्राइस 71,000 रुपये और दुसरे डिस्क ब्रेक की प्राइस लगभग 74,500 रुपये तक सीमित है.

Hero Glamour Blaze Competitors

Hero Glamour Blaze बाइक के भारत में लॉन्च होने के बाद Honda SP 125Bajaj Pulsar 125 और Honda SP 125 जैसी बाइक्स का दिवाला निकल गया है.

ये स्पोर्ट्स बाइक आपको टेक्नो ब्लू, रेड, टॉरनेडो ग्रे और रेडियंट रेड जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Leave a Comment