Royal Enfield भारत की सबसे पुरानी ऑटोमोबाइल कम्पनी है जिसकी शानदार बाइक्स का क्रेज आज भी बरकरार है Royal Enfield की एक से बढ़कर एक शानदार बाइक्स आपने देखी होंगी जिसका दूसरा नाम बुलेट भी है.
हाल ही में लॉन्च हुए Royal Enfield की Meteor 350 बाइक ने मार्केट में धूम मचा रखी है. इस मोटरसाइकल में आपको 349cc का शक्तिशाली इंजन और यूनीक लुक देखने को मिलेगा.
Royal Enfield की बाइक्स के मस्कुलर डिजाईन और दमदार परफॉरमेंस के लोग दीवानें है. आज के समय में हर कोई व्यक्ति चाहता है की उसके पास भी Royal Enfield की मोटरसाइकल हो.
Royal Enfield Meteor 350 EMI Offer
अगर आप भी अपने बुलेट खरीदने के सपने को पूरा करना चाहते है तो Royal Enfield लेकर आई है आप सबके लिए तगड़ा EMI Offer जिसके अन्दर आप 40000 रुपये का डाउनपेमेंट करके Royal Enfield Meteor 350 बाइक को अपने घर ला सकते है.
Meteor 350 का डाउनपेमेंट भरने के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 42 महीनों के अन्दर आराम से किया जा सकते है. बैंक से Royal Enfield Meteor 350 के EMI लेन-देन पर 6% की ब्याज लगाई जाएगी और प्रतिमाह के हिसाब से आपको 5,065 रुपये किस्त के रूप में भरने होंगे.
इस EMI Plan के दौरान Royal Enfield Meteor 350 की कीमत लगभग 2,12,730 रुपये भरनी होगी.
Royal Enfield Meteor 350 Design and Look
Royal Enfield Meteor 350 का शानदार डिजाईन लोगों को काफी आकर्षित करता है इस गाड़ी का लुक Harley Devidison x440 बाइक के समान देखने को मिलता है.
Meteor 350 बाइक की पूरी बॉडी डबल क्रैडल फ्रेम से बनाई गयी है जो बहुत ज्यादा मजबूत और टिकाऊ है.
बाइक के चारों और गोल हेडलाइट उपलब्ध है जो एलईडी डीआरएल सिस्टम से निर्मित की गयी है साथ ही मोटा ईंधन टैंक और घुमावदार फेंडर भी शामिल है.
रॉयल एनफील्ड कम्पनी ने कलर टीएफटी डिस्प्ले के लिए एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फिट किया है जो एक ट्रिपर स्क्रीन के समान प्रदर्शित होता है.
बाइक में 19 इंच के अलॉय व्हील लगे हुए है जिसका व्हील बेस 1,400 मिमी है और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी दी गयी है. पूरी गाड़ी का वजन लगभग 191 किलोग्राम तक है.
Royal Enfield Meteor 350 में आपको 14 स्पेसिफिक कलर जैसे सुपरनोवा रेड, फायरबॉल ब्लू, स्टेलर रेड, फायरबॉल मैट ग्रीन, ऑरोरा ब्लू, ऑरोरा ग्रीन, व्हाइट कस्टम, स्टेलर ब्लैक, सुपरनोवा ब्लू, फायरबल ब्लैक, ऑरोरा ब्लैक, सिल्वर कस्टम, तारकीय नीला और फायरबॉल रेड देखने को मिल जायेंगे.
- New Year Offer में होंडा की ये धाकड़ Honda CB300F Bike घर ले जाए बस 6,842 रुपए में
- नए साल पर TVS Raider 125 Offer आया मार्केट में, अब इतनी किस्त में फटाफट से ले जाए घर
Royal Enfield Meteor 350 Bike Features
Royal Enfield Meteor 350 बाइक में ट्रिपर स्क्रीन में गूगल मैप का फीचर देखने को मिलता है जो इंटरनेट से कनेक्ट होता है और ब्लूटूथ का उपयोग करके फोन को सिस्टम से जोड़ सकते है.
बाइक में काफी बड़ी आरामदाय स्प्लिट-सीट भी देखने को मिलती है जिसकी ऊंचाई 765 मिमी है और इंजन में इंजन एयर-कूल्ड सिस्टम भी आता है जो इंजन के टेम्प्रेचर को मेंटेन करता है.
गाड़ी में स्पीडोमीटर और ओडोमीटर सेंसर, 6-स्टेप प्रीलोड, डुअल-चैनल एबीएस जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है.
गाड़ी के फ्रंट और रियर के दोनों साइड डिस्क लगी हुई है जिसमें फ्रंट की डिस्क का साइज 300mm और रियर की डिस्क ब्रेक का साइज 270mm तक है.
Royal Enfield Meteor 350 Bike Engine
Royal Enfield Meteor 350 Bike में 349cc का फ्यूल-इंजेक्टेड के साथ सिंगल-सिलेंडर और 4-स्ट्रोक का इंजन देखने को मिलता है जो काफी पावरफुल इंजन है.
इसका इंजन 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. गाड़ी में 5-स्पीड कॉन्स्टैंट मेश गियरबॉक्स उपलब्ध है.
बाइक में हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन-साइडेड रियर शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम शामिल किये गये है जो बाइक की परफॉरमेंस को बढ़ाते है.
- Royal Enfield Hunter 350 New Colors, शानदार लूक और पॉवर के साथ आज ही घर ले जाए
- HONDA CB500X Bike, गजब के फीचर्स के साथ सिर्फ इतनी कीमत में मिलेगी, जानें डिटेल्स
Royal Enfield Meteor Specifications
Category | Details |
---|---|
Displacement | 349 cc |
Max Power | 20.2 bhp @ 6100 rpm |
Max Torque | 27 Nm @ 4000 rpm |
Mileage – ARAI | 32.6 kmpl |
Braking System | Dual Channel ABS |
Front Suspension | Telescopic, 41mm forks, 130mm travel |
Rear Suspension | Twin tube emulsion shock absorbers with 6-step adjustable preload |
Front Brake Type | Disc |
Kerb Weight | 191 kg |
Seat Height | 765 mm |
Ground Clearance | 170 mm |
Overall Length | 2140 mm |
Standard Warranty | 3 Years |
Standard Warranty Distance | 30000 Km |
1st Service | 500 Kms/45 Days |
2nd Service | 5000 Kms/180 Days |
3rd Service | 10000 Kms/365 Days |
4th Service | 15000 Kms/540 Days |
Touch Screen Display | No |
Instrument Console | Semi-Digital |
Odometer | Digital |
Speedometer | Analogue |
Royal Enfield Meteor 350 Bike Price in India
Royal Enfield Meteor 350 Bike को भारतीय मार्केट में 6 नवम्बर 2023 को लॉन्च किया गया था जिसकी एक्सशोरूम प्राइस लगभग 2.03 लाख रुपये से लेकर 2.30 लाख रुपये के आसपास है.
Royal Enfield Meteor 350 Bike Rivals
भारतीय मार्केट में स्थित कोई भी बाइक Royal Enfield की इस Meteor 350 बाइक का मुकाबला नही कर सकती है. जल्द ही ये शानदार बाइक हमें Honda CB300F, और KTM Duke 125 जैसी बाइक्स को मात देती हुई दिखेगी.