Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

TVS Apache RTR 180 को घर ले जाए केवल 10,000 रुपए की आसान EMI पर

TVS कंपनी की Apache RTR 180 Bike को भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित है जिसे बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है लेकिन बड़ा बजट ना होने के कारण ज्यादातर लोग खरीदने में असमर्थ रह जाते है.

बजट सम्बन्धित परेशानी को देखने हुए कंपनी लेकर आई है बेहतरीन EMI Offer जिसका लाभ उठा कर आप Apache RTR 180 बाइक के मालिक बन सकते है.

RTR 180 Bike

हर साल इंडियन व्हीकल मार्केट में TVS कंपनी की Apache बाइक मॉडल्स का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन सबसे किया जाता है क्यूकि इस बाइक में आपको मस्कुलर डिजाईन और 177.4 cc का पावरफुल इंजन व डिजिटल फीचर्स देखने को मिलते है.

TVS Apache RTR 180 Bike EMI Offer

अगर आप भी TVS Apache RTR 180 Bike बाइक को अपना बनाना चाहते है तो TVS Company दे रही है धमाकेदार ईएमआई ऑफर जिसके अंतर्गत मात्र 10,000 रुपए रुपये का डाउनपेमेंट करके आप TVS Apache RTR 180 को घर ले जा सकते है.

बैंक से की ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 9.7% की दर से ब्याज लगाई जाएगी और डाउनपेमेंट के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 42 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता ह.

इस EMI Plan के तहत आपको प्रतिमाह 4,049 रुपये Apache RTR 180 बाइक की किश्त के रूप में भरने होंगे.

TVS Apache RTR 180 Bike Dimensions and Capacity

TVS Apache RTR 180 Bike की लंबाई 2085मिमी, चौड़ाई 730मिमी, ऊंचाई 1105मिमी और वजन लगभग 140 किलोग्राम देखने को मिलता है.

बाइक का व्हीलबेस 1326मिमी के आसपास और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी दिया गया है साथ ही इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12 लीटर तक संभव है.

Apache RTR 180 Bike Features and Safety

Apache RTR 180 Bike में आपको एक बड़ी डिस्प्ले, इंस्ट्रुमेंट कंसोल, कॉल और SMS अलर्ट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्प्लिट सीट, नेविगेशन और एफआई टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाए उपलब्ध है.

Apache RTR 180

बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, टाइम सिस्टम, राइडिंग मोड, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी शामिल है जो सेफ्टी और राइडिंग के लिए काफी उपयोगी है.

Apache RTR 180 Bike Engine Performance and Mileage

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 बाइक में 177.4 cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जिसमें 2 सिलेंडर अटेच किये गये है. इसका इंजन 9000 rpm पर 17.02 PS की एनर्जी और 7000 rpm पर 15.5 Nm का मैक्सिमम टोर्क जनरेट करता है.

बाइक में स्टार्टिंग के लिए सेल्फ भी दिया गया है जो मल्टी प्लेट क्लच व 5-स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित होती है. इंजन की उत्सर्जन प्रणाली बीएस6-2.0 मॉडल पर आधारित है जो 45 किमी/लीटर की माइलेज देने में सक्षम है.

RTR 180 Bike की टॉप स्पीड लगभग 113 किमी प्रति घंटा है इसलिए बाइक के रियर और फ्रंट में दोनों साइड डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है.

Apache RTR 180 Bike Full Specification

CategoryDetails
Engine TypeSI, 4 stroke, Oil cooled, Fuel injected
Displacement177.4 cc
Max Torque15.5 Nm @ 7000 rpm
Cooling SystemOil Cooled
Valve Per Cylinder2
Gear Box5 Speed
Emission TypeBS6-2.0
Instrument ConsoleDigital
Bluetooth ConnectivityYes
NavigationYes
Riding ModesRain, Sports, Urban
Mileage45 kmpl
Body TypeSports Bikes
Fuel Capacity12 L
Kerb Weight140 kg
HeadlightLED
Tail LightLED
Front Brake Diameter270 mm
Rear Brake Diameter200 mm
Top Speed113 kmph
Peak Power17.02 PS @ 9000 rpm
Drive TypeX-ring chain
Suspension FrontTelescopic forks
Suspension RearMonotube Inverted Gas filled shox (MIG) with spring aid
ABSSingle Channel
Tyre SizeFront: 90/90-17, Rear: 120/70-17
Wheels TypeAlloy

TVS Apache RTR 180 Bike Price in India

TVS Apache RTR 180 Bike बाइक की भारतीय मार्केट में कीमत 1.32 लाख रुपये के आसपास तय की गई है जिसमें आपको पर्ल व्हाइट और ग्लॉस ब्लैक जैसे डिजाइनिंग कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे.

Apache RTR 180 Bike

Apache RTR 180 Bike Rivals

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 को मार्केट में आये काफी समय हो गया है लेकिन आज भी ये बाइक Yamaha MT 15, Bajaj Pulsar 125 और Royal Enfield Himalayan 450 जैसी गाड़ियों की टक्कर ले जाती है.

Leave a Comment