Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

मिलिट्री ग्रेड सिक्यॉरिटी वाला Samsung Galaxy XCover 7 भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस व सारे फीचर्स

Samsung Galaxy लेकर आई है अपने सबसे तगड़े XCover 7 Smartphone को जिसकी मजबूती मार्केट में उपलब्ध अन्य नॉर्मल एंड्राइड फोन से 10 गुना ज्यादा है.

Galaxy XCover 7 मिलिट्री ग्रेड सिक्यॉरिटी के अंदर आने वाला सबसे दमदार स्मार्टफोन माना जा रहा है जिसमें आपको 6.6 इंच PLS LCD डिस्प्ले और Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है.

Galaxy XCover

Samsung Galaxy XCover 7 Launch Date in India

काफी लम्बे समय के इंतजार के बाद सैमसंग कंपनी का Galaxy XCover 7 स्मार्टफोन 06 फरवरी 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है.

Samsung Galaxy XCover 7 ने कुछ ही दिनों के अंदर मार्केट में अपना रुतवा कायम कर लिया है और कंपनी के द्वारा बताया जा रहा है की जल्द ही इसका नेक्स्ट वर्जन को भी पेश किया जायेगा.

फ़िलहाल, ये स्मार्टफोन आपको सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध किया गया है जिसको कुछ समय के अंदर Flipkart और Amazon पर भी मौजूद किया जायेगा साथ ही डिस्काउंट ऑफर मिलने की भी उम्मीद है.

New Samsung Galaxy XCover 7 Display and Features

New Samsung Galaxy XCover 7 Smartphone Display की बात करे तो 6.6 इंच PLS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 1080 x 2408 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 60 Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.

सैमसंग डिवाइस की डिस्प्ले 600 निट्स पीक ब्राईटनेस और 400 ppi की पिक्सेल डेंसिटी देने में सक्षम है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ लगाया गया है.

स्मार्टफोन के अंदर कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.3, ए2डीपी, एलई, यूएसबी टाइप-सी 2.0, चार्जिंग कनेक्टर पिन, जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस और एनएफसी जैसे फीचर्स शामिल किये गये है.

Samsung Galaxy XCover

कंपनी ने Galaxy XCover 7 में अच्छे नेटवर्क सिस्टम के लिए जीएसएम, एचएसपीए, एलटीई और 5जी की सुविधा के साथ एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, कंपास जैसे सेंसर उपलब्ध किये है.

Samsung Galaxy XCover 7 5G Smartphone Processor System

Samsung Galaxy XCover 7 5G Smartphone के अंदर Mediatek Dimensity 6100+ से अटैच Octa-core (2×2.2 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है.

डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर आधारित है जो Mali-G57 MC2 तकनीक के जीपीयू वर्जन पर काम करने में सक्षम है.

Galaxy XCover 7 5G स्मार्टफोन में आपको 128 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम वेरिएंट उपलब्ध किया है जिसकी मैमोरी को माइक्रोएसडीएक्ससी कार्ड द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है.

Galaxy XCover 7 5G Smartphone Battery & Camera Quality

Galaxy XCover 7 5G Smartphone की बैटरी कैपेसिटी लगभग 4050 एमएएच की है जिसमें चार्जिंग के लिए 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

सैमसंग कंपनी ने स्मार्टफोन के बैक पेनल में 50मेगापिक्सल का सिंगल प्राइमरी कैमरा डाला है जो फ्रंट में 5 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ उपलब्ध है.

New Samsung Galaxy

डिवाइस के कैमरे में पीडीएएफ डुअल-एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा जैसे फीचर्स के साथ 1080p@30fps तकनीक की वीडियो रिकार्डिंग संभव है.

Samsung Galaxy XCover 7 Full Specifications

CategoryDetails
TechnologyGSM / HSPA / LTE / 5G
Dimensions169 x 80.1 x 10.2 mm
Weight240 g
SIMNano-SIM, eSIM or Dual SIM
DisplayPLS LCD, 6.6 inches, 1080 x 2408 pixels
OSAndroid 14, One UI 6
ChipsetMediatek Dimensity 6100+
CPUOcta-core (2×2.2 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G57 MC2
Memory128GB 6GB RAM, microSDXC slot
Main Camera50 MP, f/1.8, 1080p@30fps
Selfie Camera5 MP, f/2.0
BatteryLi-Po 4050 mAh, 15W wired charging
ColorsBlack
ModelsSM-G556B, SM-G556BU1, SM-G556B/DS
Price$27,208

Samsung Galaxy XCover 7 Price in India

Samsung कंपनी का Galaxy XCover 7 5G Smartphone फिलहाल 128 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम वेरिएंट में देखने को मिलेगा जिसकी भारतीय मार्केट में प्राइस 27,208 रुपये तय किया गया है.

Samsung Galaxy XCover 7 5G Smartphone

Samsung Galaxy XCover 7 5G Smartphone के आने से Vivo Y100i Power Smartphone, Nothing Phone 2a 5G और Oneplus 12 Series जैसे फोन का सफाया होता जा रहा है.

Leave a Comment