Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Samsung Galaxy S24 Ultra डिस्काउंट ऑफर के तहत मिल रहा है मात्र इतने रुपए में, यहाँ देखें डिटेल्स

Samsung Galaxy S24 Ultra Discount Offer: हाल ही में सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी s24 स्मार्टफोन सीरीज को 17 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने Samsung Galaxy S24 Ultra में काफी स्पेसिफिक फीचर्स दिए है जो अपनी दमदार परफॉरमेंस और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के लिए दुनियाभर में जाना जाता है.

इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर iPhone 15 Pro Max से की जाती है क्यूकि इसका 200 MP का डिजिटल कैमरा और Qualcomm SM8650-AC Snapdragon 8th Gen 3 का शक्तिशाली प्रोसेसर किसी सामान्य फोन में देखने को नहीं मिलता है.

Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra Discount Offer

Samsung Galaxy S24 Ultra को खरीदने का सपना देखते है तो कंपनी लेकर आई है आपके लिए धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर्स जिससे आप इस दमदार स्मार्टफोन को अपना बना पाएंगे.

अगर आपका अकाउंट HDFC बैंक में ओपन के तो क्रेडिट कार्ड टीएक्सएन से पेमेंट करने पर आप फ्लैट 5000 रुपये की तत्काल छूट प्राप्त क्र पाएंगे.

बंधन बैंक से डेबिट कार्ड पर नॉन ईएमआई ट्रांजेक्शन बनबाने पर 10% का डिस्काउंट दिया जायेगा जिसके अंदर खरीद मूल्य 2,000 रुपये कम होगी.

Samsung इस स्मार्टफोन की प्राइस रेंज में 10% की बड़ी कटौती कर रही है जिसके अंतर्गत Galaxy S24 Ultra की कीमत 1,44,999 रुपये से घटकर 1,29,999 रुपये हो गई है.

Samsung Galaxy S24 Ultra Design and Dimension

Samsung Galaxy S24 Ultra Smartphone का शानदार डिजाईन लोगों को काफी आकर्शित क्र रहा है. इसके फ्रेम टाइटेनियम से निर्मित किया गया है जो काफी मजबूत और डिजाइनिंग है.

स्मार्टफोन की सेफ्टी के लिए IP68 तकनीक का प्रयोग किया गया है जो धूल-मिट्टी और पानी से फोन की ऊपरी लेयर की रक्षा करता है.

Samsung Galaxy S24 Ultra

Galaxy S24 Ultra की ऊंचाई 162.3mm x चौड़ाई 79mm x मोटाई 8.6mm और वजन लगभग 232 ग्राम या 233 ग्राम देखने को मिलता है.

मार्केट में ये स्मार्टफोन आपको टाइटेनियम वायलेट, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम येलो, टाइटेनियम ब्लू, टाइटेनियम ग्रीन और टाइटेनियम ऑरेंज जैसे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.

Samsung Galaxy S24 Ultra Display Review

Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन में 6.8 इंच की डायनामिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले डाली गई है जो 1440 x 3120 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से वर्क करती है.

डिवाइस की डिस्प्ले पेनल में HDR10+ सिस्टम और 2600 निट्स की पीक ब्राईटनेस देखने को मिलती है और साथ ही इसका पिक्सेल घनत्व लगभग 505ppi तक सक्षम है.

Samsung Galaxy S24 Ultra New Features

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक फ़िंगरप्रिंट सेंसर, अल्ट्रा वाइडबैंड, सैमसंग डीएक्स, जाइरो, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास, सैमसंग वायरलेस डीएक्स, बैरोमीटर और एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर दिए गये है.

डिवाइस में एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, वाई-फाई 802.11, ट्राई-बैंड, ब्लूटूथ 5.3, ए2डीपी, एलई, यूएसबी टाइप-सी 3.2 और ओटीजी जैसी कनेक्टिविटी सुविधाए उपलब्ध है.

Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में नेटवर्किंग सिस्टम के लिए एचएसपीए, ईवीडीओ, एलटीई, 5जी, जीएसएम और सीडीएमए जैसे फीचर्स भी शामिल है.

Samsung Galaxy S24 Ultra Processor Details

Galaxy S24 Ultra 5G Smartphone में 8-Core (1×3.39GHz Cortex-X4 और 3×3.1GHz Cortex-A720 और 2×2.9GHz Cortex-A720 और 2×2.2GHz Cortex-A520) के प्रोसेसर में Qualcomm का SM8650-AC Snapdragon 8th Gen 3 चिपसेट सिस्टम अटेच किया गया है.

Samsung S24 Ultra

Galaxy S24 Ultra 5G स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग एंड्रॉइड 14 पर आधारित है जिसे One UI 6.1 टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित किया गया है जिसके साथ एड्रेनो 750 का जीपीयू सिस्टम भी जुड़ा हुआ है.

Samsung Galaxy S24 Ultra Powerful Battery

New Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Smartphone में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 45W के सुपर फास्ट चार्जर, 4.5W रिवर्स वायरलेस और 15W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी.

Galaxy S24 Ultra Amazing Camera Quality

गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में आपको 200 MP का प्राइमरी कैमरा, 50 MP का पेरिस्कोप कैमरा, 10 MP का टेलीफोटो कैमरा और 12 MP अल्ट्रावाइड देखने को मिलेगा.

डिवाइस में मल्टी-डायरेक्शनल PDAF, लेजर AF, OIS, 5x ऑप्टिकल ज़ूम, एलईडी फ्लैश, ऑटो-एचडीआर, पैनोरमा और एचडीआर10+ जैसे कैमरा फीचर्स उपलब्ध है.

स्मार्टफोन में बेहतर वीडियो ग्राफी के लिए 8K@24/30fps, 4K@30 से 120fps, 1080p@30 से 240fps तक, 1080p@960fps, HDR10+, स्टीरियो साउंड रिक. और जाइरो-ईआईएस जैसी टेक्नोलॉजी संभव है.

Samsung Galaxy S24 Ultra Smartphone Full Specifications

CategoryDetails
Network Technology5G
Announcement DateJanuary 17, 2024
Release DateJanuary 24, 2024
Dimensions162.3 x 79 x 8.6 mm
Weight232g or 233g
BuildGlass front (Gorilla Glass Armor), Glass back (Gorilla Glass), Titanium frame
SIMNano-SIM and eSIM/Dual eSIM or Dual SIM
IP RatingIP68 dust/water resistant (up to 1.5m for 30 mins)
DisplayDynamic LTPO AMOLED 2X, 6.8 inches, 120Hz, HDR10+, 1440 x 3120 pixels
OSAndroid 14, One UI 6.1
ChipsetQualcomm SM8650-AC Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm)
CPUOcta-core (1×3.39GHz Cortex-X4, 3×3.1GHz Cortex-A720, 2×2.9GHz Cortex-A720, 2×2.2GHz Cortex-A520)
GPUAdreno 750 (1 GHz)
Storage256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 1TB 12GB RAM
Main Camera200 MP + 50 MP (5x optical zoom) + 10 MP (3x optical zoom) + 12 MP (ultrawide)
Selfie Camera12 MP
BatteryLi-Ion 5000 mAh, 45W wired charging, 15W wireless charging, 4.5W reverse wireless charging
ColorsTitanium Black, Titanium Grey, Titanium Violet, Titanium Yellow, Titanium Blue, Titanium Green, Titanium Orange
Price₹1,29,999

New Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India

Samsung Galaxy S24 Ultra को भारतीय मार्केट में 17 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया जिसने लॉन्चिंग के तुरंत बाद ये स्मार्टफोन बेहतरीन फोन की श्रेणी में सबसे ऊपर आ गया है.

S24 Ultra

गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन आपको 256GB स्टोरेज व 12GB रैम, 512GB स्टोरेज व 12GB रैम और 1TB स्टोरेज व 12GB रैम मॉडल्स में उपलब्ध है जिसमें 256GB स्टोरेज और 12GB रैम वेरिएंट की वर्तमान प्राइस रेंज 1,29,999 रुपये रखी जा चुकी है.

Samsung Galaxy S24 Ultra Rivals

Samsung Galaxy S24 Ultra Smartphone के आने से Asus ROG Phone 8 Ultimate और iPhone 15 Pro Max जैसे फोन का सफाया होता जा रहा है.

Leave a Comment