Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

New Triumph Scrambler 1200 X Launched in India: जानिए नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्स फीचर्स, इंजन, प्राइस के बारे में पूरी डिटेल

Triumph अमेरिका का सबसे बड़ी  मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है जो अपनी शानदार बाइक्स के लिए दुनियाभर में जानी जाती है.

पिछली साल कंपनी ने Triumph Tiger 1200 GT Bike को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था जिसको लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है.

साल 2023 की सक्सेस के बाद कंपनी New Triumph Scrambler 1200 X बाइक को लॉन्च करने जा रही है जिसमें आपको 1200cc का पावरफुल इंजन, यूनिक डिजाईन और तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Triumph Scrambler 1200 X Launch in India

Triumph Scrambler 1200 X कंपनी की सबसे बेहतरीन बाइक कही जा रही है जिसकी लॉन्चिंग का लोग बेसब्री से इन्तजार कर रहे है.

फ़िलहाल, ट्रायम्फ कंपनी ने भी गाड़ी की लॉन्च डेट सम्बंधित कोई जानकारी सोशल मिडिया पर साँझा नहीं की जिसके अनुसार बाइक की पेशकश को गुप्त रखा गया है.

कुछ ऑटोमोबाइल वेब्स द्वारा सामने आया है की Triumph Scrambler 1200 X को मार्केट में 2024 की दूसरी छामाई के दौरान लॉन्च किया जायेगा.

Triumph Scrambler 1200 X Bike Engine Performance

Triumph Scrambler 1200 X Bike में आपको 1200 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जो चार बड़े सिलेंडर पम्प से अटैच होगा.

बाइक का इंजन 7000 आरपीएम पर 90 पीएस की पॉवर और 4250 आरपीएम पर 110 एनएम अधिकतम टोर्क जनरेट करने में सक्षम है.

मोटरसाइकिल को मल्टी-प्लेट असिस्ट क्लच द्वारा स्टार्ट किया जाता है जिसमें स्पीड के लिए 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गये है.

New Triumph Scrambler 1200 X Features and Safety System

Triumph Scrambler

New Triumph Scrambler 1200 X के अंदर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और सिंगल सीट जैसे फीचर्स डाले गये है.

कंपनी ने सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए ट्रैक्शन कंट्रोल, स्विच करने योग्य एबीएस सिस्टम, ईंधन गेज प्रणाली, टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यात्री फुटरेस्ट जैसी सुवधाएँ उपलब्ध है.

बाइक के फ्रंट और रियर में LED लाइट्स का उपयोग किया गया है जो समान्य लाइट से 10 गुना ज्यादा प्रकाश संचालित करती है.

Triumph Scrambler 1200 X बाइक में मिलेंगे शानदार कलर मॉडल्स

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्स बाइक में आपको कार्निवल रेड, ऐश ग्रे और सेफायर ब्लैक जैसे तीन कलर वेरिएंट देखने को मिलेंगे.

Triumph

Triumph Scrambler 1200 X की चौड़ाई 834 मिमी, ऊंचाई 1185 मिमी और व्हीलबेस 1525 मिमी सीमित है साथ ही इसका टोटल वजन लगभग 220 किलोग्राम से लेकर 228 किलोग्राम तक है.

Triumph Scrambler 1200 X Bike Full Specifications

CategoryDetails
Engine TypeLiquid-cooled, 8 valve, SOHC, 270° crank angle parallel-twin
Displacement1200 cc
Max Torque110 Nm @ 4250 rpm
Valve Per Cylinder4
StartingSelf Start Only
Fuel SupplyFuel Injection
ClutchWet, multi-plate assist clutch
Gear Box6-speed
Bore97.6 mm
Stroke80 mm
Compression Ratio11:1
Emission Typebs6-2.0
Instrument ConsoleDigital
SpeedometerDigital
TachometerDigital
OdometerDigital
Additional FeaturesTrail – 125 mm, Passenger Footrest
Switchable ABSYes
Fuel GaugeDigital
Traction ControlYes
DisplayTFT Display
Body TypeCruiser Bikes
Width834 mm
Height1185 mm
Fuel Capacity15 l
Saddle Height820 mm
Wheelbase1525 mm
Kerb Weight228 kg
HeadlightLED
Tail LightLED
Turn Signal LampLED
Front Brake Diameter310 mm
Rear Brake Diameter255 mm
Peak Power90 PS @ 7000 rpm
Drive TypeX ring chain
TransmissionManual
Suspension FrontMarzocchi Non-adjustable USD forks 170mm wheel travel
Suspension RearMarzocchi twin RSU’s with piggyback reservoir, preload adjustable. 170mm wheel travel
Brakes FrontDisc
Brakes RearDisc
Tyre SizeFront: 90/90 21, Rear: 150/70 R17
Wheel SizeFront: 533.4 mm, Rear: 431.8 mm
Wheels TypeAluminium rims
FrameTubular steel
Tubeless TyreTubeless

Triumph Scrambler 1200 X बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस

New Triumph Scrambler 1200 X बाइक की भारतीय मार्केट में स्टार्टिंग मॉडल में एक्सशोरूम प्राइस 11.83 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 12.13 लाख रुपये देखने को मिलेगी.

Scrambler

Triumph Scrambler 1200 X Bike Competitors

Scrambler 1200 X Bike परफॉरमेंस के मामले में काफी हाई लेवल की गाड़ी है जो Kawasaki Ninja ZX-6R और Suzuki V-Strom 800 DE जैसी बाइक को सीधी टक्कर देगी.

Leave a Comment