Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

50 मेगापिक्सल कैमरे वाला Infinix Hot 40i Smartphone भारत में होगा 16 फरवरी को लॉन्च, जानें कीमत

Infinix स्मार्टफोन कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है Hot 40i Smartphone को जिसमें Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे.

ये मोबाइल फोन Hot 40 सीरिज का सबसे अपडेट वर्जन माना जा रहा है दमदार परफॉरमेंस के अंदर अपनी प्राइस रेंज में आने वाले सभी स्मार्टफोन का सफाया करेगा.

Infinix Hot

Infinix Hot 40i स्मार्टफोन बचत सेगमेंट की श्रेणी में सबसे ऊपर है जिसकी लॉन्चिंग के बाद हर कोई इसको आराम से खरीद सकता है.

Infinix Hot 40i Smartphone Launch Date in India

कंपनी के द्वारा Infinix Hot 40i Smartphone को भारतीय मार्केट के अंदर इसी महीनें 16 फरवरी को लॉन्च किया जायेगा.

इस दमदार स्मार्टफोन ने सोशल मिडिया को भी अपना दीवाना बना लिया है कंपनी के द्वारा कहा जा रहा है की Infinix Hot 40i महंगे एंड्राइड डिवाइस का सामना करेगा.

Infinix Hot 40i स्मार्टफोन मिलेगा डिस्काउंट ऑफर के साथ

Infinix Hot 40i पर आपको बैंक डील के तहत डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है जिसमें OneCard क्रेडिट कार्ड से ईएमआई लेन-देन पर 1750 रुपये की तत्काल छूट उपलब्ध होगी.

HSBC क्रेडिट कार्ड पर Infinix Hot 40i Smartphone की 12 महीने या उससे अधिक की EMI ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये डिस्काउंट ऑफर के रूप में मिलेंगे.

सिटीबैंक कार्ड से आप नॉन-EMI Plan भी बनवा सकते है जिसपर 750 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट बोनस दिया जायेगा.

यह भी पढ़े:-

Infinix Hot 40i स्मार्टफोन की डिस्प्ले और एडवांस फीचर्स

New Infinix Hot 40i Smartphone के अंदर 6.56 इंच की IPS LCD कलरफुल डिस्प्ले डाली गई है जो 720 x 1612 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 90Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.

इनफिनिक्स डिवाइस की डिस्प्ले 480 निट्स पीक ब्राईटनेस और 269 ppi की पिक्सेल डेंसिटी देने में सक्षम है.

Infinix Hot 40i

स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ, मोबाइल हॉटस्पॉट, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल किये गये है.

कंपनी ने Hot 40i के अंदर जीएसएम, एचएसपीए और एलटीई जैसी नेटवर्किंग सुविधा और फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, कंपास सेंसर और प्रॉक्सिमिटी जैसे सिस्टम दिए है जो परफॉरमेंस को बढ़ावा देते है.

इनफिनिक्स हॉट 40 आई स्मार्टफोन का तगड़ा प्रोसेसर सिस्टम

Upcoming Infinix Hot 40i Smartphone Processor की बात करे तो 12 nm की Unisoc T606 चिपसेट से जुड़ा हुआ Octa-core (2×1.6 GHz Cortex-A75 & 6×1.6 GHz Cortex-A55) का पावरफुल सिस्टम देखने को मिलता है.

गेमिंग के हिसाब से इसका प्रोसेसर सिस्टम काफी स्ट्रोंग है जो आपको बेहतरीन गेम सिस्टम और अच्छा अनुभव प्रदान करेगा.

डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर आधारित है जो Mali-G57 MP1 वर्जन की जीपीयू प्रणाली पर काम करता है.

इंडियन टेक मार्केट के अंदर ये दमदार स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज व 4GB रैम, 128GB स्टोरेज व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज व 8GB रैम जैसे तीन वेरिएंट में देखने को मिल जायेगा.

Hot 40i Smartphone में मिलेंगे डिजिटल कैमरा और लम्बा बैटरी बेकअप

Infinix Hot 40i Smartphone की बैटरी कैपेसिटी लगभग 5000 एमएएच की डाली जाएगी जो चार्जिंग के लिए 18W के चार्जर सपोर्ट के साथ आएगी.

स्मार्टफोन के बैक पेनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 0.08 मेगापिक्सल का डेफ्थ लैंस और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Hot 40i

कंपनी ने डिवाइस के अंदर क्वाड-एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा जैसे फीचर्स और 1080p@30fps की वीडियो ग्राफी तकनीक शामिल की है.

Infinix Hot 40i स्मार्टफोन की पूरी जानकारी

FeatureDetails
NetworkGSM / HSPA / LTE
Dimensions163.6 x 75.6 x 8.3 mm
Weight190 g
BuildGlass front, plastic back, plastic frame
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Display6.56 inches, IPS LCD
Resolution720 x 1612 pixels
PlatformAndroid 13, XOS 13
ChipsetUnisoc T606 (12 nm)
CPUOcta-core
GPUMali-G57 MP1
Memory128GB 4GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM
Main Camera50 MP (wide), 0.08 MP (auxiliary lens)
Selfie Camera32 MP (wide)
LoudspeakerYes
3.5mm jackYes
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
BluetoothYes
PositioningGPS
NFCYes (market/region dependent)
RadioFM radio
USBUSB Type-C 2.0, OTG
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity, compass
Battery5000 mAh, non-removable
Charging18W wired, Reverse wired
ColorsStarlit Black, Palm Blue, Horizon Gold, Starfall Green
ModelX6528B

Infinix Hot 40i Smartphone की भारत में मार्केट प्राइस

New Infinix Hot 40i Smartphone को मार्केट के अंदर तीन वेरिएंट में पेश किया जायेगा जिसमें 256GB स्टोरेज व 8GB रैम मॉडल की प्राइस लगभग 9,840 या 9,999 रुपये देखने की उम्मीद है.

Infinix Hot 40i Smartphone Rivals

कंपनी के अनुसार Infinix Hot 40i स्मार्टफोन मार्केट में आने के बाद Nokia G42 5GRealme 11 Pro 5g और Samsung Galaxy M14 जैसे फोन का मुकाबला करेगा.

Leave a Comment