TATA कंपनी इस साल तगड़ा डिस्काउंट लेकर आई है जिसके अंतर्गत Tiago Electric Car की प्राइस रेंज में बेहतरीन छूट देखने को मिली है.
इस समय टियागो इलेक्ट्रिक मॉडल भारत में काफी चर्चा में दिखाई दे रहा है जिसमें दमदार परफॉरमेंस के साथ शानदार फीचर्स उपलब्ध किये गये है.
पिछले साल भी Tiago Electric Car की इंटरनेशनल मार्केट में प्रोडक्शन काफी बड़े पैमाने पर हुई थी जिसके चलते अन्य कंपनियों का जीना हराम होता जा रहा है.
TATA Tiago EV Car पर मिल रहा है बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर
अगर आप भी TATA Tiago Electric Car को अपना बनाना चाहते है तो कंपनी की तरफ से इसकी प्राइस रेजं में 70,000 रुपए रुपये की तगड़ी छूट दी जा रही है.
डिस्काउंट ऑफर के तहत TATA Tiago Electric Car की कीमत महज 7.99 लाख रुपये हो गई है. जिसका लाभ उठाकर आप भारी बचत कर सकते है.
ये ऑफर Tiago EV के साथ-साथ Nexon EV Car पर भी दिया जा रहा है जिसके अंदर पूरे 1.20 लाख रुपये की कटौती देखने को मिली है.
कंपनी का कहना है की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की प्राइस रेंज में छूट देने के सीधा उद्देश्य भारत के अंदर EV Car को बढ़ावा देना है.
Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार ईएमआई प्लान में भी उपलब्ध
ज्यादातर लोग कार लेने जितना बड़ा बजट नही बना पाते इसी प्रॉब्लम को देखते हुए कंपनी Tata Tiago EV Car मॉडल पर EMI Offer भी लेकर आई है.
इस ईएमआई प्लान के अंदर बैंक से 9.8 % ब्याज दर पर 1,50,000 रुपये का डाउनपेमेंट करके आप Tata Tiago EV के मालिक बन सकते है.
बाकी के पैसों का भुगतान 7 साल के अंदर आराम से किये जा सकता है जिसमें प्रतिमाह 11,862 रुपये कार की किश्त के रूप में भरने होंगे. EMI के दौरान गाड़ी का टोटल प्राइस 9,96,408 रुपये देखने को मिलेगी.
Offer | Details |
Model | Tata Tiago EV |
Down Payment | ₹1,50,000 |
Loan Interest Rate | 9.8% |
Loan Tenure | 7 years |
Monthly Installment | ₹11,862 |
Total Price of Car | Up to ₹9,96,408 |
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक मॉडल की इंडियन मार्केट प्राइस जानें
TATA Tiago EV Car को भारतीय मार्केट के अंदर 28 सितंबर 2022 को लॉन्च किया गया था जिसकी स्टार्टिंग मॉडल की एक्सशोरूम प्राइस 8.69 लाख रूपए और टॉप मॉडल की कीमत 12.04 लाख रूपए देखने को मिलती है.
TATA Tiago EV Car शानदार कलर डिजाईन
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार में आपको मिडनाइट प्लम, सिग्नेचर टील ब्लू, ट्रॉपिकल मिस्ट, प्रिस्टिन व्हाइट और डेटोना ग्रे जैसे 5 शानदार कलर ऑप्शन उपलब्ध है जिसमें सबसे ज्यादा माँग मिडनाइट प्लम वेरिएंट की है.
Tiago EV Car 360 डिग्री डिजाईन
Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार की पावरफुल परफॉरमेंस
Tata Tiago EV Car में सिंगल इलेक्ट्रिक इंजन डाला गया है जिसकी बैटरी क्षमता लगभग 24 किलोवाट देखने को मिलती है.
ये कार 6 घंटे 55 मिनट के अंदर फुल चार्ज हो जाती है जो 73.75bhp की पॉवर के साथ 114 एनएम का मैक्सिमम टोर्क जनरेट करने में सक्षम है.
गाड़ी में एयर कंडीशनर, पावर विंडोज़ फ्रंट, एयरबैग, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, लाइव लोकेशन, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स मौजूद है.