इंडिया में ज्यादातर लोग Infinix एंड्राइड फोन का यूज करते है क्यूकि इनके बेहतरीन स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में बजट सेगमेंट के अंदर लॉन्च किये जाते है.
कुछ समय पहले ही कंपनी ने Infinix Smart 8 Plus Smartphone को मार्केट में लॉन्च किया था जिसने अपनी प्राइस रेंज में आने वाले सभी स्मार्टफोन को फेल कर दिया है और इंडियन टेक मार्केट का अन्य स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे रहा है.
Infinix Smart 8 Plus स्मार्टफोन में 6000 mAh की पावरफुल बैटरी और 50 MP प्राइमरी कैमरा व 1080p FHD की वीडियो रिकार्डिंग क्वालिटी देखने को मिलती है.
Infinix Smart 8 Plus Smartphone Offer
स्मार्टफोन के दिन प्रतिदिन बढ़ते क्रेज को देखते हुए कंपनी दे रही है Infinix Smart 8 Plus Smartphone Offer के अंतर्गत आप मात्र 2000 रुपये की मामूली कीमत में अपना बना सकते है.
इस EMI प्लान के तहत 2000 रुपये रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा और बाकी के पैसों का भुगतान 6 महीनें के अंदर आराम से किया जा सकता है जिसमें प्रतिमाह आपको 1498 रुपये स्मार्टफोन की किश्त के रूप में भरने होंगे.
Infinix Smart 8 Plus Smartphone Display Review
Smart 8 Plus Smartphone में 6.6 इंच की डिस्प्ले डाली गई है जो 720 x 1612 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 90 Hz की रिफ्रेश रेट से वर्क करती है.
डिवाइस की पंच होल डिस्प्ले 500 निट्स पीक ब्राईटनेस और 269ppi की पिक्सेल डेंसिटी जनरेट करने में सक्षम है.
Infinix Smart 8 Plus Smartphone Battery Backup
Infinix Smart 8+ स्मार्टफोन में 6000 mAh की शक्तिशाली बैटरी देखने को मिलती है जो 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
इस दमदार स्मार्टफोन की बैटरी काफी लम्बे समय तक काम करती है और चार्जिंग के लिए माइक्रोयूएसबी सिस्टम मिलेगा.
Infinix Smart 8 Plus Smartphone Processor System
इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस स्मार्टफोन में Octa Core ( 4x [email protected] GHz & 4x [email protected] GHz ) का तगड़ा प्रोसेसर उपलब्ध है जिसे Mediatek Helio G36 चिपसेट से अटेच किया गया है.
डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android v13 पर आधारित है जो PowerVR GE8320 के GPU सिस्टम पर काम करता है. और मार्केट में ये स्मार्टफोन आपको 4 GB रैम और 64 GB इनबिल्ट मेमोरी मॉडल में देखने को मिलेगा.
Top Model Infinix Smart 8 Plus Smartphone Amazing Features
Infinix कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, कंपास और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर व एचएसपीए, एलटीई, 4G और जीएसएम जैसी नेटवर्क सुविधा उपलब्ध है.
डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, डुअल सिम पॉट, GPRS, EDGE, माइक्रोयूएसबी और GPS जैसे फीचर्स शामिल है.
Infinix Smart 8 Plus Smartphone Camera Quality
Infinix Smart 8 Plus Smartphone में 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो AI ऑटोफोकस टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित है
फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है. इस स्मार्टफोन में आप 1080p FHD सिस्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है.
Infinix Smart 8 Plus Smartphone Full Specifications
Feature | Details |
Model | General Android v13 |
Thickness | 8.95 mm |
Weight | 204 grams |
Fingerprint Sensor | Side-mounted |
Display | 6.6-inch screen |
Resolution | 720 x 1612 pixels |
Pixel Density | 269 PPI |
Brightness | 500 nits |
Refresh Rate | 90 Hz |
Display Type | Punch-hole display |
Camera | 50 MP dual rear camera |
Video Recording | 1080p FHD |
Front Camera | 8 MP |
Processor | MediaTek Helio G36 chipset |
CPU Speed | 2.2 GHz, Octa-core |
RAM | 4 GB |
Internal Memory | 64 GB |
Expandable Memory | Dedicated memory card slot |
Connectivity | 4G, VoLTE, Bluetooth, Wi-Fi, Micro USB |
Battery Capacity | 6000 mAh |
Charging | 18W Fast Charging |
Price | ₹10,990 |
Infinix Smart 8 Plus Smartphone Price in India
Infinix Smart 8 Plus Smartphone को इंडियन टेक मार्केट में 9 नवंबर 2023 को लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 10,990 रुपये देखने को मिलती है.
Infinix Smart 8 Plus Smartphone Competitors
इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस स्मार्टफोन के आने से POCO M6 5G, Motorola G14 और Realme Narzo 60X जैसे फोन का सफाया होता जा रहा है.