Infinix Smart 8 HD Smartphone: Hong Kong की जानी मानी कंपनी Infinix लेकर आई है आप सब के लिए एक ब्रांड न्यू स्मार्टफोन जिसकी लॉन्चिंग हाल ही में की गई है. कंपनी ने 2023 के अंतिम दिनों में Infinix Smart 8 HD Smartphone को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया था जो बजट सेगमेंट का सबसे नंबरवन एंड्राइड फोन बन चूका है.
इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 में आपको Octa Core का तगड़ा प्रोसेसर और 5000mAh की पावरफुल बैटरी व एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है इसलिए ये स्मार्टफोन ज्यादातर लोगों की पहली पसंद भी बन गया है.
Infinix Smart 8 Smartphone Bumper Offer
अगर आप भी अपने बजट के अंदर एक दमदार स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो Infinix लेकर आया है आपके लिए smart 8 फोन को जो Infinix smart 7 का अपडेट वर्जन भी कहा जा रहा है.
कंपनी के द्वारा Infinix Smart 8 स्मार्टफोन पर मिलेगा आपको धमाकेदार EMI Offer जिसके अंतर्गत मात्र 2000 रुपये का डाउन पेमेंट करके ये एंड्राइड फोन आपका हो जायेगा.
डाउन पेमेंट करने के बाद बाकी के शेष बचे पैसों का भुगतान तीन महीनों के अंदर किया जा सकता है जिसमें प्रतिमाह लगभग 1433 रुपये फोन की किश्त के रूप में भरने होंगे.
अगर आपका अकाउंट SBI बैंक में ओपन है तो क्रेडिट कार्ड से EMI पर आपको 1000 रुपये की छूट प्राप्त होगी जिसके अंतर्गत इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 का न्यूनतम खरीद मूल्य 5000 रुपये तक संभव है.
इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 की शुरूआती प्राइस 7,999 रुपये देखने को मिली जिसप कंपनी ने 21% का डिस्काउंट भी शामिल किया है.
Infinix Smart 8 HD Display and Features
Infinix Smart 8 HD Smartphone में आपको 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलेंगी जो 720 x 1612 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट की दर से काम करेगी.
स्मार्टफोन में पिक्सेल रेजोल्यूशन का घनत्व लगभग 267PPI दिया गया है और स्क्रीन पेनल में 500 एनआईटी की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलती है.
न्यू इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन में नेटवर्किंग के लिए जीएसएम, एचएसपीए और एलटीई जैसी टेक्नोलॉजी उपलब्ध है जो फास्ट नेटवर्क सिस्टम को सपोर्ट करती है.
डिवाइस में आपको कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, ए2डीपी, एलई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, डुअल-बैंड, मोबाइल हॉटस्पॉट, यूएसबी टाइप-सी 2.0, एफएम रेडियो और ओटीजी जैसे फीचर्स दिए गये है.
स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, साइड फ़िंगरप्रिंट सेंसर, कंपास और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर शामिल किये गये है. इसके साथ ही आप iQOO Z9 Smartphone Series और Motorola G14 Smartphone की ऑफर प्राइस व स्पसिफिकेशन भी एक बार जरुर चेक कर लें.
New Infinix Smart 8 Smartphone Processor Review
New Infinix Smart 8 Smartphone में आपको Octa-Core (2×1.6 GHz Cortex-A75 और 6×1.6 GHz Cortex-A55) के साथ Unisoc T606 का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलता है.
इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 13 पर आधारित है और Mali-G57 MP1 का जीपीयू वर्किंग सिस्टम भी उपलब्ध है.
मार्केट में ये स्मार्टफोन आपको 3GB रैम और 64GB स्टोरेज, 4GB रैम और 64GB व 4GB रैम और 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है.
Infinix Smart 8 HD Camera and Battery
Infinix Smart 8 HD Smartphone की बैटरी कैपेसिटी की बात की जाये तो 5000mAh का पावरफुल पीकअप देखने को मिलेगा जो 10W के चार्जर सपोर्ट के साथ उपलब्ध है.
न्यू इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.08 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है. दोनों ही कैमरों में रिंग-एलईडी फ्लैश, एचडीआर और पैनोरमा जैसे सहायक फीचर्स भी देखने को मिलते है.
डिवाइस में वीडियो ग्राफी के लिए 1080p@30fps की रिकॉर्डिंग संभव है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे भी दिया गया है.
New Infinix Smart 8 Smartphone Full Specifications
Feature | Details |
Announcement | September 2023, GSM/HSPA/LTE |
Release Date | November 2023 |
Dimensions | 163.6 x 75.6 x 8.5 mm (6.44 x 2.98 x 0.33 inches) |
Weight | 184 grams (6.49 ounces) |
Build | Front Glass, Back Plastic, Plastic Frame |
SIM | Dual SIM (Nano-SIM, Dual Stand-by) |
Display | 6.6 inches IPS LCD, 720 x 1612 pixels, 20:9 ratio |
Platform | Android 13 |
Chipset | Unisoc T606 (12nm) |
CPU | Octa-core (2×1.6 GHz Cortex-A75, 6×1.6 GHz Cortex-A55) |
GPU | Mali-G57 MP1 |
Storage | 64GB 3GB RAM, 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM |
Main Camera | 13 MP, f/1.9, AF with LED Flash |
Selfie Camera | 8 MP, f/2.0 |
Video | 1080p@30fps |
Audio | Stereo speakers, 3.5mm jack |
Connectivity | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Dual-band, Bluetooth 5.0 |
Positioning | GPS |
Radio | FM Radio |
USB | USB Type-C 2.0, OTG support |
Sensors | Fingerprint (Side-mounted), Accelerometer, Proximity, Compass |
Battery | 5000 mAh, Non-removable, 10W Wired, Reverse Wired Charging |
Colors | Timber Black, Shiny Gold, Crystal Green, Galaxy White |
Model | X6525 |
Price | ₹6,299 |
Infinix Smart 8 Smartphone Price in India
Infinix कंपनी ने इस दमदार स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 8 December 2023 को लॉन्च किया था जिसकी वर्तमान में 3 GB रैम और 64 GB स्टोरेज मॉडल की प्राइस रेंज 6,299 रुपये के आसपास देखने को मिलती है.
Infinix Smart 8 HD Smartphone Competitors
न्यू इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन बजट सेगमेंट का सबसे अच्छा एंड्राइड फोन बन गया है और इसके आने से POCO M6 5G, Redmi Note 13 और Realme 11 जैसे स्मार्टफोन का सफाया होता जा रहा है.