New BMW X2 Car Launch Date 2024 in India: जब भी लक्ज़री कार की बात आती है तो सबसे पहला नाम प्रीमियम कार में सिर्फ BMW का नाम याद आता है क्यूकि इनकी शानदार कार दुनियाभर में काफी मशहूर है. हर साल BMW कंपनी मार्केट में एक से बढ़कर एक एक्सपेंसिव गज़ब की कार लॉन्च होती है.
पिछली साल कंपनी ने BMW X1 Car को मार्केट में लॉन्च किया जिसे लोगों द्वारा काफी प्यार मिला था. BMW X1 की सक्सेस के बाद कंपनी इसके नेक्स्ट अपडेट वर्जन के रूप में New BMW X2 Premium SUV को 1995cc 4 cooling turbo cylinder के साथ मार्केट में जल्द ही लॉन्च करने जा रही है.
New BMW X2 Launch Date 2024 in India
हर कोई BMW कंपनी की बेहतरीन गाड़ियों के लोग दीवाने है और खरीदने की भी चाह रखते है BMW की कार में हमें अन्य गाड़ियों की तुलना में लाजबाब खूबियां और सेफ्टी से लेकर एडवांस तक सारी सुविधा देखने को मिल जाती है.
New BMW X2 Launch Date की बात करे तो कंपनी द्वारा सबसे पहले इसे जापान मोबिलिटी शो में 26 अक्टूबर, 2023 को पेश किया गया था जिसकी लॉन्चिंग डेट मार्च 2024 में शुरू के दिनों में बताई जा रही है.
2024 BMW X2 Interior and Exterior Design
बीएमडब्ल्यू एक्स2 कार में इसके पहले मॉडल के मुताबिक काफी बदलाव देखने को मिले है जिसके अंतर्गत एक डिजाइनिंग डेशबोर्ड, 8.8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्वूपिंग हैचबैक-स्टाइल लाइन और सी-पिलर्स में बीएमडब्ल्यू बैज इनसेट उपलब्ध है.
New BMW X2 Car के बाहरी लुक की तरफ देखा जाए तो स्प्लिट टेल लैंप, इलेक्ट्रिक वेरिएंट में ब्लैक-ऑफ ग्रिल, चार-आंखो वाली डे-टाइम ड्राइविंग लाइट, पुल-अप डोर हैंडल और मजबूत रेन वाईपर जैसी चीजे देखने को मिलती है.
कार का डायमेंशन 4,567mm लंबाई, 1,845mm चौड़ाई व 1,575 ऊंचाई तक है और वजन लगभग 2,270 किलोग्राम तक है. इसके व्हीलबेस की बात करे तो 2,692mm और सामान क्षमता 560 से लेकर 1,470 किलोग्राम तक संभव है
Top Model BMW X2 Car Features Specifications
BMW X2 Car Features में आपको 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,10.7 इंच की कलरफुल डिस्प्ले, पॉवर असिस्टेड स्टीयरिंग, बीएमडब्ल्यू टेलीसर्विसेज, कनेक्टेड ड्राइव सिस्टम, ब्रेक पैड इनफार्मेशन तकनीक, आईड्राइव नियंत्रक, 3 रियर हेडरेस्ट, गूगल मैप जैसे फीचर्स देखने को मिलते है.
बीएमडब्ल्यू एक्स2 कार के अंदर कैबिनेट, 2 फ्रंट रीडिंग लाइटें, 12V – फ्रंट सेंटर कंसोल और लगेज कंपार्टमेंट के साथ पावर सॉकेट, डोर ट्रिम पैनल में रियर आर्मरेस्ट, पार्सल शेल्फ टेलगेट, ट्रिम पैनल में स्टोरेज कम्पार्टमेंट नेट और दोनों तरफ फुटवेल लाइटें जैसी सुविधाए उपलब्ध है.
New BMW X2 SUV Safety Features
Top Model BMW X2 Car के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, टिल्ट सेंसर, मॉनिटरिंग दरवाजे, बोनट इंटीरियर और टेलगेट के साथ अलार्म सिस्टम, लॉकिंग व्हील बोल्ट्स, सेंट्रल लॉकिंग के साथ क्लोजिंग सिस्टम उपलब्ध है.
गाड़ी में आपको टायर प्रेशर मॉनिटर, इलेक्ट्रोमैकेनिकल पार्किंग ब्रेक, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), सभी बेल्ट में तीन प्वाइंट सीट बेल्ट, लाइट ब्रेकिंग फ़ंक्शन के साथ पीसी आईब्रेक पोस्टक्रैश सिस्टम, सभी 4 बाहरी सीटों के लिए हेड एयरबैग और फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक देखने को मिलते है.
2024 BMW X2 SUV Engine and Suspension
बीएमडब्ल्यू एक्स2 कार में 1995cc का कुलिंग टर्बो चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 4000rpm पर 190bhp की पॉवर और 1750 से लेकर 2500rpm पर 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
BMW X2 Car की फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 65 लिटर तक देखने को मिलती है और स्पीड के लिए 7-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो ऑटोमेटिक सिस्टम प्रणाली से संच्सलित होते है.
ये कार सिर्फ 5.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ पकड़ लेती है.
2024 BMW X2 Car Price in India
कंपनी के द्वारा BMW X2 कार के डीजल वेरिएंट की भारतीय मार्केट में एक्सशोरूम प्राइस लगभग 45 लाख रुपये के आसपास कही जा रही है.
मार्केट में आने के बाद ये दमदार कार आपको गोल्ड, अल्पाइन वाइट, ब्लैक, रेड, ब्लैक सफायर, सनसेट ऑरेंज, मिसानो ब्लू, गैल्वेनिक गोल्ड, मिनरल वाइट, ग्लेशियर सिल्वर, ब्रूकलिन ग्रे और डार्क ओलिव जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.
BMW X2 SUV Competitors
New BMW X2 Car की लॉन्चिंग के बाद मार्केट में उपलब्ध New Toyota Fortuner, Mercedes-Benz GLA और MG Gloster जैसी गाड़ियों को टक्कर देगा.