Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Tata Nano EV Car को EMI Offer के तहत मात्र 12,442 में ले जाए अपने घर, बेहतरीन फ़ीचर्स के साथ ऑफर सीमित समय के लिए

Tata Nano EV Car: आज के समय में इलेक्ट्रिक कार की मार्केट में अच्छी भूमिका देखने को मिल जाती है. विश्व भर की बढती मंहगाई को देखते हुआ पेट्रोल या डीजल वाली गाडियों को कम खरीदा जाने लगा है.

इसी के चलते Tata ने अपनी नयी Nano EV Car को 2023 के अंत में लॉन्च कर दिया है. ये रतन टाटा जी की सबसे पसंदीदा गाडियों मे से एक है. अब आप इसे EMI Offer के तहत 50,000 रूपए डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते है.

टाटा नैनो ईवी कार के फीचर्स की बात करे तो लिथियम बैटरी जो 110km की टॉप स्पीड देती है साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर व्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर शामिल किये गए है.

Tata Nano EV Car

Tata Nano EV Car EMI Offer

Tata Nano EV Car भारतीय बाज़ार में 28 नवंबर 2023 को लॉन्च की जा चुकी है. जिसकी और गाडियों को मुकाबले भारत में अच्छी बिक्री देखने को मिली है. अब आप इस इलेक्ट्रिक कार को मात्र 50,000 रूपए में अपना बना सकते है.

इस कार लोन में आपको 12,442 रूपए की किस्त 9% की व्याज दर से 5 साल तक देनी होगी जिसमे आपका प्रिंसिपल अमाउंट 4 लाख 99 हज़ार 999 रूपए और Payable अमाउंट 5 लाख 97 हज़ार 241 रूपए होगा. आपको 97 हज़ार 241 रूपए एक्स्ट्रा लोन देना होगा.

Tata Nano EV Car EMI Offer

Tata Nano EV Car Features

टाटा नैनो ईवी कार में सीडी प्लेयर, रेडियो, फ्रंट स्पीकर, रियर स्पीकर, यूएसबी और सहायक इनपुट नॉर्मल फीचर दिए गए है. अब हम एडवांस फीचर्स की बात करें तो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4 स्पीकर, कलर एक्सेंटेड स्पेकर बेज़ेल, इंटीग्रेटेड स्पीकर के साथ रियर पार्सल शेल्फ, सराउंड साउंड जैसे गजब के स्पेक्स मिलते है.

Tata Nano EV Car Full Specifications जानने के लिए नीचे दी गयी टेबल को पढ़े.

SpecificationDetails
Car Variant2023 Tata Nano EV (Electra)
Availability StatusUpcoming
Car TypeHatchback
Fuel TypeElectric
Range30KM
Latest Price in IndiaExpected: Rs 5 lakh (ex-showroom)
Colour OptionsPearl White
Similar CarsMaruti Alto 800, Datsun Redi-GO, Renault Kwid, Kia Soul EV, Maruti Suzuki WagonR EV
Top Speed110 kmph
Gearbox TypeSingle Speed
Maximum Power23 HP
Maximum Torque85 Nm
Engine Details72V 3-phase AC Induction Motor
Driving Modes
DrivetrainFWD (Front-Wheel Drive)
Emission NormsZero Tailpipe Emission, Green Vehicle
Electric Range160 km
0-60 kmph10 seconds
Overall Length2497 mm
Overall Width1526 mm
Overall Height1616 mm
Wheelbase1600 mm
Ground Clearance180 mm
Kerb Weight800 kg
Seating Capacity4
Number of Seating Rows2 Rows
Number of Doors4 Doors
Front BrakesDisc
Rear BrakesDrum
SuspensionIndependent Gas filled struts, Coil Springs
Parking BrakesIntelligent Remote Parking Assistance

Tata Nano EV Car Battery Details

Tata Nano EV Car में 28.0 kWh की Permanent Magnet Synchronous Motor वाली लिथियम बैटरी दी गयी है जो 85Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करती है. बैटरी की पूरी डिटेल्स नीचे दी गयी है.

  • Top Speed-: 110kmph
  • Gearbox Type-: Single Speed
  • Maximum Power-: 23 HP
  • Range-: 30KM
  • Steering Bottom-: flat Steering Wheel
  • Battery-: Lithium-ion Battery

Tata Nano EV Car Design

टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार को मेटियोर सिल्वर, संग्रिया रेड, डैमसन पर्पल, डैज़ल ब्लू, पर्ल व्हाइट, एस्प्रेसो ब्राउन जैसे छ: कलर वैरिएंटस में पेश किया गया है.

Tata Nano EV Car Interior

Tata Nano EV Car के इंटीरियर की बात करे तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक मल्टी-ट्रिपमीटर, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ग्लव कम्पार्टमेंट, डिजिटल क्लॉक और डिजिटल ओडोमीटर दिया गया है.

इसके साथ ही डिस्टेंस टू एमपीटी, औसत फ़्यूल इकोनॉमी डुअल, फ़्यूल गेज, केबिन लैंप, स्टीयरिंग व्हील 3 स्पोक टाटा सिग्नेचर स्टीयरिंग व्हील, ड्राइवर सूचना डिस्प्ले और डुअल ग्लव बॉक्स भी शामिल किया गया है.

Tata Nano EV Car Exterior

टाटा नैनो ईवी कार के एक्सटीरियर की बात करे तो इसमें एडजस्टेबल हेडलाइट्स, फ़ॉग लाइट्स – फ्रंट, मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल एक्सटेंशन, रियर व्यू मिरर, व्हील कवर और पावर एंटीना गिया गया है.

इसके अतिरिक्त टिंटेड ग्लास, रियर स्पॉयलर, स्मोक हेडलैंप, बॉडी कलर डोर हैंडल, पियानो ब्लैक हुड गार्निश, कलर कोऑर्डिनेटेड टिप टैप ORVM की बॉडी कलर, ब्लैक बेज़ल वाला हेडलैंप और छत की बीडिंग/खुलने योग्य हैच भी देखने को मिल जाती है.

Tata Nano EV Car Safety Features

Tata Nano Electric Car के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, रियर सीट बेल्ट, साइड इम्पैक्ट बीम और फ्रंट इम्पैक्ट बीम दी गयी है.

इसके अतिरिक्त एडजस्टेबल सीटें, सेंट्रली माउंटेड फ्यूल टैंक, कैंट्रल हाई माउंट स्टॉप लैंप, बूस्टर असिस्टेड ब्रेक, फ्रंट सीट बेल्ट, अतिरिक्त शारीरिक सुदृढीकरण, प्रभाव कुशनिंग क्रम्पल जोन और खतरा चेतावनी स्विच भी शामिल किये गए है.

Tata Nano EV Car New

Tata Nano EV Car Ex-Showroom Price in India

टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार का प्राइस भारतीय बाज़ार में 5 लाख रूपए एक्स-शोरूम रखा गया है. जिसे अब आप EMI Offer की सहायता से भी खरीद सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी टाटा शोरूम में जाकर भी पूछताछ कर सकते है.

Tata Nano EV Car Competitors

Tata कंपनी की ये इलेक्ट्रिक कार भारत में भोकाल मचाये हुआ है जिसके चलते ये Mahindra Thar 5 Door और Honda Elevate को टक्कर दे सकती है.

Leave a Comment