Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

आज ही घर ले आए New Kia Sonet Facelift 2024 मात्र 25000 रुपए में,गजब के फीचर्स व धांसु इंजन मिलेगा गाड़ी में

kia ने अपनी नयी फेसलिफ्ट कार को भारत के बाजारों में लॉन्च कर दिया है. ये किआ की सबसे सस्ती कार है जिसमें पहले के मुकाबले कई नए बदलाव किये गए है. कंपनी से मिली अपडेट से पता चलता है कि इस SUV कार में ADAS Level 1 के सेफ्टी फीचर्स डाले गये है.

New Kia Sonet Facelift Car को अब आप मात्र 25,000 रूपए डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस करा सकते है जिसमे आपको गजब के फीचर्स के साथ धांसु इंजन दिया गया है. ये आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और अधिक बढाने में मदद करता है.

नये मॉडल का डिजाईन और लुक पहले की तरह ही है लेकिन इस बार आपको कुछ आकर्षक LED हेड्लेम्प और डे टाइम रनिंग लाइट्स देखने को मिलेंगी.

New Kia Sonet Facelift 2024 EMI Offer

New Kia Sonet Facelift 2024 EMI Offer

New Kia Sonet Facelift 2024 12 जनवरी, 2024 को भारत में लॉन्च किया जा चुका है जिसकी प्री- बुकिंग 20 दिसम्वर से शुरू कर दी गयी है.

इसकी डिलेवरी जनवरी के लास्ट वीक से स्टार्ट की जाएगी. आप इस गाड़ी को EMI ऑफर के तहत सिर्फ 25,000 रूपए देकर खरीद सकते है.

इस ऑफर में आपको 18,444 रूपए 5 साल तक 9.8 की ब्याज दर से लोन किस्त के रूप में देने होंगे.

EMI OfferDetails
Total Loan AmountRs. 8,72,090
Payable AmountRs. 11,06,640
Extra Amount PaidRs. 2,34,550
EMI OfferRs. 25,000 per month
Loan Duration5 years
Interest Rate9.8%
Monthly InstallmentRs. 18,444

New Kia Sonet Facelift 2024 Features

नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट के 2024 मॉडल में एसी, हीटर, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8 इंच टच स्क्रीन, फोल्डिंग रियर सीट, टैकोमीटर, सीट बेल्ट वार्निंग और टच-स्क्रीन प्रदर्शन जैसे फीचर्स दिए गए है.

New Kia Sonet Facelift 2024 All Specification जानने के लिए नीचे दी गयी टेबल को अंत तक पढ़े.

SpecificationDetails
Engine TypeSmartstream G1.2
Engine Displacement1199 cc
Max Power81.8bhp @ 6000rpm
Max Torque115Nm @ 4200rpm
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
No Of Cylinders4
TransmissionManual
Valves Per Cylinder4
Gear Box5-Speed
Drive Type2WD
Fuel Supply SystemMPi
Paddle ShiftNot Available in Sonet
Turbo ChargerNot Available in Sonet
Fuel TypePetrol
Fuel Capacity45 Liters
Suspension FrontMcPherson Strut with Coil Spring
Suspension RearCoupled Torsion Beam Axle (CTBA) with Coil Spring
Brakes FrontDisc
Brakes RearDrum
Steering TypeElectric
Tyre Size215/60 R16
Wheel Size16
Tyre TypeRadial Tubeless
Seating Capacity5
Doors5
Boot Space385 Liters
Length Width Height3995 1790 1642 mm³
Wheelbase2500 mm

New Kia Sonet Facelift 2024 Engine

New Kia Sonet Facelift 2024 Engine की बात करे तो इसमें 1199 cc का Smartstream G1.2 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115Nm का टार्क जनरेट करता है.

इसे 5-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है. इसकी अधिकतम शक्ति 81.8bhp और अधिकतम स्पीड 165 kmph है. ये गाड़ी 18.4 kmpl का माइलेज प्रदान करती है.

इसके साथ ही इसमें 1493 cc का 1.5L CRDi VGT डीजल इंजन दिया गया है जिसकी अधिकतम पॉवर 114bhp और 250 Nm अधिकतम टार्क देता है.

New Kia Sonet Facelift 2024

New Kia Sonet Facelift 2024 Design and Look

New Kia Sonet Facelift 2024 मॉडल को प्यूटर ऑलिव, इलेक्ट्रोनिक वाइट पर्ल, स्पार्किंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड, इम्पीरियल ब्लू, अरोरा ब्लैक पर्ल के साथ इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट, क्लियर वाइट जैसे 11 कलर वैरिएंट में उतारा गया है.

New Kia Sonet Facelift 2024 Interior

New Kia Sonet Facelift 2024 Interior की बात करे तो इसमें सिल्वर फिनिश एसी वेंट गार्निश, प्रीमियम बेज रूफ लाइनिंग, सिल्वर पेंटेड डोर हैंडल, ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ सेमी लेदरेट सीटें, ब्लैक एंड बेज डुअल टोन इंटीरियर और रियर सीट हेडरेस्ट को जोड़ा गया है.

New Kia Sonet Facelift 2024 Exterior

नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट 2024 के बाहरी लुक में सिल्वर ब्रेक कैलिपर, बॉडी कलर फ्रंट और रियर बम्पर, ग्लॉसी ब्लैक डेल्टा गार्निश, हाई माउंट स्टॉप लैंप और डुअल टोन स्टाइल व्हील्स दिए गए है.

इसके साथ ही बॉडी कलर आउटसाइड मिरर, बॉडी कलर आउटसाइड डोर हैंडल, सिल्वर रूफ रैक, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर और अलॉय व्हील ट्रंक लाइट रियर स्पॉयलर को भी शामिल किया गया है.

New Kia Sonet Facelift 2024 Safety Features

New Kia Sonet Facelift 2024 Safety Features की बात करे तो इसमें इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, डे/नाइट रियरव्यू मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), 6 एयरबैग, ब्रेक असिस्ट (बीए) और इंजन immobilizer सम्मिलित है.

New Kia Sonet Facelift 2024 New

New Kia Sonet Facelift 2024 Price in India

भारतीय बाज़ार में नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट 2024 मॉडल की कीमत 7.99 लाख से लेकर 15.69 लाख रुपये रखी गयी है.

आप Kia की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसकी प्री-बुकिंग भी कर सकते है. इसके अलावा आप इसे कंपनी द्वारा निकाले गए EMI Offer से भी अपना बना सकते है.

kia की नयी फेसलिफ्ट का मुकाबला भारत में New Maruti Celerio और New Honda Elevate से देखने को मिल सकता है.

Leave a Comment