Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

मात्र 25000 रुपए में घर ले जाए Toyota Innova Hycross GX Limited Edition, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और दमदार माइलेज

दिग्गज कार निर्माता कंपनी Toyota ने अपना नया पेट्रोल-संचालित GX ट्रिम से चलने वाला इनोवा हाईक्रॉस का मॉडल लॉन्च किया है.

ये मॉडल पुराने एडिशन की तुलना में 40,000 रूपए अधिक महंगा है जिसकी कीमत भारत में 20.07 लाख रुपए तय की गयी है.

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition को अब आप बिना किसी परेशानी के मात्र 25,000 रूपए देकर अपने घर ला सकते है जिसमे पहले के मुकाबले कई दमदार फीचर्स डाले गये है. इसके साथ ही ये गाड़ी बहतरीन माइलेज भी प्रदान करती है.

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition EMI Offer

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition 21 नबंवर 2023 को भारत में लॉन्च किया जा चुका है जिसकी बिक्री के लिए कंपनी द्वारा ऑफर निकाले जा रहे है.

इसे आप सिर्फ 2 लाख रूपए डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस करवा सकते है. इस कार लोन में आपको 33,034 रूपए की ईएमआई 7 साल के समय अन्तराल में 9.8 % की ब्याज दर से देनी होगी.

DescriptionAmount (INR)
Down Payment2,00,000
Loan Amount20,02,303
Total Payable Amount27,74,856
Total Interest Payable7,72,553
Monthly EMI33,034
Loan Tenure7 years
Annual Interest Rate9.8%

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Features

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition में पैनोरमिक सनरूफ, रियर कॉम्बी लैंप फुल एलईडी, डुअल फंक्शन डेटाइम रनिंग लैंप, रॉकर मोल्डिंग और रूफ एंड स्पॉइलर, ऑटो फोल्डिंग, क्रोम डोर बेल्ट लाइन गार्निश और एलईडी हाई माउंटेड स्टॉप लैंप जैसे फीचर्स दिए गये है.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन के पुरे स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे दी गयी टेबल को ध्यान से पढ़े.

SpecificationDetails
Engine Type2.0 TNGA 5th Generation in-line VVTi
Displacement (cc)1987
Max Power183.72 bhp @ 6600 rpm
Max Torque188 Nm @ 4398-5196 rpm
No. of Cylinders4
Valves Per Cylinder4
Valve ConfigurationDOHC
Battery Type168 cell Ni-MH
Transmission TypeAutomatic
Gear BoxCVT with Sequential Shift
Drive Type2WD
Fuel TypePetrol
Petrol Mileage (ARAI)23.24 kmpl
Petrol Fuel Tank Capacity (L)52
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
Top Speed (Kmph)170
Front SuspensionMacPherson Strut
Rear SuspensionSemi-independent Torsion beam
Steering TypeElectric
Steering ColumnTilt & Telescopic
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDisc
Length (mm)4755
Width (mm)1845
Height (mm)1790
Boot Space (Litres)300
Seating Capacity7, 8
Wheel Base (mm)2850
Kerb Weight (Kg)1915
No. of Doors5

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Engine

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Engine की बात करे तो इसमें 1987 cc का 2.0 TNGA 5th Generation in-line VVTi इंजन दिया गया है जो 23.24 kmpl का माइलेज देता है.

गाड़ी की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 52 लीटर रखी गयी है. ये 170 Kmph की तीव्र गति प्रदान करती है. इसकी अधिकतम शक्ति 183.72 bhp है.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन 188 Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करती है. इसमें 168 cell Ni-MH बैटरी डाली गयी है.

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Interior & Exterior

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Interior की बात करे तो इसमें रियर रिट्रैक्टेबल सनशेड, ऑडियो डिस्प्ले, फोन कॉलर डिस्प्ले, वार्निंग मैसेज, शिफ्ट पोजीशन इंडिगेटर, ड्राइव मोड आधारित थीम, एचवी इको एरिया और एनर्जी मीटर दिए गये है.

इसके साथ ही सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, क्रोम इनसाइड डोर हैंडल, टैकोमीटर, लेदर सीटें, लेदर स्टीयरिंग व्हील, लेदर रैप गियर-शिफ्ट सेलेक्टर, डिजिटल क्लॉक और डिजिटल ओडोमीटर जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन के बाहरी लुक में रियर-फ्रंट फॉग लाइट्स, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर और रियर विंडो वाइपर जैसे फीचर्स दिए गये है.

इसके साथ ही रियर विंडो वॉशर, रियर विंडो डिफॉगर, अलॉय व्हील्स, रियर स्पॉइलर, मून रूफ, आउटसाइड रियर व्यू मिरर टर्न इंडिकेटर, इंटरग्रेटेड एंटीना, क्रोम गार्निश और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स को भी सम्मिलित किया गया है.

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition New

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Safety Features

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Safety Features में स्पीड ऑटो लॉक के साथ सेंट्रल लॉकिंग, कर्टेन एयरबैग, डायनामिक बैक गाइड के साथ पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, ऑटो होल्ड के साथ ईपीबी , इम्मोबिलाइज़र w/ सायरन + अल्ट्रासोनिक और ग्लास ब्रेक सेंसर और ISOFIX 2 + टेदर एंकर को जोड़ा गया है.

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Car

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Price in India

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition की कीमत भारतीय बाज़ार में 20.07 लाख से लेकर 20.22 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी है. जिसे अब आप कंपनी के EMI Offer से भी खरीद सकते है.

Toyota के इस नए एडिशन का मुकाबला भारत में Mahindra Scorpio Classic और New Nissan Qashqai SUV से देखने को मिल सकता है.

Leave a Comment