Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Mahindra Scorpio Classic शानदार ऑफर के तहत मिल रही है मात्र 50 हजार की डाउन पेमेंट पर, EMI भी होगी काफी कम

Mahindra ने अपनी नयी स्कार्पियो को क्लासिक लुक के साथ लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी को भारतीय सेना के जवानो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है जिसके चलते कंपनी को इंडियन आर्मी की ओर से 1,850 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक कार की डिलीवरी का आर्डर मिला है.

Mahindra Scorpio Classic Car अपने दमदार फीचर्स और डिजाईन के लिए फेमस है. गाड़ी को सिर्फ दो वैरिएंटस और चार कलर आप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है. इस स्कार्पियो में 2184CC का तगड़ा इंजन दिया गया है.

Mahindra Scorpio Classic Engine, Design and Features की अधिक जानकरी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

Mahindra Scorpio classic EMI

Mahindra Scorpio Classic EMI Offer

Mahindra Scorpio Classic के 2022 मॉडल को अब आप EMI Offer के तहत फाइनेंस भी करा सकते है जिसमे आपको 50,000 रूपए डाउन पेमेंट देना होगा. इसके अंतर्गत 28,778 मासिक क़िस्त 9.8% की इंटरेस्ट रेट से 6 साल (72 महीने) तक कंपनी में जमा करनी होगी. आप इस क्लासिक कार को अपना बनाना चाहते हो तो देरी ना करते हुआ इस EMI Offer का लाभ उठाये.

DescriptionAmount (Rs.)
Total Loan Amount15,61,875
Down Payment50,000
Loan Tenure6 years (72 months)
Monthly Installment (EMI)28,778
Annual Interest Rate9.8%
Total Payable Amount (EMI * Tenure)20,72,016
Extra Amount Paid (Total Payable – Loan Amount)5,10,141

Mahindra Scorpio Classic Indian Price Details

भारतीय बाज़ार में महिंद्रा स्कार्पियो कार की कीमत 13.25 लाख से 17.34 लाख एक्स-शोरूम रखी गयी है जिसे चार कलर वैरिएंटस एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, मोल्टेन रेड रेज और नेपोली ब्लैक में पेश किया गया है.

ये महिंद्रा क्लासिक कार भारत में New Toyota Fortuner SUV और Nissan Magnite Kuro Edition जैसी दमदार गाडियों को टक्कर दे सकती है.

Mahindra Scorpio classic New

Mahindra Scorpio Classic Features

महिंद्रा की इस कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म, 2 एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए है.

Mahindra Scorpio classic Specifications जानने के लिए नीचे दी गयी टेबल को पढ़े.

SpecificationDetails
Engine TypemHAWK 4 Cylinder
Displacement (cc)2184
Max Power130bhp@3750rpm
Max Torque300Nm@1600-2800rpm
No. of Cylinder4
Valves Per Cylinder4
Fuel Supply SystemCRDi
Turbo ChargerYes
Transmission TypeManual
Gear Box6-Speed
Drive Type2WD
Fuel TypeDiesel
Diesel Fuel Tank Capacity (Litres)60
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
Top Speed (Kmph)165
Front SuspensionDouble Wish-bone Type, Independent Front Coil Spring
Rear SuspensionMulti Link Coil Spring Suspension and Anti-roll Bar
Shock Absorbers TypeHydraulic, Double Acting, Telescopic
Steering TypeHydraulic
Steering ColumnTilt & Telescopic
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDrum
Braking (100-0kmph)41.50m
0-100Kmph (Tested)13.1s
Alloy Wheel Size Front17
Alloy Wheel Size Rear17
3rd Gear (30-70kmph)7.57s (verified)
4th Gear (40-80kmph)12.8s (verified)
Braking (80-0 kmph)26.14m (verified)
Length (mm)4456
Width (mm)1820
Height (mm)1995
Boot Space (Litres)460
Seating Capacity7, 9
Wheel Base (mm)2680
Rear Headroom (mm)1015 (verified)
Front Headroom (mm)980-1020 (verified)
Front Legroom990-1110 (verified)
Rear Shoulder Room1450 (verified)
Front Cabin Width1445 (verified)
Front Knee Room (Min/Max)585-730 (verified)
Rear Knee Room (Min/Max)620-805 (verified)
Front Seat Back Height620 (verified)
Rear Seat Back Height550 (verified)
Front Seat Base Length490 (verified)
Rear Seat Base Length505 (verified)
Front Seat Base Width520 (verified)
Rear Seat Base Width1330 (verified)
No of Doors5

Mahindra Scorpio Classic Engine

Mahindra Scorpio Classic में 2184cc का mHAWK 4 Cylinder दिया गया है इसे 6-Speed मैन्युअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है जो गाड़ी के पिछले पहियों को एक अच्छी गति प्रदान करता है.

गाड़ी की अधिकतम शक्ति 130bhp और 165Kmph अधिकतम स्पीड है. डीजल फ्यूल टैंक कैपिसिटी को 60 लीटर रखा गया है. ये क्लासिक स्कोर्पियो 15KM/L का माइलेज और 300Nm का अधिक टार्क जनरेट करती है.

Mahindra Scorpio Classic Design

Mahindra Scorpio Classic Design की बात करे तो इसमें क्टर हेडलैंप और एलईडी आइब्रो, डायमंड कट अलॉय व्हील, स्की रैक, सिल्वर स्किड प्लेट, बोनट स्कूप, सिल्वर फिनिश फेंडर बेज़ल, सेंटर हाई माउंट स्टॉप लैंप और हेडलैंप में स्टेटिक बेंडिंग टेक्नोलॉजी जैसा शानदार लुक दिया गया है.

Mahindra Scorpio Classic Interior

Mahindra Scorpio classic Interior को पहले के मुकाबले अधिक एडवांस बनाया गया है जिसमे टैकोमीटर, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ग्लव कम्पार्टमेंट, छत पर लगे सनग्लास होल्डर, क्रोम फिनिश एसी वेंट, सेंटर कंसोल में मोबाइल पॉकेट और अपहोल्स्ट्री फैब्रिक जैसे फीचर्स शामिल किये गए है.

Mahindra Scorpio Classic Exterior

महिंद्रा स्कॉर्पियो के बाहरी लुक की बात करे तो एडजस्टेबल हेडलाइट्स, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो वॉशर, रियर विंडो डिफॉगर और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए है.

इसके अतिरिक्त गाड़ी में रियर स्पॉइलर, साइड स्टेपर, इंटरग्रेटेड एंटीना, क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लाइट्स, 235/65 R17 टायर साइज, रेडियल ट्यूबलेस टायर, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी टेललाइट्स जैसे स्पेसिफिकेशन भी सम्मिलित है.

Mahindra Scorpio classic

Mahindra Scorpio Classic Suspension, Steering & Brakes

Mahindra Scorpio classic में आगे की तरफ डिस्क व पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए है. गाड़ी को कम्फर्ट तरीके से चलने के लिए Double Wish-bone Type, Independent Front Coil Spring आगे और Multi Link Coil Spring Suspension and Anti-roll Bar सस्पेंशन पीछे की ओर दिये गए है. इसके साथ ही आपको इस कार में हाइड्रोलिक स्टीयरिंग दिया गया है.

Mahindra Scorpio Classic Safety Features

महिंद्रा की इस कार में स्पीड फीचर्स के साथ-साथ तगड़े सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है जो आपको दुर्घटनाओ से बचाने में सहायक है जिसमे दिन और रात का रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक, सीट बेल्ट वार्निंग, इंजन इमोबिलाइजर, एंटी-थेफ्ट डिवाइस, एंटी-पिंच पावर विंडोज, ड्राइवर, स्पीड अलर्ट और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक को जोड़ा गया है.

Leave a Comment