आज के समय में भारत में Realme स्मार्टफोन सबसे ज्यादा प्रचलित है क्यूकि इन स्मार्टफोन मॉडल्स में हमकों शक्तिशाली कैमरा क्वालिटी, स्पेसिफिक फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलती है जो ज्यादातर लोगों के बजट सेगमेंट में आते है.
कुछ समय पहले ही कंपनी ने Realme 11 Pro 5g Smartphone को मार्केट में लॉन्च किया था जिसमें आपको 100MP का डिजिटल कैमरा और 6.7 इंच की कलरफुल AMOLED डिस्प्ले व स्पेसिफिक फीचर्स देखने को मिलती है.
Realme 11 Pro 5g Smartphone Discount Offer
जो लोग अपने अनुकूल बजट के अंदर एक बेहतरीन स्मार्टफोन नहीं खरीद पाते है. उन सबके लिए Realme कंपनी लेकर आई है काफी तगड़े ऑफर्स जिनका लाभ उठा कर आप भारी बचत कर पाएंगे.
अगर आपका बैंक खाता एक्सिस बैंक में खुला हुआ है तो Realme 11 Pro स्मार्टफोन की ऑनलाइन पेमेंट के दौरान 5% का कैशबैक दिया जायेगा.
कंपनी ने Realme 11 Pro 5g स्मार्टफोन की प्राइस सेंज में कटौती भी कारी है जिसके अंदर आपको 2000 रुपये का लाभ प्राप्त होगा.
अगर आप इस स्मार्टफोन को EMI Offer के तहत लेने की सोच रहे है तो आप 6000 रुपये के डाउनपेमेंट करके खरीद सकते है और बाकी के पैसों का भुगतान 6 महीनें के अंदर आराम से किया जा सकता है जिसमें प्रतिमाह आपको 3000 रुपये फोन की किश्त के रूप में भरने होंगे.
Realme 11 Pro Display and Features
Realme 11 Pro 5g Smartphone में आपको 6.7 इंच की HDR10+ कलरफुल AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 1080 x 2412 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट की दर से काम करती है.
स्मार्टफोन में सीडीएमए2000, एलटीई, 5जी, जीएसएम, सीडीएमए और एचएसपीए जैसी नेटवर्किंग सुविधाए और डिस्प्ले के अंदर ऑप्टिकल फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी और कंपास जैसे एडवांस सेंसर भी उपलब्ध है.
डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, ए2डीपी, एलई, एपीटीएक्स एचडी, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, बीडीएस, क्यूजेडएसएस, वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड और यूएसबी टाइप-सी 2.0 ओर एनएफसी जैसे फीचर्स देखने को मिलते है.
- Oneplus Ace 2 Pro Smartphone Battery and Camera
- OPPO RENO 11 Smartphone Series Price in India
- Motorola G72 Smartphone Specification
Realme 11 Pro 5g Smartphone Processor
Realme 11 Pro 5g Smartphone में Octa-Core (2×2.6 GHz Cortex-A78 और 6×2.0 GHz Cortex-A55) के साथ Mediatek Dimensity 7050 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है.
डिवाइस में आपको Android 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो Realme UI 4.0 तकनीक पर आधारित है इसके अलावा फोन में Mali-G68 MC4 का जीपीयू सिस्टम भी देखने को मिलता है.
Realme 11 Pro Battery and Camera
रियलमी 11 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 67W के सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाती है.
Realme 11 Pro में आपको 100 MP का डिजिटल प्राइमरी कैमरा, 2 MP का डेफ्थ लैंस कैमरा और फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
डिवाइस में एलईडी फ्लैश, एचडीआर और पैनोरमा जैसे कैमरा फीचर्स के साथ 4K@30fps, 1080p@30 से लेकर 480fps और 720p@960fps वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम दिया गया है जो जाइरो-ईआईएस तकनीक द्वारा संचालित किया जाता है.
Category | Specification |
---|---|
Technology | GSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G |
Announced | May 10, 2023 |
Released | May 15, 2023 |
Dimensions | 161.7 x 73.9 x 8.2 mm or 8.8 mm |
Weight | 183 g or 189 g (6.46 oz) |
Build | Glass front, leather or plastic back, plastic frame |
SIM | Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) |
Display | AMOLED, 1B colors, HDR10+, 120Hz, 950 nits (peak) |
6.7 inches, 1080 x 2412 pixels, 20:9 ratio (~394 ppi) | |
OS | Android 13, Realme UI 4.0 |
Chipset | Mediatek Dimensity 7050 (6 nm) |
CPU | Octa-core (2×2.6 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) |
GPU | Mali-G68 MC4 |
Memory | 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM |
Main Camera | 100 MP wide, 2 MP depth, 4K@30fps video |
Selfie Camera | 16 MP wide, 1080p@30fps |
Sound | Stereo speakers, No 3.5mm jack, 24-bit/192kHz Hi-Res audio |
Comms | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, Bluetooth 5.2, NFC |
GPS, GALILEO, GLONASS, BDS, QZSS | |
USB | USB Type-C 2.0 |
Battery | 5000 mAh, 67W wired charging |
Colors | Astral Black, Sunrise Beige, Oasis Green |
Price | ₹23,999 |
Tests | AnTuTu: 545,426 (v9), GeekBench: 2319 (v5.5) |
GFXBench: 22fps (ES 3.1 onscreen), Loudspeaker: -26.5 LUFS (Good) |
Realme 11 Pro 5g Price in India
Realme 11 Pro 5g Smartphone को भारतीय मार्केट में 10 May 2023 को लॉन्च किया गया था जिसकी शुरूआती कीमत 25,999 रुपये थी जो कंपनी के डिस्काउंट ऑफर के दौरान लगभग 23,999 रुपये के आसपास तक हो गई है.
Realme 11 Pro 5g Smartphone Rivals
रियलमी के इस दमदार स्मार्टफोन के मार्केट में आने से Redmi Note 13 Pro, Vivo X100 और Samsung Galaxy A25 जैसे एंड्राइड फोन का सफाया होता जा रहा है.