Vivo T2X 5g Smartphone Details: विवो कंपनी के इस न्यू स्मार्टफोन ने पिछली साल भारतीय मार्केट में अपना पहला कदम रखा था जिसकी लॉन्चिंग के कुछ समय के अंदर विवो कंपनी काफी चर्चा में आ गई थी. आज के समय में भी ये Vivo t2x स्मार्टफोन लोगों की पहली पसंद बने हुए है.
विवो टी2एक्स स्मार्टफोन में आपको 5500mAh की पावरफुल बैटरी और Mediatek Dimensity 1300 का दमदार प्रोसेसर व मस्कुलर डिजाईन देखने को मिलता है.
Vivo T2X 5G Smartphone Discount Offer
अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में खुला हुआ है तो क्रेडिट कार्ड से ईएमआई लेनदेन पर आपको 10% की अतरिक्त छूट दी जाएगी. इसके अलावा 5,000 या इससे अधिक के ऑर्डर पर 750 रुपये का डिस्काउंट बोनस भी मिलेगा.
सबसे बड़ी छुट करे तो Vivo इस महीनें Vivo T2X 5g स्मार्टफोन की प्राइस रेंज में 33% की बड़ी कटौती कर रही है जिसके अंतर्गत इस स्मार्टफोन में आपको 6000 रुपये का लाभ होगा.
Vivo T2X 5G Smartphone Specifications
Display
Vivo T2X 5G Smartphone 6.58 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले डाली गई है जो 1080 x 2408 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 144 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट की दर से काम करती है.
स्मार्टफोन में पिक्सेल रेजोल्यूशन का घनत्व 401 पीपीआई तक देखने को मिलता है और 650 एनआईटी की पीक ब्राइटनेस भी संभव है.
Dimensions
विवो टी2एक्स स्मार्टफोन में 163.9mm ऊंचाई x 75.3mm चौड़ाई x 9.2mm मोटाई और वजन 202.8 ग्राम के आसपास तक है.
Variant
Vivo T2X 5G स्मार्टफोन में आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज व 8GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलते है.
Color
कंपनी के द्वारा इस दमदार स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें पहला ऑरोरा गोल्ड, दूसरा मरीन ब्लू और तीसरा ग्लिमर ब्लैक है.
Features
Vivo T2X 5G Smartphone में आपको GSM, LTE, 5G, CDMA, HSPA और CDMA2000 जैसे नेटवर्किंग सिस्टम व माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, कंपास और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर दिए गये है.
डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, डुअल-बैंड, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.2, ए2डीपी, एलई, एपीटीएक्स एचडी, यूएसबी टाइप-सी, ओटीजी, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बीडीएस, क्यूजेडएसएस और एनएफसी जैसे फीचर्स भी उपलब्ध है.
Processor
विवो टी2एक्स स्मार्टफोन में Octa-Core (1×3.0 GHz Cortex-A78 और 3×2.6 GHz Cortex-A78 और 4×2.0 GHz Cortex-A55) के साथ Mediatek Dimensity 1300 चिपसेट का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलता है.
स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 12 पर आधारित है जिसे ओरिजिनOS 2.0 तकनीक से निर्मित किया गया है इसके अलावा माली-जी77 एमसी9 का जीपीयू सिस्टम भी दिया गया है.
Camera
Vivo T2X 5G Smartphone में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है.
डिवाइस में आपको डुअल-एलईडी डुअल-टोन फ्लैश, एचडीआर और पैनोरमा जैसे कैमरा फीचर्स और वीडियो ग्राफी के लिए 4K@30fps व 1080p@30/60fps तकनीक उपलब्ध है जो जाइरो-ईआईएस सिस्टम भी लगा हुआ है.
Battery
विवो कंपनी ने इस स्मार्टफोन का बैटरी पीकअप अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर तय किया है लेकिन इस मॉडल में आपको 5500mAh की बैटरी देखने को मिलती है जो 44W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Vivo T2X 5g Smartphone Full Review in Table
Category | Details |
---|---|
Technology | GSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G |
Announced | May 30, 2022 |
Released | May 31, 2022 |
Dimensions | 163.9 x 75.3 x 9.2 mm |
Weight | 202.8 g |
Build | Glass front, plastic frame, plastic back |
SIM | Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) |
Display | IPS LCD, 144Hz, 650 nits, 6.58 inches |
Resolution | 1080 x 2408 pixels, 20:9 ratio |
OS | Android 12, OriginOS 2.0 |
Chipset | Mediatek Dimensity 1300 (6 nm) |
CPU | Octa-core (1×3.0 GHz Cortex-A78 & … |
GPU | Mali-G77 MC9 |
Memory | 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, UFS 3.1 |
Main Camera | 50 MP wide, 2 MP macro, 4K@30fps video |
Selfie Camera | 16 MP wide, 1080p@30fps video |
Sound | Loudspeaker, 3.5mm jack |
WLAN | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct |
Bluetooth | 5.2, A2DP, LE, aptX HD |
Positioning | GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS |
NFC | Yes |
Radio | No |
USB | USB Type-C, OTG |
Sensors | Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass |
Battery | 6000 mAh, 44W wired charging |
Colors | Black, Blue |
Price | ₹9,000 |
Vivo T2X 5g Smartphone Price in India
Vivo T2X 5G Smartphone को भारतीय मार्केट में 11 April 2023 को लॉन्च किया गया था जिसकी वर्तमान में प्राइस रेंज लगभग 9,000 रुपये बताई जा रही है जो सभी के बचत सेगमेंट के अंदर बिलकुल फिट है.
Vivo T2X 5g Smartphone Competitors
विवो कंपनी के इस बेहतरीन स्मार्टफोन के मार्केट में आने से पिछले एक साल में POCO M6 5G, Redmi Note 13 और Realme 11 5G को काफी खफत होने लगी है.