Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Suzuki GIXXER SF 250 लेके आई खुशियों की सौगात, बस इतनी सस्ती कीमत पर

इस साल Suzuki GIXXER SF 250 Racing Bike पर कंपनी लेकर आई है बेहतरीन ईएमआई ऑफर जो आपकी खुशियों के रूप में दिया जा रहा है.

Suzuki GIXXER SF 250 बाइक को लॉन्च हुए मार्केट में काफी समय हो गया है लेकिन आज भी ये बाइक ज्यादातर लोगों के दिलों पर राज करती है.

GIXXER SF 250

Maruti Suzuki कंपनी के इस दमदार बाइक में आपको 249cc का BS6 मॉडल पट्रोल इंजन और शानदार डिजाईन व तगड़े फीचर्स देखने को मिलते है.

Suzuki GIXXER SF 250 Bike Offer Details

अगर आप रेसिंग बाइक के शौकीन है तो Suzuki GIXXER SF 250 आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित होगी जो कंपनी द्वारा धमाकेदार EMI Offer पर के तहत मिल रही है.

ईएमआई ऑफर के अंर्तगत मात्र 12000 रुपये का डाउनपेमेंट करके आप इस दमदार बाइक को अपना बना सकते है.

बैंक से गाड़ी पर 6% की दर से ब्याज लगाई जाएगी और डाउनपेमेंट के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 42 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है जिसमें प्रतिमाह आपको 5,487 रुपये GIXXER SF 250 बाइक की किश्त के रूप में भरने होंगे.

DetailsAmount
DownpaymentINR 12,000
Loan AmountRemaining cost of the bike
Loan Interest Rate6% per annum
Loan Tenure42 months
Monthly InstallmentINR 5,487

Suzuki GIXXER SF 250 Bike Design and Dimensions

Suzuki GIXXER SF 250 Bike का मस्कुलर लुक लोगों को काफी पसंद आता है. सार्प और भारी डिजाईन के कारण ये बाइक फास्ट स्पीड पकड़ने में सक्षम है और रफ़्तार में हाल संतुलन बना लेती है.

बाइक के फ्रंट में LED हेडलाइट का लगाई गई है साथ ही इंडिकेटर से लेकर रियर में भी LED लाइट्स का उपयोग किया गया है.

Maruti Suzuki कंपनी ने स्पीड कंट्रोल के लिए बाइक में दोनों साइड डिस्क ब्रेक अटेच किये है जिसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक का अमीटर 300mm देखने को मिलता है.

Suzuki GIXXER SF 250

GIXXER SF 250 बाइक की लंबाई 2010mm, चौड़ाई 740mm, ऊंचाई 1035mm और टोटल वजन 161 किलोग्राम तक दिया गया है साथ ही गाड़ी का व्हीलबेस 1345mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm के आसपासतक है.

Maruti Suzuki GIXXER SF 250 Features and Safety

Maruti Suzuki GIXXER SF 250 Bike में आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल व SMS अलर्ट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल टेकोमीटर, स्प्लिट सीट, टाइम सिस्टम और डिजिटल ओडोमीटर और नेविगेशन जैसे फीचर्स देखने को मिलते है.

बाइक में सेफ्टी के लिए एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, पावर सॉकेट, पैसेंजर फुटरेस्ट, पोजीशन इंडिकेटर, इंजन किल स्विच, मजबूत हैंडल बार, ईटीए अपडेट, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और पास स्विच जैसी सुविधाए उपलब्ध है.

Suzuki GIXXER SF 250 Bike Engine System and Mileage

मारुती सुझुकी गिक्स्क्सर एसएफ 250 रेसिंग बाइक में 249cc का शक्तिशाली लिक्विड कूलिंग इंजन डाला है जिसे एक बड़े सिलेंडर से अटेच किया गया है.

बाइक का इंजन 9300 आरपीएम पर 26.5 पीएस पॉवर और 7300 आरपीएम पर 22.2 एनएम का अधिकतम टोर्क जनरेट करता है.

GIXXER SF 250 Bike में स्पीड के लिए 6-गियर बॉक्स उपलब्ध है जिसे सेल्फ प्रणाली द्वारा स्टार्ट किया जाता है. इसका इंजन बीएस6-2.0 मॉडल पर आधारित है.

Suzuki GIXXER SF 250 Full Specifications

CategoryDetails
Engine Type4-Cycle, 1-cylinder, Oil cooled
Displacement249 cc
Max Torque22.2 Nm @ 7300 rpm
Cooling SystemOil Cooled
Fuel SystemFuel Injection
ClutchWet, multi-plate type
Gear Box6 Speed
Emission Typebs6-2.0
Instrument ConsoleDigital
Bluetooth ConnectivityYes
NavigationYes
Call/SMS AlertsYes
SpeedometerDigital
TechometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Additional FeaturesETA Updates, Phone Battery Level Display
Seat TypeSplit
Body GraphicsYes
Stepup SeatYes
Passenger FootrestYes
Overall Mileage38 kmpl
Width740 mm
Length2010 mm
Height1035 mm
Fuel Capacity12 L
Saddle Height800 mm
Ground Clearance165 mm
Wheelbase1345 mm
Kerb Weight161 kg
HeadlightLED
Tail LightLED
Turn Signal LampLED
LED Tail LightsYes
Front Brake Diameter300 mm
Radial TyreYes
Peak Power26.5 PS @ 9300 rpm
Drive TypeChain Drive
Battery TypeLead Acid
TransmissionManual
Suspension FrontTelescopic
Suspension RearSwing arm
Brakes FrontDisc
Brakes RearDisc
ABSDual Channel
Tyre SizeFront: 110/70-17, Rear: 150/60-17
Wheel SizeFront: 431.8 mm, Rear: 431.8 mm
Wheels TypeAlloy
Tubeless TyreYes
Calls & MessagingYes
Navigation AssistYes

Suzuki GIXXER SF 250 Racing Bike Price in India

Suzuki GIXXER SF 250 Racing Bike को भारतीय मार्केट में 09 अगस्त 2019 को लॉन्च किया गया था जिसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1.92 लाख से लेकर 2.06 लाख रुपये देखने को मिलती है.

GIXXER SF 250 Bike

ये दमदार बाइक आपको मेटालिक सोनिक सिल्वर,मेटालिक ट्राइटन ब्लू, मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू, मेटालिक मैट ब्लैक जैसे जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Suzuki GIXXER SF 250 Bike Rivals

सुझुकी गिक्स्क्सर एसएफ 250 को लॉन्च हुए काफी समय हो गया है लेकिन ये बाइक आज भी Royal Enfield Himalayan 450, KTM Duke 125 और Benelli 402S जैसी न्यू गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है.

Leave a Comment