[jharbhoomi.nic.in] झारखण्ड झारभूमि पोर्टल 2024: झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड भूमि रिकार्ड्स को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कर दिया गया है जिससे नागरिक अपने घर बैठे ही अपनी भूमि विवरण को देख सके.
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ये सूचना प्रदान करेंगे की झारभूमि झारखंड भूलेख पोर्टल क्या है? इस पोर्टल के उपयोग से हम खसरा खतौनी, अपना खाता, ऑनलाइन लगान का भुगतान, झारभूमि भूलेख नक्शा, खतियान, भूमि सुधार रजिस्टर, कैसे देखें आदि.
झारभूमि पोर्टल jharbhoomi.nic.in के द्वारा राज्य के लोग भूमि से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे अपना खाता, लैंड रिकॉर्ड्स, खसरा खतौनी, भू नक्शा, भूलेख विवरण जमीन की रजिस्ट्री जमाबंदी नकल, खतियान भूमि सुधर रजिस्टर आदि ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
इस झारखण्ड झारभूमि पोर्टल पर भूमि से जुडी जानकारी जैसे खसरा खतौनी जमीन के मालिक का नाम आदि विवरणों को नि:शुल्क देख सकते हैं. इससे नागरिकों को अपनी भूमि का विवरण प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी.
jharbhoomi.nic.in झारखण्ड झारभूमि पोर्टल क्या है
झारखण्ड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा रास्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के साथ मिलकर इस पोर्टल का निर्माण किया गया है. jharbhoomi.nic.in पोर्टल के माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक भूमि सम्बंधित जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है.
इस Jharbhoomi Jharkhand Portal का सबसे अधिक लाभ राज्य के किसानो को प्राप्त हुआ है क्योंकि पहले उन्हें अपनी भूमि सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों के बार बार चक्कर लगाने पड़ते थे और अब उन्हें ये सभी जानकारियां ऑनलाइन प्राप्त हो जाती हैं.
भूमि के रिकार्ड्स से जुडी जानकारी में पारदर्शिता लाने और इससे उत्पन्न समस्या से निपटने के लिए साल 2008 में राष्ट्रिय भुलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (NLRMP) को प्रारंभ किया गया था.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भूमि से जुडी जानकारी को डिजिटल बनाना और भूमि विवादों को कम करके पारदर्शिता प्रदान करना है.
जमीन से जुडी जानकारी को डिजिटल प्रारूप में प्रदान करना इस झारखण्ड झारभूमि पोर्टल का मुख्य कार्य है. इसे भी देखें: aahar.jharkhand.gov.in Rationcard Beneficiary List 2023-24
Jharbhumi पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक जमीन से सम्बंधित जानकारियों जैसे अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखें, भूमि की रजिस्ट्री ओर दाखिल खारिज की स्थिति कैसे देखें, भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कैसे करें, जमीन के मालिक का नाम कैसे चेक करें, भूमि खसरा खतौनी, भूमि की जमाबंदी नकल विवरण, जमीन का खता खसरा नंबर, झारखण्ड भूमि अभिलेखों में रजिस्टर आदि को घर बैठे अपने मोबाइल/कंप्यूटर की सहायता से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
Jharbhoomi Jharkhand Portal 2024 Highlights
पोर्टल का नाम | Jharbhoomi Jharkhand portal |
किसके द्वारा शुरू किया गया | राजस्व विभाग, झारखंड सरकार |
लाभार्थी | झारखण्ड के मूलनिवासी |
किसके सहयोग से तैयार किया गया | राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) Jharkhand |
उद्देश्य | राज्य के नागरिकों को भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना |
आधिकारिक वेबसाइट | jharbhoomi.jharkhand.gov.in |
प्रदान की जाने वाली प्रमुख सेवाएँ | भू अभिलेख, खतौनी, खसरा, रजिस्ट्री विवरण, भू नक्शा आदि |
झारभूमि झारखण्ड पोर्टल के लाभ एवं उद्देश्य
- Jharbhoomi पोर्टल के उपयोग से राज्य के नागरिक झारखण्ड भूलेख से जुडी सभी जानकारी ऑनलाइन कभी भी और कहीं से भी प्राप्त कर सकते हैं.
- Jharkhand Land Records पोर्टल के माध्यम से जमीन की जानकारी जैसे भूमि बंजर है, आवादी वाले क्षेत्र में है, खेती योग्य है और उपजाऊ है या नहीं चेक कर सकते हैं.
- इससे भुलेख प्रबंधन प्रणाली में पारदर्शिता प्राप्त होगी.
- भूमि सम्बंधित विवादों में कमी आएगी.
- भूमि अवैध कब्जे को रोका जा सकेगा.
- इसके प्रयोग से आप अपनी भूमि का कर भी भर सकते हैं.
- अपनी भूमि से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
- पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का उपयोग करके भूमि खसरा नंबर, खाता संख्या, भूस्वामी का नाम, भूमि का क्षेत्रफल आदि प्राप्त कर सकते हैं.
- इस पोर्टल पर आप नि:शुल्क भूलेख देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
झारखण्ड झारभूमि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- सर्वप्रथम आपको सरकार द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा.
- अब आपके सामने पोर्टल का होमपेज ओपन हो जाएगा.
- होमपेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद अगले पेज पर आपको Registration के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना व्यक्तिगत और स्थायी पता दर्ज करके रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको Registration Now के आप्शन पर क्लिक करके आपके आईडी पासवर्ड के माध्यम से झारभूमि झारखण्ड पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है.
झारभूमि पोर्टल द्वारा भू नक्शा कैसे देखें
राज्य के नागरिक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी झारभूमि पोर्टल पर प्रदान भूलेख नक्शा सेव आप्शन का प्रयोग करके राज्य के किसी भी स्थान का भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के साथ साथ झारभूमि भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के बाद उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके झारखण्ड भूलेख ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
- सर्वप्रथम आपको झारखण्ड के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जाएगा.
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको भू नक्शा के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपने जिला, सर्कल, हलका, मौज़ा आदि को सेलेक्ट करना होगा.
- इसके पश्चात आपके सामने सिलेक्टेड जिले का मैप खुलकर सामने आ जाएगा.
- फिर इस मैप में आपको अपने प्लाट नंबर को चयनित करना होगा.
- अब आपके सामने Plot info खुलकर आ जाएगा.
- इसके बाद आप Map Report के विकल्प पर क्लिक करके झारखण्ड भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
jharbhoomi.nic.in पोर्टल पर अपना खाता देखें
- सर्वप्रथम आपको अपना खाता देखने के लिए Jharkhand Land Records ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा.
- अब आपके सामने पोर्टल का होमपेज ओपन हो जाएगा.
- पोर्टल के होमपेज पर आपको अपना खाता देखें के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक मैप खुलेगा आपको यहाँ पर अपने जिले के नाम को चुनना होगा.
- फिर आपको अपने ब्लाक को सेलेक्ट करना होगा.
- इसके पश्चात आपको अंचल, हल्का, किस्म जमीन विवरण को चुनना होगा.
- इसके बाद नागरिक को अपना खाता डिटेल्स को दचेक करने के लिए मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें, मौजा के समस्त खातों को खसरा संख्या के अनुसार देखें, खाता संख्या, खाताधारी के नाम से देखें किसी एक आप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद आप हुए कैप्चा कोड को दर्ज करके अपना खाता विवरण को चेक कर सकते हैं.
झारभूमि पोर्टल पर रजिस्टर 2 कैसे देखें
- सर्वप्रथम आपको सरकार द्वारा जारी की गयी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने पोर्टल का होमपेज ओपन हो जाएगा.
- होमपेज पर आपको रजिस्टर 2 देखें के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको दिए गये मैप में जिले व ब्लाक का चुनाव करना होगा .
- फिट आपको हल्का, मैजा, अंचल आदि का चुनाव करना होगा.
- अब आपको समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने रजिस्टर पंजी 2 खुलकर आ जाएगा आप यहाँ पर रैयत का नाम, भाग नंबर, पृष्ठ संख्या, खाता नंबर, रकबा डिटेल आदि चेक कर सकते हैं.
Jharbhoomi पोर्टल पर खाता व रजिस्टर-II कैसे देखें
- सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा.
- अब आपके सामने पोर्टल का होमपेज ओपन हो जाएगा.
- पोर्टल के होमपेज पर आपको खाता एवं रजिस्टर-II देखें के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने खाता एवं रजिस्टर II डाक्यूमेंट खुल जायेंगे आपको यहाँ पर रजिस्टर II के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने रजिस्टर II की सभी डिटेल्स खुलकर आ जायेंगी.
झारखण्ड लैंड रिकार्ड्स पोर्टल पर खतियान कैसे चेक करें | Jharbhoomi Jharkhand Land Records Check Online
- सर्वप्रथम आपको झारखण्ड लैंड रिकार्ड्स पोर्टल jharbhoomi.nic.in पर जाना होगा.
- अब आपके सामने पोर्टल का होमपेज ओपन हो जाएगा.
- होमपेज पर आपको खाता एवं रजिस्टर II के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद नागरिक को अगले पेज पर खतियान के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब नागरिक को खतियान देखने के लिए जिला अंचल, हल्का, मैजा, किस्म जमीन, खाता संख्या आदि को चुनकर विकल्प के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके पश्चात आपके सामने झारखण्ड खतियान निकलकर सामने आ जाएगा.
इस प्रक्रिया के माध्यम से झारखण्ड कोई भी नागरिक झारखण्ड खतियान को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकते है.
झारभूमि झारखण्ड पोर्टल के माध्यम से खसरा विवरण कैसे चेक करें
- सर्व्रथम आपको इसकी ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा.
- अब आपके सामने पोर्टल का होमपेज ओपन हो जाएगा.
- होमपेज पर आपको खेसरा का संपूर्ण विवरण देखें के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको मैप में जिला एवं ब्लाक को सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपको अंचल, हल्का, मौजा का नाम को चुनना होगा.
- अब आपको खसरा खतौनी देखने के लिए भाग वर्तमान, रैयत नाम, प्लॉट नंबर, खाता नंबर, पृष्ट संख्या नंबर आदि में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा.
- इसके बाद निचे दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को दर्ज करके सर्च के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने झारखंड खसरा विवरण खुलकर आ जाएगा.
Land Record Jharkhand पोर्टल पर दाखिल खारिज का स्टेटस कैसे चेक करें
झारखण्ड में यदि किसी व्यक्ति ने हल फिलहाल में भूमि खरीदी है तो वह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भूमि की दाखिल खारिज की आवेदन स्थिति (APPLICATION STATUS OF MUTATION) को चेक कर सकता है म्युटेशन आवेदन की स्तिथि चेक चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
- सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने पोर्टल का होमपेज ओपन हो जाएगा.
- होमपेज पर आपको आवेदन की स्थिति के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपने जिले व ब्लाक को मैप में चुनना होगा.
- इसके बाद आपके सामने APPLICATION STATUS OF MUTATION खुलकर आ जायेगा.
- यहाँ पर आप अपने दाखिल खारिज/म्युटेशन आवेदन की स्तिथि और Case No, applicant name, mauza wise आदि डिटेल्स को चेक कर सकते हैं.
Jharkhand खसरा खतौनी की स्थिति कैसे चेक करें
भूमि की जानकारी जैसे खसरा खतौनी चेक करने के लिए झारभूमी पोर्टल पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. खसरा खतौनी इस बात को प्रमाणित करता है जमीन कितनी है और किसके नाम पर है अथवा भूमि बंजर तो नहीं है भूमि उपजाऊ है या नहीं भूमि पर खेती की जा सकती है या नहीं आदि.
- सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा.
- अब आपके सामने पोर्टल का होमपेज ओपन हो जायेगा.
- पोर्टल के होमपेज पर आपको आवेदन की स्थिति के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको मैप में जिले और ब्लाक को सेलेक्ट करना होगा.
- अब इसके पश्चात जमीन से जुड़े सभी विवरण को भरकर नागरिक खसरा खतौनी के आवेदन की स्थिति की ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
Jharbhoomi Jharkhand Land Records पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें
झारखण्ड झारभूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि की जानकारी निकालने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आप झारभूमि पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं इसके लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सर्वप्रथम आपको झारखण्ड झारभूमि ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा.
- इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.
- पोर्टल के होमपेज पर आपको अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा.
- इसके पश्चात आपको Public Grievances के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने शिकायत दर्ज करने के लिए Grievance Registration Form खुलकर आ जाएगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स को दर्ज करके आप झारखण्ड झारभूमि पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
झारभूमि झारखण्ड पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं
झारभूमि झारखण्ड पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं | ऑफिसियल लिंक |
1. झारभूमि झारखण्ड पोर्टल पर अपना खाता कैसे चेक करें | यहाँ देखें |
2. झारभूमि पोर्टल पर अपना खाता और झार भूमि भू-नक्शा कैसे देखें | यहाँ देखें |
3. झारभूमि झारखण्ड पोर्टल के माध्यम से खसरा विवरण कैसे चेक करें | यहाँ देखें |
4. झारखंड में भूमि बैंक कैसे देखें | यहाँ देखें |
5. Jharbhoomi portal स्टाम्प फीस की गणना | यहाँ देखें |
6. Jharkhand खसरा खतौनी की स्थिति कैसे चेक करें | यहाँ देखें |
7. झारखण्ड लैंड रिकार्ड्स पोर्टल पर खतियान कैसे चेक करें | यहाँ देखें |
8. झारखंड में ऑनलाइन भूमि कर का भुगतान कैसे करें | यहाँ देखें |
9. समस्त पंजी-२ को नाम से कैसे चेक करें | यहाँ देखें |
10. झारभूमि मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें | Jhar Bhoomi app download |
FAQ – Jharbhoomi Jharkhand Land Records Portal
आप झारखण्ड सरकार द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल पोर्टल jharbhoomi.nic.in पर जाकर भूमि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
झारखण्ड झारभूमि की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी भूमि से जुडी सभी जानकारी जैसे खसरा खतौनी, खतियान, भू नक्शा आदि प्राप्त कर सकते हैं.
झारभूमि ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर अपना खाता देखें के आप्शन पर क्लिक करके और खसरा नंबर या रैयत नंबर को दर्ज करके भूमि का पुराना रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं इसलिए नागरिक के पास जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक करने के लिए खसरा या रैयत नंबर का पता होना आवश्यक है.
इसके लिए आपको सर्वप्रथम झारखण्ड राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा इसकी पूर्ण प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में प्रदान की गयी है आप वहां से सभी स्टेप्स को फॉलो करके झारभूमि पोर्टल पर रजिस्टर II चेक कर सकते हैं.
इसके लिए आपको सर्वप्रथम सरकार द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा इसकी पूर्ण प्रक्रिया हमारे द्वारा ऊपर आर्टिकल में प्रदान की गयी है.
झारखण्ड झारभूमि झारखण्ड राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल पोर्टल है जिसके माध्यम से जमीन से जुड़े सभी विवरण निकाल सकते हैं.
सर्वप्रथम आपको झारभूमि की ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा इसके बारे में विस्तार से हमने ऊपर आर्टिकल में जानकारी प्रदान की है.
इसके लिए आपको सर्वप्रथम झारखण्ड सरकार द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसकी प्रक्रिया विस्तार से हमने ऊपर आर्टिकल में प्रदान की है.
सर्वप्रथम आपको सरकार द्वारा जारी की गयी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके बारे में पूर्ण रूप से ऊपर आर्टिकल में जानकारी दी गयी है.
झारभूमि टोल फ्री नंबर 0651-2401716 पर कॉल करके आप भूमि से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.