Mahaurja Kusum Solar Yojana 2024: महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसानों के लिए अक्सर नयी नयी योजनाएं चलाई जाती है Mahaurja Kusum Solar Yojana Maharashtra भी उन्हीं में से एक योजना है महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के किसानों को सौर उर्जा से कार्य करने वाले सोलर पंप उपलब्ध कराना है महाराष्ट्र के बहुत सारे लोग इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और महा उर्जा सोलर पंप योजना में आवेदन भी करना चाहते हैं.
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ये सुचना प्रदान करेंगे कि Mahaurja Kusum Solar Yojana क्या है, योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसके लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता और लाभ आदि.
Mahaurja Kusum Solar Yojana क्या है
महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई उद्देश्यों के लिए सौर उर्जा अपनाने में सहायता करने के लिए इस महा उर्जा कुसुम सोलर पंप योजना को शुरू किया गया है इस योजना की शुरुआत 2019 में की गयी थी इस योजना को पीएम कुसुम योजना के नाम से भी जाना जाता है अर्थात इस योजना को प्रधानमंत्री किसान उर्जा एवं उत्थान महाअभियान के नाम से भी जाना जाता है.
इस योजना के अंतर्गत किसानों को उनकी कृषि भूमि पर सोलर पंप लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा जिसके माध्यम से किसान क्षेत्र में उपलब्ध प्रचुर सौर उर्जा का उपयोग अपने कार्य के लिए कर सके इस योजना के तहत राज्य के किसानों के लिए सौर पंप की योजना को किफायती साबित करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन और सब्सिडी भी प्रदान की जायेगी.
इसका लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को सबसे पहले महा ऊर्जा कुसुम सोलर पंप योजना (Mahaurja Kusum Solar Yojana) में रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके पश्चात सरकार की ओर से किसानो की भूमि पर सोलर पंप उपलब्ध कराये जायेंगे जिससे किसान इनका लाभ प्राप्त कर सकें महाराष्ट्र एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Maharashtra Energy Development Agency) के माध्यम से यह अभियान घटक आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करके पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लागू किया जाएगा.
महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Mahaurja Kusum Solar Yojana 2024 |
लांच | महाराष्ट्र सरकार |
लाभार्थी | महाराष्ट्र के किसान |
उद्देश्य | किसानों को सोलर पंप उपलब्ध करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम द्वारा |
आधिकारिक वेबसाइट | kusum.mahaurja.com |
महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना के कारक
इस महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना योजना के तहत 3 घटक शामिल किये गये हैं जिसमें किसानों को सोलर पंप लीज इनकम और डिस्कॉम लाभ आदि चीजें प्राप्त होंगी.
घटक A
इस घटक में किसान अपनी जमीन किसी और उर्जा उत्पादक को लीज पर देकर कमाई कर सकता है.
घटक B
किसान द्वारा यदि उसके डीजल या इलेक्ट्रोनिक पंप को सोलर पंप में बदला जाता है तो उसे सरकार द्वारा 60% सब्सिडी प्रदान की जायेगी.
घटक C
इस घटक के अनुसार किसान सोलर पेंनल का इस्तमाल करके विधुत उत्पन्न कर सकता है और इस विधुत उत्पादन को डिस्कॉम को बेच भी सकता है.
महा उर्जा कुसुम सोलर पंप योजना महाराष्ट्र की कीमत
हम इस बात की तो जानकारी है की किसानों को अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है इसे के कारण किसान सोलर पंप का प्रयोग करते हैं डीजल और इलेक्ट्रोनिक पम्पों की गुणबत्ता तो अच्छी होती है परन्तु वो बहुत महंगे होने के साथ साथ ज्यादा समय तक लाभ प्रदान नहीं कर पाते हैं यही कारण है की सरकार द्वारा किसानों को सौर उर्जा से चलने वाले सोलर पंप लगाने के लिए सुवधाएँ और सब्सिडी प्रदान की जायेगी.
इस योजना के तहत किसान को पंप की कीमत पर 90% की छूट प्रदान की जाती है अर्थात किसान को केवल 10% लागत का भुगतान करना पड़ेगा इसमें सरकार द्वारा 60% अनुदान के रूप में तथा 30% ऋण के रूप में प्रदान किया जाएगा आप निचे दिखाई दे रही टेबल के माध्यम से खरीद और भुगतान को समझ सकते हैं इस खरीद और भुगतान में 13.5% जीएसटी को भी शामिल किया गया है.
Solar Pump Capacity | Solar Pump Price | General Category (after subsidy) | Scheduled Caste/Scheduled Tribe Category (after subsidy) |
3 HP | Rs. 1,93,803 | Rs. 19,380 | Rs. 9,690 |
5 HP | Rs. 2,69,746 | Rs. 26,975 | Rs. 13,488 |
7.5 HP | Rs. 3,74,402 | Rs. 37,440 | Rs. 18,720 |
इस सब्सिडी के माध्यम से किसानों के लिए सौर उर्जा को और भी ज्यादा लाभदायक बनाना है जिससे की किसान उर्जा के स्थाई और विश्वसनीय श्रोत तक पहुँच सकें.
महाराष्ट्र में किसानों को 25 साल के अन्दर लाभ की गणना का विवरण
सौर ऊर्जा संयंत्र की क्षमता | 1 मेगावाट |
अनुमानित निवेश | 3.5 से 4.00 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट |
अनुमानित वार्षिक विधुत का उत्पादन | 17 लाख यूनिट |
अनुमानित टैरिफ | ₹3.14 प्रति यूनिट |
कुल अनुमानित वार्षिक आय | ₹53,00,000 |
अनुमानित वार्षिक खर्च | ₹50,0000 |
अनुमानित वार्षिक लाभ | ₹48,00,000 |
25 वर्ष की अवधि में कुल अनुमानित आय | 12 करोड़ रुपया |
महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना के उद्देश्य
- सौर उर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना ताकि उर्जा के पारंपरिक श्रोतों पर निर्भरता को कम कर सकें.
- सोलर पंप स्थापित करके किसानों को वित्तीय सहायता और सब्सिडी प्रदान करना.
- सिंचाई के लिए निरंतर और विश्वसनीय जलापूर्ति को सुनिश्चित करना और उत्पादकता में सुधार करना.
- ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करके पर्यावरण को स्वच्छ और हरित बनाना.
- किसानो के उर्जा खर्च को कम करना और विधुत उत्पादन के माध्यम से उनकी आय में वृद्धि करके उनको आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना.
कुसुम सोलर पंप योजना पात्रता
- किसानों के खेत बोरवेल, बारहमासी नदियां या अन्य स्थाई जल स्त्रोतों के निकट होने चाहिए.
- जिन भी किसानों के पास पारंपरिक विधुत कनेक्शन नहीं है उनको इस योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त होगा.
- जिन किसानों द्वारा पहले अटल सौर कृषि पंप योजना चरण 1 व 2 या फिर मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के लिए आवेदन किया तथा लेकिन स्वीकृति नहीं प्राप्त कर सके वो किसान भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- जिन किसानों के पास 2.5 एकड़ या उससे अधिक की कृषि भूमि है वे किसान 7.5 HP डीसी या उससे अधिक के सौर कृषि पंप स्थापित कर सकते हैं.
- 5 एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि वाले किसान 3 HPDC या उससे अधिक कृषि पम्पों के लिए पात्र हैं.
सोलर पंप योजना आवश्यक दस्तावेज
- अगर क्षेत्र में कुँए की उपस्थति का संकेत प्रदान करने वाली एक ऊपर रेखा है तो 7/12 अंश का पंजीकरण होना जरुरी है.
- यदि भूमि में अन्य व्यक्तियों के नाम भी जुड़े हुए हैं तो 200 रूपए के स्टाम्प पेपर पर अनापत्ति प्रमाण पत्र पेश किया जाना चाहिए.
- पहचान प्रमाण के लिए आवेदक का आधार कार्ड.
- बैंक पासबुक या कैंसिल चेक कॉपी.
- पासपोर्ट सीज़े फोटो.
- किसी दूसरे व्यक्ति का नॉन ऑब्जेक्शन शपथ पत्र जो कृषि भूमि पर अपना हक़ जमा सकता है.
महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना आवेदन कैसे करें? (Maharashtra Kusum Solar Pump Yojana Online Apply)
- सर्वप्रथम आपको महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने Kusum Solar Pump Registration पेज ओपन हो जाएगा.
- इसके बाद आपको सभी जानकारी जैसे नए या प्रतिस्थापन डीजल पंप के लिए अनुरोध, आवेदनकर्ता की व्यतिगत और भूमि की जानकारी, आवेदक का पूरा नाम, आधार नंबर और मोबाइल नंबर को भरना होगा.
- इसके बाद आपको register/आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- register पर क्लिक करने के बाद आप OTP Verify के पेज पर पहुँच जायेंगे.
- अब आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटिपी प्राप्त हुआ होगा उसे यहाँ पर दर्ज करें.
- इसके बाद आपका ओटिपी वेरीफाई हो जाएगा और आपको अपने आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जायेंगे.
- इसके बाद आपके सामने महा उर्जा कुसुम सोलर पंप योजना लॉगिन पेज खुल जाएगा.
- यहाँ आपको अपना यूजर आदि और पासवर्ड दर्ज करना है और लॉगिन करना है.
- Kusum.mahaurja.com Login करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा.
- इस डैशबोर्ड में आगे की सभी प्रक्रिया जैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना, डॉक्यूमेंट अपलोड करना और पेमेंट करना शामिल है.
- आप निचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार समझ सकते हैं.
- इसके बाद आपको Complete Your Form Go Ahead के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने Maha Urja Kusum Yojana Online Form ओपन होगा.
- इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैसे नए या बदले डीजल पंप के लिए अनुरोध (यदि लाभार्थी के पास डीजल पंप है तो इस विकल्प को भरे और नहीं तो इस पर क्लिक करें),आवेदक की व्यक्तिगत और भूमिगत जानकारी (आवेदक का नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर 7/12 सातबरा), जल स्त्रोत एवं सिंचाई स्त्रोत की जानकारी, आवश्यक पंप की जानकारी, बैंक की जानकारी प्रदान करनी होंगी.
- अब आपको सभी जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
- उसके बाद आपको Final Declaration प्रदान करना होगा.
- इसके बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मेसेज प्राप्त होगा.
- उक्त मेसेज प्राप्त होने के बाद आवेदक को पात्र और पंप के लिए एक कोटेशन प्राप्त होगा.
- आपको कोटेशन की जांच करनी होगी.
- आप Quotation (उद्धरण) को निचे दिए हुए नमूने से समझ सकते हैं.
- इसके बाद आपको pay पैसा भरें के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- आवेदनर्कता 3 माध्यम (ऑनलाइन, डीडी और चालान) से पंप के लिए राशि का भुगतान कर सकते हैं.
- इनमे से एक विधि को चुनकर पेमेंट करें.
नोट:- जब आवेदक ऑनलाइन राशि का भुगतान कर देता है तो उसके बाद “आपूर्तिकर्ता नियुक्त करें” बटन उसके लिए तुरंत उपलब्ध हो जाता है और जिन आवेदकों ने चेक या डीडी के माध्यम से राशि का भुगतान किया है वे मंडल कार्यालय से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद ही आपूर्तिकर्ता का चयन कर सकते हैं.
- आवेदक आपूर्तिकर्ता का चयन करने के लगभग 90 दिनों अन्दर पंप स्थापित कर दिया जाता है.
महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना आवेदन स्टेटस कैसे चेक करें
- सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट kusum.mahaurja.com पर जाना होगा.
- आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा.
- इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा.
- अब आपको show solar pump application status के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आप अपना कुसुम सोलर पंप योजना आवेदन स्टेटस देख सकते हैं.
FAQ – Mahaurja Kusum Solar Yojana
महा उर्जा कुसुम योजना में किसानों को केवल 10% राशि का ही भुगतान करना पड़ता है इसे विस्तार से हमने ऊपर आर्टिकल में समझाया है.
वह सभी किसान जिनके घर में विधुत सप्लाई नहीं लगी हुई है और जिन किसानो की भूमि किसी कुँए या पारंपरिक जलस्त्रोतों के निकट है इसके बारे में विस्तार से हमने ऊपर आर्टिकल में बताया है.
कुसुम योजना के अन्दर 60% सरकार द्वरा सब्सिडी मिलती है और 30% लोन सब्सिडी मिलती है.
महाराष्ट्र कुसुम योजना में आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट kusum.mahaurja.com पर कर सकते हैं.
सोलर पंप के लिए आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक विवरण, पासपोर्ट साइज़ फोटो, रजिस्टर मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और जमीन से जुड़े दस्तावेज (जमाबंदी, खतौनी पंजी) आदि की आवश्यकता होगी.
सर्वप्रथम आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसकी पूर्ण प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में प्रदान की है आप उसकी सहायता से फॉर्म भर सकते हैं.
3.35 लाख प्रति पंप.
आपको सर्वप्रथम इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसकी पूर्ण प्रक्रिया हमने आपको ऊपर आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की है आप उन स्टेप्स को फॉलो करके सोलर पंप एप्लीकेशन स्टेटस check कर सकते हैं.
कुसुम सोलर पंप योजना में आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसकी पूर्ण प्रक्रिया हमने आपको ऊपर आर्टिकल में प्रदान की है.
कुसुम सोलर पंप योजना के लिए केवल वाही आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 0.4 हेक्टेयर के अधिक भूमि हो.
पीएम कुसुम योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री किसान उर्जा संरक्षण एवं उत्थान महाभियान योजना है.