Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Kinetic E Luna भारत में हुई लॉन्च, पावरफुल बैटरी के साथ सिंगल चार्ज में चलेगी 110 km, मात्र 5,000 रुपए में घर ले जाए

आज के समय में बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी अनुसार वाहनों में काफी बदलाव देखने को मिले है. जिस तरफ पहले पेट्रोल और डीजल जैसी गाड़ियों का माहौल बना हुआ था उसी तरफ इलेक्ट्रिक व्हीकल का दौर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है.

Kinetic E Luna Vehicle इस टाइम सोशल मिडिया पर काफी चर्चा में दिखाई दे रहा है जिसमें आपको पावरफुल बैटरी उपलब्ध है जो सिंगल चार्ज में 110 km की रेंज दे सकती है.

Kinetic Green E Luna

Kinetic Green E Luna EMI Offer Details

Kinetic Green कंपनी की ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक मॉडल हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसपर आपको धमाकेदार ईएमआई ऑफर भी दिया जायेगा.

कंपनी के इस ऑफर के अंतर्गत मात्र 5000 रुपये का डाउनपेमेंट करके आप Kinetic E Luna के मालिक बन सकते है और बाकी के पैसों का भुगतान 36 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है.

प्रतिमाह आपको 2,204 रुपये Kinetic Green E Luna की किश्त के रूप के भरने होंगे साथ ही इस EMI Plan का तहत गाड़ी की टोटल कीमत 79,344 रुपये होगी.

OfferDetails
ModelKinetic Green E Luna
Downpayment₹5,000
Remaining Payment TermsPayable comfortably over 36 months
Monthly Installment Amount₹2,204 (as vehicle installment)
Total Cost of Kinetic Green E Luna through EMIInitial Downpayment (₹5,000) + 36 Installments (36 x ₹2,204) = ₹79,344

Kinetic Green E Luna Dimension and Colors

Kinetic Green E Luna की लंबाई 1985 मिमी, चौड़ाई 735 मिमी और ऊंचाई 1036 मिमी और व्हीलबेस 1335 मिमी तक सीमित है. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm और टोटल वजन लगभग 96 किलोग्राम देखने को मिलता है.

Green E Luna

मार्केट में Kinetic E Luna आपको लाल, पीला, हरा, काला और नीला जैसे पाँच कलर विकल्पों में देखने को मिलती है.

Kinetic E Luna Features and Safety System

कंपनी ने E Luna Vehicle में 10 एम्पीयर का चार्जर आउटपुट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, स्माल हुक और लो बैटरी अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद है.

Kinetic Green E Luna में सेफ्टी के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, 7 डिग्री मूव होने वाला ग्रेडेबिलिटी, फ्रंट व रियर में ड्रम ब्रेक जैसी सुविधाए दी गई है.

New Kinetic Green E Luna Performance & Battery Power

New Kinetic Green E Luna में 1.2 किलोवाट बीएलडीसी मोटर डाली गई है जो 1.7 Kwh बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है.

व्हीकल को स्टार्ट करने के लिए पुश स्टार्ट बटन देखने को मिलता है जो सिंगल चार्ज पर 110 km की रेंज देने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 50 km/Hr है जिसके कारण इसका उपयोग आस-पास के क्षेत्रों में आराम से किया जा सकता है.

Kinetic Green E

E Luna की बैटरी में IP67 टेक्नोलॉजी दी गई है जो वाटर प्रूफ के जरिए बैटरी की सुरक्षा करती है साथ ही बैटरी की कैपेसिटी लगभग 2 Kwh तक है.

Kinetic Green E Luna Full Specification

CategoryDetails
Motor Power1.2 kW
StartingPush Button Start
Instrument ConsoleDigital
USB Charging PortYes
SpeedometerDigital
OdometerDigital
Carry HookYes
Charger Output10 Ampere
Braking TypeCombi Brake System
Gradeability7 Degrees
Body TypeElectric Bikes, Moped Bikes
Width735 mm
Length1985 mm
Height1036 mm
Ground Clearance170 mm
Wheelbase1335 mm
Kerb Weight96 kg
Load Carrying Capacity150 kg
Removable Battery Weight18.2 kg
HeadlightHalogen
Tail LightBulb
Turn Signal LampBulb
Low Battery IndicatorYes
Top Speed50 km/Hr
Motor TypeBLDC
Drive TypeBelt Drive
Battery TypeLi-ion
Battery Capacity2 Kwh
Water Proof RatingBattery – IP67
TransmissionAutomatic
Claimed Range110 km/charge
Charging At HomeYes
Suspension FrontHydraulic Telescopic
Suspension RearDual, Hydraulic damper with spring
Brakes FrontDrum
Brakes RearDrum
Tyre SizeFront: 2.50-16, Rear: 2.50-16
Wheel SizeFront: 406.4 mm, Rear: 406.4 mm
Wheels TypeSpoke
FrameRugged Steel
Tubeless TyreTube
App FeaturesLow battery alert

Kinetic Green E Luna Price in India

कंपनी के द्वारा Kinetic Green E Luna को भारतीय मार्केट के अंदर 7 February 2024 में लॉन्च किया गया था जिसकी शुरूआती ऑन रोड प्राइस 69,990 रुपये से लेकर 74,990 रुपये तक वेरिएंट के आधार पर तय की गई है.

Kinetic E Luna Rivals

Kinetic Green E Luna Vehicle के मार्केट में आने से Honda Dio 125 और TVS Jupiter 125 जैसे अन्य वाहनों की सेलिंग कम होने लगी है.

Kinetic Green E Luna Review by GearFliQ

Leave a Comment