Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Honda ने नई स्कूटी Stylo 160 की लॉन्च, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन देगा बेहतरीन माइलेज, जानें डिटेल्स

Honda जापान की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है जो अपनी बेहतरीन बाइक्स के लिए इंटरनेशनल स्तर पर मशहूर है.

आपने भी इनकी गाड़ियों के एक से बढ़कर एक मॉडल्स मार्केट के अंदर जरुर देखे होंगे जो यूनिक डिजाईन और दमदार परफॉरमेंस के साथ आते है.

होंडा कंपनी इस साल Stylo 160 Scooty को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है जिसमें आपको 160cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन और बहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Honda Stylo 160 Scooty Launch Date in India

Stylo 160 Scooty के सामने आये टीजर के बाद काफी लोग इसकी लॉन्चिंग के इंतजार में है जिसे 2024 के पहली छामाई के दौरान ही लॉन्च किया जायेगा.

फ़िलहाल Honda की तरफ से स्कूटी की पेशकश संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली है जिसका मतलब कंपनी द्वारा Stylo 160 की लॉन्च डेट को राज रखा गया है.

Honda Stylo 160 Scooty Dimension and Color Option

Honda Stylo 160 Scooty का व्हीलबेस 1,275 मिमी और सीट की ऊंचाई 768 मिमी व ज़मीन से 151 मिमी तक दूरी होने के कारण इसका उपयोग शहरी क्षेत्रों में आराम से किया जा सकता है.

भारतीय मार्केट में आने के बाद Stylo 160 Scooty ग्लैम रेड, ग्लैम बेज, रॉयल मैट ब्लैक और रॉयल ग्रीन जैसे चार शानदार कलर मॉडल्स में उपलब्ध होगी.

Stylo 160 Scooty New Features Details

Stylo 160 Scooty में सुविधा की दृष्टि काफी एडवांस फीचर्स और यातायात सुरक्षा के लिए बेहतरीन सेफ्टी सिस्टम दिए गये है जो आपने लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे.

होंडा स्टाइलो 160 स्कूटी में आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), अलॉय व्हील, एलईडी हेडलाइट्स, यूएसबी चार्जर, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, बिना चाबी के स्टार्ट फीचर, रंग-मिलान वाले ओआरवीएम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Stylo 160 Scooty

स्कूटी में 12-इंच के मिश्र धातु के पहिये लगे हुए है जो काफी चौड़े टायर और फ्रंट डिस्क ब्रेक व आरएसयू टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सिस्टम के साथ वर्क करते है.

Honda Stylo 160 Scooty Mileage and Engine Power

New Honda Stylo 160 Scooty में 160cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन सिस्टम डाला गया है जो 8,500 आरपीएम पर 11.3 किलोवाट की पावर और 7,000 आरपीएम पर 13.8 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है.

कंपनी का दावा है की होंडा स्टाइलो 160 स्कूटी माइलेज के मामले में सबकी बाप होगी जो 45 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज देने में सक्षम रहेगी.

स्कूटी के फ्रंट और रियर की तरफ 12 माप का रिम और आगे 110/90 और पीछे 130/80 माप वाले टायर उपलब्ध किये गये है.

160 Scooty

Stylo 160 Scooty Model में एक बड़ा ईंधन टैंक दिया गया है जिसमें 5 लीटर तक फ्यूल स्टोर किया जा सकता है साथ ही सामान रखने के लिए गाड़ी में 16.5 लीटर का भंडारण स्थान भी मिलेगा.

Honda Stylo 160 Specification

FeatureDetails
Wheelbase1,275 mm
Seat Height768 mm
Ground ClearanceUp to 151 mm
Color OptionsGlam Red, Glam Beige, Royal Matte Black, Royal Green
CBSYes
ABSYes
Alloy WheelsYes
LED HeadlightsYes
USB ChargerYes
LED DRLYes
Tail LightsYes
Keyless Start FeatureYes
Color-matched ORVMsYes
Engine160cc single-cylinder liquid-cooled engine
Power Output11.3 kW @ 8,500 RPM
Torque13.8 Nm @ 7,000 RPM
MileageEstimated 45 kilometers per liter (kmpl)
Tire Size (Front)110/90
Tire Size (Rear)130/80
Fuel CapacityLarge fuel tank with storage up to 5 liters
Storage SpaceAdditional storage capacity of 16.5 liters in the scooter model

Honda Stylo 160 Scooty Price in India

कंपनी के द्वारा Honda Stylo 160 Scooty की भारतीय मार्केट के अंदर शुरूआती प्राइस लगभग 90,000 रुपये के आसपास देखने की उम्मीद है.

Honda Stylo 160 Scooty Rivals

Honda Stylo 160 Scooty के मार्केट में आने के बाद TVS Jupiter 125 Scooter और Suzuki Street Scooter जैसे व्हीकल्स से सीधी टक्कर कही जा रही है.

Leave a Comment