भारत में सबसे ज्यादा OnePlus कंपनी के स्मार्टफोन का यूज देखने को मिलता है. इनके एंड्राइड वर्जन नॉर्मल फोन की तुलना में काफी बेहतर परफॉरमेंस देने में सक्षम है जो लोगों को बेहद पसंद आते है.
हाल ही में कंपनी ने भारतीय मार्केट के अंदर OnePlus Nord CE3 को लॉन्च किया था जिसने अपनी प्राइस रेंज में आने वाले सभी स्मार्टफोन का सफाया कर दिया.
OnePlus Nord CE3 Smartphone में आपको Qualcomm Snapdragon 782G चिपसेट सिस्टम, एडवांस फीचर्स और 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलती है.
OnePlus Nord CE3 Smartphone Discount Offer
OnePlus Nord CE3 Smartphone का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है लेकिन कुछ लोग इस दमदार स्मार्टफोन को खरीदने जितना बजट नहीं बना पाते है.
इस परेशानी को देखते हुए कंपनी लेकर आई है बेहतरीन EMI Offer जिसके तहत मात्र 3,000 रुपये का डाउनपेमेंट करके OnePlus Nord CE3 स्मार्टफोन को अपना बनाया जा सकते है.
ईएमआई प्लान के अंदर डाउनपेमेंट करने के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 12 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है जिसमें प्रतिमाह आपको 1804 रुपये फोन की किश्त के रूप में भरने होंगे.
Offer | Details |
Smartphone Model | OnePlus Nord CE3 |
Downpayment | ₹3,000 |
Remaining Payment Terms | Payable comfortably over 12 months |
Monthly Installment Amount | ₹1,804 (as phone installment) |
Total Cost of Smartphone through EMI | Initial Downpayment (₹3,000) + 12 Installments (12 x ₹1,804) = ₹25,648 |
OnePlus Nord CE3 Smartphone Dimension and Colors
OnePlus Nord CE3 5G Smartphone Dimension की बात करे तो 162.7 x 75.5 x 8.2 mm ( ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई ) और वजन लगभग 184 ग्राम तक सीमित है.
ये दमदार स्मार्टफोन मार्केट के अंदर एक्वा सर्ज और ग्रे शिमर जैसे दो शानदार कलर ऑप्शन में देखने को मिलता है.
OnePlus Nord CE3 5G स्मार्टफोन में मिलेगी बेहतरीन डिस्प्ले और नए फीचर्स
OnePlus Nord CE3 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की Fluid AMOLED डिस्प्ले डाली गई है जो 1080 x 2412 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.
डिवाइस में HDR10+ तकनीक की डिस्प्ले मौजूद है जो 1 बिलियन से भी ज्यादा कलर्स प्रदर्शित कर सकती है साथ ही इसकी पिक्सेल डेंसिटी 394 ppi तक संभव है.
वनप्लस स्मार्टफोन के अंदर ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जाइरो और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर शामिल किये गये है.
Nord CE3 Smartphone में कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बीडीएस, क्यूजेडएसएस, वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.2, ए2डीपी, एलई, एपीटीएक्स एचडी, एपीटीएक्स एडेप्टिव, यूएसबी टाइप-सी 2.0 और एनएफसी जैसी सुविधाए भी उपलब्ध है.
OnePlus Nord CE3 5G Smartphone processor and Operating System
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी स्मार्टफोन Octa-core (1×2.7 GHz Cortex-A78 & 3×2.4 GHz Cortex-A78 & 4×1.8 GHz Cortex-A55) का तगड़ा प्रोसेसर के साथ आता है जिसे Qualcomm Snapdragon 782G चिपसेट सिस्टम अटैच किया गया है.
डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर आधारित है जो Adreno 642L टेक्नोलॉजी की ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग देने में सक्षम है.
OnePlus Nord CE3 5G Smartphone मार्केट में 128GB स्टोरेज व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज व 12GB रैम जैसे दो मॉडल्स में उपलब्ध है जिसकी मैमोरी को Micro SDXC कार्ड लगाकर बढ़ाया जा सकता है.
New OnePlus Nord CE3 5G Smartphone Battery & Camera Quality
OnePlus Nord CE3 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जिसमें चार्जिंग के लिए 80W का सुपर फास्ट चार्जर सपोर्ट मौजूद है.
कंपनी ने Nord CE3 5G Smartphone के अंदर 50 MP प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 2 MP माइक्रो लैंस और फ्रंट में 16 MP सेल्फी कैमरा पेश किया गया.
स्मार्टफोन के कैमरों में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन, PDAF, एलईडी फ्लैश लाइट, एचडीआर, पैनोरमा जैसे फीचर्स और 4K@30fps, 1080p@30/60/120fps व जाइरो-ईआईएस तकनीक की वीडियो रिकार्डिंग संभव है.
OnePlus Nord CE3 Smartphone Full Specification
Category | Specification |
Technology | GSM / HSPA / LTE / 5G |
Launch | Announced: July 05, 2023 |
Status | Available. Released: August 05, 2023 |
Dimensions | 162.7 x 75.5 x 8.2 mm (6.41 x 2.97 x 0.32 in) |
Weight | 184 g (6.49 oz) |
Build | Glass front, plastic frame, plastic back |
SIM | Hybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) |
Display | Fluid AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+ |
Size | 6.7 inches, 108.0 cm2 (~87.9% screen-to-body ratio) |
Resolution | 1080 x 2412 pixels, 20:9 ratio (~394 ppi density) |
OS | Android 13, OxygenOS 13.1 |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 782G (6 nm) |
CPU | Octa-core (1×2.7 GHz Cortex-A78 & 3×2.4 GHz Cortex-A78 & 4×1.8 GHz Cortex-A55) |
GPU | Adreno 642L |
Memory | 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, UFS 3.1 |
Main Camera | 50 MP wide, 8 MP ultrawide, 2 MP macro |
Selfie Camera | 16 MP wide |
Loudspeaker | Yes, with stereo speakers |
3.5mm jack | No |
Battery | Li-Po 5000 mAh, non-removable |
Charging | 80W wired, 1-61% in 15 min (advertised) |
Colors | Aqua Surge, Gray Shimmer |
Model | CPH2569 |
SAR | 1.17 W/kg (head), 0.91 W/kg (body) |
OnePlus Nord CE3 5G Smartphone Price in India
OnePlus Nord CE3 5G Smartphone को 5 जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था जिसके 128GB स्टोरेज व 8GB रैम वेरिएंट की मार्केट प्राइस 24,644 रुएये देखने को मिलती है.
OnePlus Nord CE3 Smartphone Competitors
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी एंड्राइड वर्जन के भारतीय मार्केट में आने से Tecno Camon 30 Pro 5G, Vivo Y100i Power Smartphone और Nothing Phone 2a जैसे फोन का सफाया होता जा रहा है.