Tecno कंपनी अपने दमदार स्मार्टफोन के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर है जो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करती है. इनके ज्यादातर स्मार्टफोन बजट सेगमेंट के अंदर आते है जिनको हर कोई व्यक्ति आराम से खरीद सकता है.
पिछले साल ही कंपनी ने Tecno Pova 5 Pro Smartphone को भारतीय मार्केट के अंदर लॉन्च किया था जिसको Pova 5 स्मार्टफोन का अपडेट वर्जन भी कहा जाता है.
Tecno Pova 5 Pro में आपको 6.78 इंच की IPS LCD डिस्प्ले और Android 13 का बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम व चार्जिंग के लिए 68W का फास्ट चार्जर के साथ उपलब्ध है.
Tecno Pova 5 Pro 5G Smartphone Discount Offer
इस साल Tecno Pova 5 Pro 5G Smartphone कंपनी की तरफ से डिस्काउंट ऑफर के तहत दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्मार्टफोन की प्राइस रेंज में 20% की बड़ी छूट देखने को मिली है.
ऑफर के अंदर Tecno Pova 5 Pro की कीमत 19,999 रुपये से घटकर 15,847 रुपये हो चुकी है मतलब आप स्मार्टफोन की खरीद में 4152 रुपये का सीधा लाभ उठा सकते है.
बॉबकार्ड पर लेनदेन किये जाने पर 10% की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी और ₹10,000 या उससे अधिक के ऑर्डर पर 750 रुपये का डिस्काउंट बोनस भी दिया जायेगा.
सिटी-ब्रांडेड के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10% की छूट और ₹7,500 या उससे अधिक के ऑर्डर पर 1,500 रुपये का लाभ दिया जायेगा.
Tecno Pova 5 Pro Smartphone Display and Features
Tecno Pova 5 Pro 5G Smartphone में आपको 6.78 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी जाती है जो 1080 x 2460 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है.
स्मार्टफोन की डिस्प्ले में 580 निट्स की पीक ब्राईटनेस और 396 ppi की पिक्सेल डेंसिटी देने में सक्षम है.
Pova 5 Pro Model के अंदर ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, एफएम रेडियो, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बीडीएस, मोबाइल हॉटस्पॉट और यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गये है.
कंपनी के द्वारा डिवाइस में साइड की तरफ फ़िंगरप्रिंट सेंसर और एलटीई, 5जी, जीएसएम और एचएसपीए जैसी नेटवर्किंग सुविधाए भी उपलब्ध है.
Tecno Pova 5 Pro 5G Smartphone processor and Storage Card
New Tecno Pova 5 Pro 5G Smartphone processor की बात करे तो 6 nm की Mediatek Dimensity 6080 चिपसेट से जुड़ा हुआ Octa-core (2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) का पावरफुल सिस्टम देखने को मिलता है.
टेक्नो स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 वर्जन पर आधारित है जो Mali-G57 MC2 के GPU वर्जन पर काम करता है.
मार्केट में ये दमदार डिवाइस आपको 128GB स्टोरेज व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज व 8GB रैम जैसे दो वेरिएंट में उपलब्ध है.
Tecno Pova 5 Pro Smartphone Battery and Camera
टेक्नो पोवा 5 प्रो स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी 5000 mAh की डाली गई है जो 68W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. ये डिवाइस 15 मिनट के अंदर 0% से 50% तक चार्ज हो जाता है.
कंपनी के इस दमदार स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 0.08 मेगापिक्सल का डेफ्थ लैंस कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Pova 5 Pro Smartphone के कैमरे में 1440p@30fps और 1080p@30fps जैसी वीडियो रिकार्डिंग संभव है.
Tecno Pova 5 Pro Smartphone Full Specifications
Category | Details |
Technology | GSM / HSPA / LTE / 5G |
Launch | Announced: August 01, 2023 |
Status | Available. Released: August 22, 2023 |
Dimensions | 168.5 x 76.5 x 9 mm (6.63 x 3.01 x 0.35 in) |
Weight | 212 g (7.48 oz) |
Build | Glass front, plastic frame, plastic back |
SIM | Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) |
Display | IPS LCD, 120Hz, 580 nits (peak) |
Size | 6.78 inches, 109.2 cm2 (~84.7% screen-to-body ratio) |
Resolution | 1080 x 2460 pixels (~396 ppi density) |
OS | Android 13, HIOS 13 |
Chipset | Mediatek Dimensity 6080 (6 nm) |
CPU | Octa-core (2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) |
GPU | Mali-G57 MC2 |
Memory | 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM |
Main Camera | 50 MP, f/1.6, (wide), PDAF |
Selfie Camera | 16 MP, f/2.0, (wide) |
Loudspeaker | Yes, with stereo speakers |
3.5mm jack | Yes |
Battery | 5000 mAh, non-removable |
Charging | 68W wired, 50% in 15 min (advertised) |
Colors | Dark Illusion, Silver Fantasy, Free Fire Edition |
Models | LH8n |
Price | ₹ 15,847 |
Performance | AnTuTu: 389037 (v9), 423437 (v10) |
Display | Contrast ratio: 1354:1 |
Loudspeaker | -25.6 LUFS (Very good) |
Tecno Pova 5 Pro Smartphone Rivals
Tecno Pova 5 Pro Smartphone को भारतीय मार्केट में 1 अगस्त 2023 को लॉन्च किया गया था जिसने टक्कर के मामले में Redmi Note 13, Realme 11 5G Series और Moto G82 5G Smartphone जैसे स्मार्टफोन को पीछे कर दिया है.