Toyota Taisor कार 2024 में लॉन्च होने वाली बेहतरीन कार की लिस्ट में आती है कंपनी का ये मॉडल Maruti Suzuki Fronx के सामान लगता है.
कंपनी हर साल मार्केट में अंदर एक से बढ़कर एक कार लॉन्च करती है जिनका शानदार डिजाईन और दमदार परफॉरमेंस लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है.
टोयोटा कार का मस्कुलर डिजाईन और जबरदस्त फीचर्स सोशल मिडिया पर काफी वायरल चल रहा है जिसके कारण Toyota Taisor के इस एसयूवी जैसे मॉडल की मांग बढ़ती जा रही है.
Toyota Taisor Car 2024 Launch Date in India
अगर आप भी इस साल एक बेहतरीन गाड़ी लेने की सोच रहे है तो थोड़ा रुक जाइये क्यूकि Toyota Taisor Car की लॉन्च डेट नजदीक है जो आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित होगी.
Toyota Taisor Car को भारतीय मार्केट में अप्रैल 2024 को कंपनी के एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जायेगा.
टोयोटा कंपनी का ये टैसर वेरिएंट न्यू जनरेशन कार के रूप में माना जा रहा है जो आते ही अपने एडवांस फीचर्स और धांसू परफॉरमेंस के साथ लक्ज़री गाड़ियों को टक्कर देगा.
Toyota Taisor Car Interior and Exterior Look
Upcoming Toyota Taisor Car में अंदर की तरफ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, गियर-शिफ्ट, कैबिनेट चारों ओर एलईडी लाइटिंग, काफी बड़ा डैशबोर्ड और मजबूत स्टीयरिंग व्हील दी गई है.
ये एसयूवी कार 5 सीटर है जो आपको काफी कम्फर्ट प्रदान करेगी. गाड़ी के अंदर सामान रखने के लिए काफी बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है.
गाड़ी के बाहर की तरफ पावर एडजस्टेबल बाहरी रियर व्यू मिरर, विंडो वॉशर, हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर, इंटरग्रेटेड एंटीना और हेडलैम्प्स जैसी चीजें देखने को मिलती है.
New Toyota Taisor SUV Car Features and Safety
New Toyota Taisor SUV Car में क्रूज कंट्रोल सिस्टम, ऑटो एसी, एक वायरलेस फोन चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जलवायु कंट्रोल सिस्टम, ड्राइव मोड जैसे फीचर्स शामिल किये गये है.
टोयोटा कंपनी ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कार में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, दमदार ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, एलईडी लाइटिंग, वायरलेस चार्जर और उच्च-स्पेक वेरिएंट में छह एयरबैग जैसी सुविधाएं उपलब्ध की है.
Top Model Toyota Taisor SUV Car Engine Details
Top Model Toyota Taisor SUV Car में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 4 सिलेंडर के अंदर 1197cc का विस्थापन करने में सक्षम है.
कार का इंजन 90 पीएस की पॉवर और 113 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है. गाड़ी में स्पीड के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध है जो 21.79kmpl की बेहतरीन माइलेज देती है.
Toyota Taisor SUV Car Price in India
Upcoming Toyota Taisor SUV Car की भारतीय मार्केट में लॉन्चिंग के बाद एक्स-शोरूम प्राइस लगभग 8 लाख रुपये के आसपास देखने को मिलेगी.
ये दमदार कार ब्लैक रूफ के साथ ऑपुलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर, ब्लूश ब्लैक, अर्थेन ब्राउन, ग्रैंड्योर ग्रे, आर्कटिक व्हाइट, नेक्सा ब्लू, ऑपुलेंट रेड, ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ अर्थेन ब्राउन और स्प्लेंडिड सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.
Toyota Taisor Car Rivals
Toyota Taisor Car के आने से Kia Seltos Facelift SUV Car, Tata Nexon EV Facelift और Kia Picanto Car जैसी गाड़ियों को हाल का सामना करना पड़ेगा.