Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Kia Seltos Facelift 2024 Top Model SUV पावरफुल इंजन के साथ देगी धमाकेदार माइलेज, जानें कीमत

इस साल किया कंपनी Kia Seltos Facelift के नए मॉडल को लॉन्च करने वाली है जो सोशल मिडिया पर भी काफी चर्चित होता जा रहा है.

Kia कंपनी ने इससे पहले Seltos के 2023 मॉडल को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया था जो भारत की बेस्ट सेलिंग कार के रूप में सामने आई है.

इस कार में पहले वेरिएंट के मुताबिक काफी बदलाव देखने को मिलेंगे और 1493cc का पावरफुल इंजन व नए फीचर्स भी उपलब्ध किये गये है.

Kia Seltos Facelift SUV 2024 Launch Date in India

Kia Seltos Facelift SUV Car की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी साँझा नहीं की जिससे ये कहा जा सकता है की कंपनी द्वारा इस दमदार कार की लॉन्च डेट को गुप्त रखा गया है.

कंपनी ने अभी तक भारत में 6 लाख तक Seltos यूनिट्स को तैयार कर लिया है जिसकी 6 महीनों के अंदर 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है.

Kia Company द्वारा बताया जा रहा है की हर दिन इस गाड़ी की 13500 बुकिंग देखने को मिलती है जो लॉन्चिंग के बाद आपको EMI Offer पर भी उपलब्ध होगी.

Kia Seltos Facelift Car Dimension and Color Options

Kia Seltos Facelift Car Dimension की बात करे तो लंबाई 4365mm, चौड़ाई 1800mm, ऊंचाई 1645mm और व्हील बेस 2610mm तक सीमित है साथ ही कार का टोटल वजन 1221 किलो के आसपास तक है.

मार्केट में ये बेहतरीन कार ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंपीरियल ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे और ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ इंटेंस रेड, इंटेंस रेड, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर और प्यूटर ऑलिव जैसे 9 कलर वेरिएंट में देखने को मिल जाएगी.

Kia Seltos Facelift SUV Car Interior and Exterior Design

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट कार का इंटीरियर डिजाईन लोगों को काफी आकर्षित करता है इसमें आपको 10.25 इंच का एलसीडी डिजिटल क्लस्टर, शानदार लुक के साथ चमड़े की स्टीयरिंग व्हील , सिल्वर डैशबोर्ड गार्निश, टैकोमीटर, लेदर रैप गियर-शिफ्ट और कैबिनेट जैसी चीजें उपलब्ध है.

Seltos Facelift Car में बेठने के लिए 5 सीट दी जाएगी जो बाकी बड़ी और आरामदायक होगी. गाड़ी में आपको काफी बड़ा बूट स्पेस भी दिया गया है जिसकी कैपेसिटी 447 लीटर तक है.

Seltos Facelift

गाड़ी के बाहर की तरफ हेडलाइट्स, पावर एडजस्टेबल बाहरी रियर व्यू मिरर, विंडो वॉशर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर, फॉग लाइट्स, इंटरग्रेटेड एंटीना और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स देखने को मिलती है.

New Kia Seltos Facelift Car Features and Safety System

Upcoming Kia Seltos Facelift SUV Car में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीटें, पावर फ्रंट व रियर विंडोज़, एयर कंडीशनर, हीटर सिस्टम, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, जलवायु कंट्रोल सिस्टम, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, पावर आउटलेट और रियर सीट हेडरेस्ट जैसे फीचर्स शामिल किये जायेंगे.

कार के अंदर यूएसबी चार्जर, पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, रियर एसी वेंट, कप होल्डर्स, फोल्डेबल रियर सीट, सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट, गियर शिफ्ट सूचना, ड्राइव मोड और इको/सामान्य/खेल जैसे ड्राइव मोड फीचर्स मौजूद है.

गाड़ी में सेफ्टी की दृष्टि से 6 एयरबैग, इंजन इम्मोबिलाइज़र, सीट बेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर, ऑटो होल्ड सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, गाइडलाइंस के साथ पीछे का कैमरा, एंटी-पिंच पावर विंडोज़, स्पीड अलर्ट और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसी सुविधाए डाली गई है.

Top Model Kia Seltos Facelift SUV Car Engine and braking System

Top Model Kia Seltos Facelift SUV Car में 1493cc का 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलेगा जिसमें 4 बड़े सिलेंडर जुड़े हुए होंगे.

कार का इंजन 4000rpm पर 114.41bhp की पॉवर और 1500 से लेकर 2750rpm पर 250Nm का अधिकतम टोर्क जनरेट करने में सक्षम है.

Kia Seltos

Kia Seltos Facelift कार में स्पीड के लिए 6-स्पीड गियर बॉक्स दिए गये है. इसका इंजन बीएस VI 2.0 मॉडल पर आधारित है जो 19.1 किमी/लीटर की डीजल माइलेज दे सकता है.

इस दमदार गाड़ी की टॉप स्पीड 167 किलोमीटर प्रति घंटा है जिसे कंट्रोल करने के लिए शानदार ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है जिसमें फ्रंट वा रियर की दोनों साइड डिस्क ब्रैक का उपयोग किया गया है.

Kia Seltos Facelift Car Full Specifications

CategoryDetails
Engine Type1.5l CRDi VGT
Displacement (cc)1493
Max Power114.41bhp @ 4000rpm
Max Torque250Nm @ 1500-2750rpm
No. of Cylinders4
Valves Per Cylinder4
Fuel Supply SystemCRDi
Turbo ChargerYes
Transmission TypeAutomatic
Gear Box6-Speed
Drive Type2WD
Fuel TypeDiesel
Diesel Mileage (ARAI)19.1 kmpl
Diesel Fuel Tank Capacity50 Litres
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
Top Speed (Kmph)167
Front SuspensionMcPherson Strut With Coil Spring
Rear SuspensionCoupled Torsion Beam Axle With Coil Spring
Steering TypeElectric
Steering ColumnTilt and Telescopic
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDisc
Alloy Wheel Size Front (Inch)18
Alloy Wheel Size Rear (Inch)18
Length (mm)4365
Width (mm)1800
Height (mm)1645
Boot Space (Litres)447
Seating Capacity5
Wheel Base (mm)2610
No. of Doors5
Power SteeringYes
Power Windows-FrontYes
Power Windows-RearYes
Air ConditionerYes
HeaterYes
Adjustable SteeringYes
Height Adjustable Driver SeatYes
Ventilated SeatsYes
Electric Adjustable SeatsFront
Automatic Climate ControlYes
Air Quality ControlYes
Remote Engine Start/StopYes
Accessory Power OutletYes
Trunk LightYes
Vanity MirrorYes
Rear Reading LampYes
Rear Seat HeadrestYes
Adjustable HeadrestYes
Rear Seat Centre Arm RestYes
Height Adjustable Front Seat BeltsYes
Cup Holders-FrontYes
Cup Holders-RearYes
Rear AC VentsYes
Cruise ControlYes
Parking SensorsFront & Rear
Foldable Rear Seat60:40 Split
KeyLess EntryYes
Engine Start/Stop ButtonYes
Steering Wheel Gearshift PaddlesYes
USB ChargerFront & Rear
Central Console ArmrestYes
Gear Shift IndicatorYes
Rear CurtainYes
Drive ModesEco/ Normal/ Sport
Idle Start-Stop SystemYes
Automatic HeadlampsYes
Follow Me Home HeadlampsYes
Additional FeaturesAuto Anti-Glare Inside Rear-view Mirror with Kia Connect Button, AI Voice Recognition System, Virus and Bacteria Protection

Kia Seltos Facelift SUV Car Price in India

Kia Motors के द्वारा Seltos Facelift Car की भारतीय मार्केट में प्राइस 10.90 लाख से लेकर 20.30 लाख रुपये तक तय की गई है जो इसके अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से देखने को मिलेगी.

Facelift

Kia Seltos Facelift SUV Car Rivals

Kia Seltos Facelift SUV Car के competitors Hyundai Creta Adventure Edition SUV, Mahindra XUV300 Facelift Car और Tata Nexon EV Facelift जैसी कार कही जा रही है.

Leave a Comment