हाल ही में लॉन्च हुआ Poco X6 Pro 5G Smartphone लोगों की पहली पसंद बन गया है ये दमदार स्मार्टफोन दिन-प्रतिदिन काफी प्रचलित होता जा रहा है.
Poco X6 Pro में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 68 बिलियन से भी ज्यादा कलर प्रदर्शित करती है साथ ही 64 MP कैमरा और 67W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है.
Poco X6 Pro 5G Smartphone Discount Offer
पिछले महीनें लॉन्च Poco X6 Pro ने मार्केट में तहलका मचा दिया है जिसकी सक्सेस को देखते हुए कंपनी इस बेहतरीन स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है.
स्मार्टफोन ऑफर के तहत इसकी प्राइस रेंज में 12% की बड़ी छूट देखने को मिली है जिसके अंर्तगत Poco X6 Pro की कीमत 30,999 रुपये से घटकर 26,999 रुपये हो गई है मतलब आप 4,000 रुपये का लाभ उठा सकते है.
अगर आपका अकाउंट एक्सिस बैंक में खुला हुआ है तो ऑनलाइन कार्ड पेमेंट के दौरान स्मार्टफोन की प्राइस पर 5% का डिस्काउंट बोनस भी दिया जायेगा.
Poco X6 Pro Smartphone Display and Dimension
Poco X6 Pro 5G Smartphone Display की बात करे तो 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन देखने को मिलती है जो 1220 x 2712 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.
स्मार्टफोन की HDR10+ तकनीकी डिस्प्ले में डॉल्बी विजन सिस्टम और 1200 निट्स HBM व 1800 निट्स की पीक ब्राईटनेस संभव है जिसके स्क्रीन पेनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगा आता है.
पोको डिवाइस का डायमेंशन 160.5 x 74.3 x 8.3 मिमी ( ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई ) और वजन लगभग 186 ग्राम या 190 ग्राम तक सीमित है.
Poco X6 Pro Smartphone Features and Network System
Poco X6 Pro Smartphone में धूल और पानी की छींटों से बचाव के लिए IP54 टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जो फोन को सेफ रखती है.
डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, क्यूजेडएसएस, बीडीएस, वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.4, ए2डीपी, एलई, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी 2.0 और ओटीजी जैसे फीचर्स मौजूद है.
पोको स्मार्टफोन में ऑप्टिकल फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, कंपास, जायरो सेंसर के साथ एलटीई, 5जी, जीएसएम और एचएसपीए जैसी नेटवर्किंग सुविधाए भी उपलब्ध है.
Poco X6 Pro 5G Smartphone processor & Memory Card
पोको एक्स6 प्रो 5जी स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8300 Ultra चिपसेट से अटैच Octa-Core (1×3.35 GHz Cortex-A715 & 3×3.20 GHz Cortex-A715 & 4×2.20 GHz Cortex-A510) का दमदार प्रोसेसर सिस्टम दिया गया है.
ये डिवाइस Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जो Mali G615-MC6 वर्जन के जीपीयू सिस्टम पर काम करता है.
भारतीय मार्केट में Poco X6 Pro स्मार्टफोन 256GB स्टोरेज व 8GB रैम, 256GB स्टोरेज व 12GB रैम और 512GB स्टोरेज व 12GB रैम वेरिएंट में पेश किया जा चूका है.
Poco X6 Pro Smartphone Battery and Camera
Poco X6 Pro 5G Smartphone में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी डाली गई है जो चार्जिंग के लिए 67W के सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
X6 सीरिज का ये बेहतरीन स्मार्टफोन 15 घंटे तक नॉनस्टॉप वर्क करने में सक्षम है जो 0% से 100% सिर्फ 45 मिनट में के अंदर चार्ज हो जाता है.
पोको स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रावाइड, 2 MP माइक्रो लैंस और फ्रंट की तरफ 16 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा.
कंपनी ने इस डिवाइस में PDAF, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा जैसे कैमरा फीचर्स डाले है और वीडियो ग्राफी के लिए 4K@24/30fps, 1080p@30/60fps व जाइरो-ईआईएस टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है.
Poco X6 Pro 5G Smartphone Full Specification
Category | Details |
Technology | GSM / HSPA / LTE / 5G |
Dimensions | 160.5 x 74.3 x 8.3 mm |
Weight | 186 g or 190 g |
Build | Glass front (Gorilla Glass 5), plastic or eco leather back |
SIM | Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by), IP54 dust and splash resistant |
Display | 6.67 inches AMOLED, 120Hz, HDR10+, 500 nits (typ), 1200 nits (HBM), 1800 nits (peak) |
Resolution | 1220 x 2712 pixels, 20:9 ratio |
OS | Android 14, HyperOS |
Chipset | Mediatek Dimensity 8300 Ultra (4 nm) |
CPU | Octa-core (1×3.35 GHz Cortex-A715 & 3×3.20 GHz Cortex-A715 & 4×2.20 GHz Cortex-A510) |
GPU | Mali G615-MC6 |
Memory | 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, UFS 4.0 |
Main Camera | 64 MP wide, 8 MP ultrawide, 2 MP macro |
Selfie Camera | 16 MP wide |
Sound | Dual speakers, 24-bit/192kHz Hi-Res & Hi-Res Wireless audio |
WLAN | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct |
Bluetooth | 5.4, A2DP, LE |
Positioning | GPS, GALILEO, GLONASS, QZSS, BDS |
NFC | Yes (market/region dependent) |
Infrared port | Yes |
USB | USB Type-C 2.0, OTG |
Sensors | Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, compass, Virtual proximity sensing |
Battery | 5000 mAh, non-removable |
Charging | 67W wired, 100% in 45 min (advertised) |
Colors | Black, Yellow, Gray |
Models | 2311DRK48G, 2311DRK48I |
Price | ₹26,999 |
Performance | AnTuTu: 1396547 (v10), GeekBench: 4696 (v6) |
Display | Contrast ratio: Infinite (nominal) |
Loudspeaker | -24.3 LUFS |
Poco X6 Pro Smartphone Competitors
Poco X6 Pro Smartphone को 11 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया था जिसने कुछ ही दिनों के अंदर Vivo V29e 5G Smartphone, Realme 12 Pro Series और Redmi Note 13 Pro+ जैसे न्यू फोन को मात देना शुरू कर दिया गया.