Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

1,500 रुपए में मिल रहा है 50MP कैमरे वाला फोन, ऑफर देख पागल हुए लोग

Motorola अमेरिकी की बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कंपनी है जो हर साल एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करती है.

कंपनी के ज्यादातर स्मार्टफोन लोगों के बजट सेगमेंट के अंदर आते है जो अन्य स्मार्टफोन की तुलना में काफी यूनिक फीचर्स व दमदार परफॉरमेंस के साथ देखे जाते है.

Moto G82 Smartphone

Moto G82 Smartphone को पेश किये लगभग 2 साल हो गये है लेकिन भारतीय मार्केट में इसका क्रेज आज भी बरकरार बना हुआ है.

Moto G82 5G Smartphone Discount Offer Details

इस बेहतरीन स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Motorola लेकर आई है धमाकेदार EMI Offer जिसके अंतर्गत मात्र 1,500 रुपए का डाउनपेमेंट करके आप Moto G82 5G Smartphone को अपना बना सकते है.

कंपनी के इस ईएमआई डिस्काउंट में शुरूआती डाउनपेमेंट के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 12 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है जिसमें प्रतिमाह सिर्फ 1024 रुपये स्मार्टफोन की किश्त के रूप में भरने होंगे.

सिटीबैंक के क्रेडिट कार्ड से Moto G82 की ईएमआई ट्रांजेक्शन करने पर आपको 10% की अतरिक्त छूट का लाभ दिया जायेगा.

अगर आप वनकार्ड क्रेडिट कार्ड पर 9 महीने या उससे अधिक की ईएमआई ट्रांजेक्शन करते है तो 150 रुपये का डिस्काउंट बोनस भी मिल सकता है.

OfferDetails
Down Payment₹1,500
Monthly Installment (EMI)₹1,024
Payment Duration12 months
Credit Card Discount (Citibank)Additional 10% off on EMI transaction
Bonus Discount for 9+ months tenure (Any Credit Card)₹150 discount

Motorola Moto G82 5G Smartphone Display and Dimension

Moto G82 5G Smartphone में 6.6 इंच की कलरफुल AMOLED डिस्प्ले डाली गई है जो 1080 x 2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.

मोटोरोला स्मार्टफोन की पिक्सेल डेंसिटी लगभग 402 ppi के आसपास है जो आई प्रोटेक्शन फीचर के साथ आती है.

Moto G82

डिवाइस का डायमेंशन ऊंचाई 160.9 x चौड़ाई 74.5 x मोटाई 8 mm तक सिमित है और वजन 173 ग्राम तक है.

Moto G82 Smartphone में मिलेगा शानदार फीचर्स और सेंसर

मोटोरोला मोटो जी82 5जी स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर शामिल किये गये है.

डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.1, ए2डीपी, एलई, एफएम रेडियो, मोबाइल हॉटस्पॉट, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, यूएसबी टाइप-सी 2.0 और एनएफसी जैसे फीचर्स देखने को मिलते है.

कंपनी ने Moto G82 Smartphone में एचएसपीए, एलटीई, 5जी और जीएसएम जैसी नेटवर्क सुविधाए भी उपलब्ध की है जो मोबाइल फोन को एक बेहतर नेटवर्किंग सिस्टम में रखता है.

Motorola Moto G82 5G Smartphone Processor & Memory Card

Motorola Moto G82 5G Smartphone में Octa-Core (2×2.2 GHz Kryo 660 Gold & 6×1.7 GHz Kryo 660 Silver) का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसे 6 nm की Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 चिपसेट के साथ जोड़ा गया है.

स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 पर आधारित है जिसे अपडेट के दौरान Android 13 वर्जन में चेंज किया जा सकता है साथ ही डिवाइस में एड्रेनो 619 तकनीक की ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग संभव है.

मोटो जी82 स्मार्टफोन मार्केट में 128GB स्टोरेज व 6GB रैम और 128GB स्टोरेज व 8GB रैम वेरिएंट में देखने को मिलता है जिसकी मैमोरी को माइक्रोएसडीएक्ससी लगाकर बढ़ाया भी जा सकता है.

Moto G82 Smartphone की जानें बैटरी और कैमरा क्वालिटी

Moto G82 5G Smartphone की बैटरी कैपेसिटी 5000 mAh तक है जो 30W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. ये डिवाइस फूल चार्ज के बाद लगभग 12 घंटे नॉनस्टॉप काम कर सकता है.

मोटोरोला स्मार्टफोन के बैक पेनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2 MP माइक्रो लैंस और फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है.

G82 Smartphone

कंपनी के द्वारा इस डिवाइस के कैमरों में PDAF, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सिस्टम, एलईडी फ्लैश लाइट, एचडीआर, पैनोरमा जैसे फीचर्स और वीडियो ग्राफी के लिए 1080p@30/60fps की रिकार्डिंग संभव है.

Motorola Moto G82 5G Smartphone Full Specifications

CategoryDetails
Dimensions160.9 x 74.5 x 8 mm (6.33 x 2.93 x 0.31 inches)
Weight173 grams (6.10 ounces)
BuildFront glass, plastic frame, plastic back
SIMHybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DisplayAMOLED, 120Hz
Size6.6 inches, 103.6 cm2 (~86.4% screen-to-body ratio)
Resolution1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~402 ppi density)
OSAndroid 12, upgradable to Android 13
ChipsetQualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G
CPUOcta-core (2×2.2 GHz Kryo 660 Gold & 6×1.7 GHz Kryo 660 Silver)
GPUAdreno 619
Memory128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM
Main CameraTriple: 50 MP, f/1.8 (wide), 8 MP, f/2.2 (ultrawide), 2 MP, f/2.4 (macro)
FeaturesLED flash, HDR, panorama
Video1080p@30/60fps
Selfie CameraSingle: 16 MP, f/2.2 (wide)
FeaturesStereo speakers, 3.5mm jack
ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth5.1, A2DP, LE
GPSYes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO
NFCYes
RadioFM radio (market/region dependent)
USBUSB Type-C 2.0
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass
BatteryLi-Po 5000 mAh, non-removable
Charging30W wired
ColorsInk Blue, Lilac White
ModelXT225-1
Price₹13,785
PerformanceAnTuTu: 380812 (v9), Geekbench: 1977 (v5.1), GFXBench: 16fps (ES 3.1 onscreen)
Display Contrast RatioInfinite (nominal)

Motorola Moto G82 Smartphone Price in India

Motorola Moto G82 Smartphone को भारतीय मार्केट में 12 मई 2022 को लॉन्च किया गया था जिसके 128GB स्टोरेज व 6GB रैम वेरिएंट की प्राइस 13,785 रुपये देखने को मिलती है. ये दमदार स्मार्टफोन आपको उल्कापिंड ग्रे और सफेद लिली जैसे कलर मॉडल्स में उपलब्ध है.

Moto G82 5G Smartphone Competitors

Moto G82 5G Smartphone को मार्केट में आये 2 साल हो गये है लेकिन ये स्मार्टफोन POCO M6 5G, Redmi Note 13 और Realme 11 5Gजैसे फोन को सीधी टक्कर देता है.

Leave a Comment