Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

New Kawasaki Eliminator 450 को आज ही अपने घर लाए मात्र 5066 रुपए में, भौकाल लुक के साथ पावरफुल इंजन है बाइक की खासियत

New Kawasaki Eliminator 450: कावासाकी स्पोर्ट्स बाइक कंपनी ने अपनी नयी बाइक को 451 cc सेगमेंट के साथ अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर लॉन्च कर दिया है. ये बाइक जल्द ही आपको भारत में भी देखने को मिल सकती है.

कावासाकी एलिमिनेटर 450 बाइक अपने भोकाल लुक और शक्तिशाली इंजन क्वालिटी की वजह से भारत में अधिक पसंद की जा रही है. इसके कुछ खास लाइट्स की बात करे तो LED हेड लाइट, LED टेल लाइट, LED फ्रंट सिग्नल लाइट, LED रियर टर्न सिग्नल लाइट और स्वचालित हेडलैंप शामिल है.

New Kawasaki Eliminator 450 Bike को स्पोर्ट्स लुक दिया गया है जो दिखने में काफी मनमोहक है. इसकी सीट की ऊचाई  734 मिमी है जो इसके और मॉडल के मुकाबले काफी कम बताई जा रही है. इसकी कम ऊचाई की वजह से आप इसे अच्छे से मेंटेन भी कर सकते है.

New Kawasaki Eliminator 450 Bike

New Kawasaki Eliminator 450 Launch Date 2024 in India

New Kawasaki Eliminator 450 को भारत में 2023 के अंत तक लॉन्च किया जाने वाला था जिसकी डेट बढ़ा दी गयी है. अब इस बाइक को फरवरी या मार्च 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है. ये भारतीय स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के लिए एक नयी पेशकश होगी.

कावासाकी के इस नए मॉडल में स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, न्यूट्रल इंडिकेटर, क्लॉक, एबीएस लाइट, फ्यूल गेज और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी जैसे सुबिधाये भी दी गयी है.

Kawasaki Eliminator 450

New Kawasaki Eliminator 450 Features

कावासाकी एलिमिनेटर 450 बाइक में डुअल-चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है इसके साथ ही रोड, रेन और राइडर जैसे राइड मोड्स भी शामिल किये गए है.

New Kawasaki Eliminator 450 Bike Full Specifications Details जानने के लिए टेबल को पढे.

SpecificationDetails
Engine TypeLiquid-cooled, 4-stroke, Parallel twin, 8 valves, DOHC
Engine Displacement451 cc
Max Power45 PS @ 9000 rpm
Max Torque42.6 Nm @ 6000 rpm
Emission TypeBS6-2.0
Bore70 mm
Stroke58.6 mm
No Of Cylinders2
Drive TypeChain Drive
Fuel TypePetrol
IgnitionDigital
Compression Ratio11.3:1
No Of Gears6 Speed
TransmissionManual
Brakes FrontDisc
Brakes RearDisc
Tyre SizeFront: 130/70-18, Rear: 150/80-16
Wheel SizeFront: 457.2 mm, Rear: 406.4 mm
Tyre TypeTubeless
Wheels Type (Pressed Steel/ Alloy)Alloy
Seat Height1100 mm
Length Width Height2250 785 1100 mm^3
Length2250 mm
Wheelbase1520 mm
Ground Clearance150 mm
Height1100 mm
Width785 mm
Fuel Capacity13 Liters
Kerb Weight176 Kg
Tail LightLED
Front Brake Diameter310 mm
Rear Brake Diameter240 mm
Turn Signal LampLED

New Kawasaki Eliminator 450 Engine Details

Kawasaki Eliminator 450 Bike में आपको 451cc, Liquid-Cooled, 4-Stroke, DOHC, Parallel Twin-Cylinder Engine दिया गया है जो 45 HP की अधिकतम शक्ति और 42.6 Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है.

इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया हैं. बाइक में अच्छे से ड्राइविंग के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच दी गयी है. ये 30 kmpl का माइलेज देती है. इसके अतिरिक्त मोटर साइकिल की तीब्र गति को 160 kmph रखा गया है.

New Kawasaki Eliminator 450

Design and Look

बाइक को एक शानदार डिजाईन के साथ मार्केट में उतारा गया है जिसमे आपको पिलियन फुटरेस्ट, स्टेप-अप सीट/स्प्लिट सीट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग, राइडर के फुटपेग और राइडिंग मोड दिए गए है.

इसके साथ ही मोटरसाइकिल की लंबाई 2250 मिमी, चौड़ाई 785 मिमी, ऊंचाई 1100 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 150 मिमी, सीट की ऊंचाई 735 मिमी, व्हीलबेस 1520 मिमी, कर्ब वेट 176 किग्रा और 13 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है.

इसे विश्वभर में पर्ल रोबोटिक व्हाइट और पर्ल स्टॉर्म ग्रे जैसे दो नए कलर वैरिएंटस में उतारा गया है.

New Kawasaki Eliminator 450 Break, Suspension & Tyre

इस स्पोर्ट्स बाइक में आपको 41mm Telescopic Forks फ्रंट और Twin Shocks बेक सस्पेंशन दिए गए है.

गाड़ी के ब्रेक की बात करे तो आगे की तरफ 310mm और पीछे की तरफ 240mm के ब्रेक देखने को मिल जाते है. मोटर साइकिल के ट्यूबलेस टायर का साइज़ 130/70-18 से लेकर 150/80-16 रखा गया है.

New Kawasaki Eliminator 450 Price in India

भारतीय बाज़ार में कावासाकी एलिमिनेटर 450 की शुरूआती कीमत 5 लाख 62 हज़ार रूपए एक्स शोरूम रखी गयी है. जिसकी प्री-बुकिंग कंपनी द्वारा शुरू कर दी गयी है. अधिक जानने के लिए आप Kawasaki की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है.

New Kawasaki Eliminator 450 Rivals

New Kawasaki Eliminator 450 बाइक लॉन्चिंग के बाद भारतीय बाज़ार में Royal Enfield Himalayan 450 और Yamaha MT 09 को टक्कर दे सकती है.

Leave a Comment