Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे चेक करें 2023 | Nrega Payment List Check Online

नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे चेक करें 2023: नरेगा योजना का प्रारंभ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और उनको रोजगार प्रदान करने के लिए की गयी नरेगा इस योजना का पूर्ववर्ती नाम है इसका बाद में नाम महात्मा गाँधी की की नाम पर मनरेगा कर दिया गया जिसका मतलब महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है.

इस योजना का प्रथम उद्देश्य मानव संसाधनों का सदुपयोग करना है तथा ग्रामीण महिलाओं को सबल बनाना है इस योजना के अन्दर जो भी व्यस्क आवेदन कर चुके हैं सरकार द्वारा उन सभी जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ मिलता है इसके तहत कार्य करने वाले व्यस्को के बैंक में इस योजना की भुगतान राशि प्रदान की जाती है इसके साथ ही जॉब कार्ड धारक ऑनलाइन नरेगा नरेगा पेमेंट लिस्ट जांच कर सकते हैं.

नरेगा पेमेंट लिस्ट क्या है

NREGA Payment List 2023-24 : नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी अधिनियम या नरेगा योजना को अब पुरे देश में लागु कर दिया गया है जिससे की ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को गांव में ही रोजगार प्राप्त हो सके रोजगार के लिए ग्रामीण लोगों को शर की ओर पलायन नहीं करना पड़े.

नरेगा योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के वयस्कों को पहले पूरे साल में कम से कम 100 दिन का रोजगार जो अब बढ़कर 150 दिन हो गया है सरकार द्वारा कराया जाएगा इसके साथ साथ जॉब कार्ड होल्डरों के बैंक खाते में उनके भुगतान की राशि प्रदान कर दी जायेगी इस योजना के तहत मिलने वाली भुगतान राशि की स्तिथि नरेगा पेमेंट लिस्ट आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

नरेगा पेमेंट लिस्ट के बारे में जानकारी

आर्टिकलनरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें
विभागग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
पूर्ववर्ती नामनरेगा ( National Rural Employment Guarantee ACT)
वर्तमान योजना नाममनरेगा ( महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना )
कारणग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना व रोजगार देना
उद्देश्यऑनलाइन नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें
आधिकारिक पोर्टलnrega.nic.in
लाभार्थीदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के वयस्क और पुरुष और महिलाएं
हेल्पलाइन नंबर1800-111-555
945-4464-999

वो राज्य जो नरेगा पेमेंट लिस्ट के अन्दर आते हैं

नागालैंड (Nagaland)उड़ीसा (Odisha)
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
राजस्थान (Rajasthan)बिहार (Bihar)
तमिल नाडू (Tamil Nadu)सिक्किम (Sikkim)
त्रिपुरा (Tripura)छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)गुजरात (Gujarat)
उत्तराखंड (Uttrakhand)हरियाणा (Haryana)
पश्चिम बंगाल (West Bengal)हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
अंडमान और निकोबार (Andaman And Nicobar)जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir)
दादर और नगर हवेली (Dadra & Nagar Haveli)झारखंड (Jharkhand)
दमन और दिउ (Daman & Diu)केरल (Kerla)
गोवा (Goa)कर्नाटक (Karnataka)
लक्षद्वीप (Lakshadweep)महाराष्ट्र (Maharashtra)
पुडुचेरी (Puducherry)मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
चंडीगढ़ (Chandigarh)मणिपुर (Manipur)
तेलंगाना (Telangana)मेघालय (Meghalaya)
लद्दाख (Ladhakh)मिजोरम (Mizoram)
पंजाब (Punjab)असम (Assam)

Nrega Payment List के लाभ

  • जिस व्यक्ति का नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में है वाही व्यक्ति ऑनलाइन नरेगा पेमेंट लिस्ट देख सकता है.
  • इस योजना की सुविधा ऑनलाइन हो जाने से अब जॉब कार्ड धारक को रोज ग्राम पंचायत दफ्तर अथवा विभागीय दफ्तर के रोज रोज चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
  • जॉब कार्ड धारक जब चाहे तब अपने नरेगा पेमेंट लिस्ट की सूचि चेक कर सकता है.
  • इस योजना के माध्यम से व्यक्ति नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट की सभी जानकारियां जैसे प्रतिदिन मिलने वाली मजदूरी, कितने दिन से काम कर रहा है, क्या काम कर रहा है आदि जानकारी प्राप्त कर सकता है.

मनरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे चेक करें

  • सर्वप्रथम आपको नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट आ जायेगी वहां से आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है.
Narega Payment List
  • अब आपके सामने सभी जिलों की लिस्ट आ जायेगी उनमे से आपको अपने जिले का चयन करना है.
Narega Payment List
  • अब आपके सामने सभी ब्लॉक्स की लिस्ट आ जायेगी आपको उनमे से अपना ब्लाक चुनना है.
Narega Payment List
  • अब आपको ग्राम पंचायत की लिस्ट दिखाई देगी यहाँ आपको अपना पंचायत चुन लेना है.
Narega Payment List
  • इसके बाद आपको Consolidate Report of Payment to Worker पर क्लिक करना है.
Narega Payment List
  • अब आपके सामने ग्राम पंचायत जितने भी लोगों को नरेगा पेमेंट मिल रहा है सबकी लिस्ट दिखाई देगी यहाँ आपको अपना नाम ढूंढ़कर वर्क नेम पर क्लिक करना है.
Narega Payment List
Narega Payment List
  • यहाँ पर आप नरेगा पेमेंट लिस्ट से जुडी पूर्जाण नकारी जैसे Job Card No., Total Attendance, Applicant Name, Date Form, Muster Roll No., Date to, Wage Per day, Total Cash Payment, Data Entry Date आदि प्राप्त कर सकते हैं.
Narega Payment List

इस प्रकार आप nrega.nic.in पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं.

Nrega Payment List के अंतर्गत दी जाने वाली जानकारी

  • मजदूरी प्रतिदिन (Wage Per day)
  • कुल उपस्थिति (Total Attendance)
  • कुल नगद भुगतान (Total Cash Payment)
  • डाटा एंट्री तिथि (Data Entry Date)
  • डाटा एंट्री में देरी (Delay in Data Entry)
  • मस्टर रोल नंबर (Muster Roll No.)
  • दिनांक प्रपत्र (Date Form)
  • की तारीख (Date to)
  • कार्य कोड (Work Code)
  • जॉब कार्ड नंबर (Job Card No.)
  • आवेदक का नाम (Applicant Name)

नरेगा शिकायत पंजीयन कैसे करें

  • सर्वप्रथम आपको नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको Public Grievances पर क्लिक करके अपना राज्य चुनना है.
  • अब आपको District, Block, Village, Complaint Name, Name of Father, Complaint Address, Phone No., Mobile No. आदि जानकारियां भरकर नरेगा सम्न्धित सिकायत कर सकते हैं.

नरेगा शिकायत की स्तिथि कैसे चेक करें

  • इसके लिए सर्वप्रथम आपको नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको पब्लिक ग्रीवेंस के विकल्प के अंदर चेक रिड्रेसल आफ ग्रीवेंनस के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको कंप्लेंट आईडी डालकर प्रोसीड पर क्लिक करना है अब आपके सामने शिकायत की आवेदन स्तिथि सामने आ जायेगी.

FTO ट्रैक स्टेटस कैसे चेक करें

  • सर्वप्रथम आपको नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा.
  • मैं आपको राजस्थान का FTO (Fund Transfer Order) बता रहा हूँ आप इसके माध्यम से किसी राज्य का भी निकाल सकते हैं.
  • इसके बाद आपको एफ.टी.ओ. स्थिति रिपोर्ट के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपना जिला सेल्क्ट करके अपने ब्लाक के सामने क्लिक करना है.
  • फिर आपको सभी प्रकार जानकारी जैसे FTO No 2, Financial Institution, Signatory Institution, Signatory Date, No of Transaction, Amount, Total Processed Amount आदि दिखाई देंगी.
  • यहाँ पर आपको FTO No. पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको कई प्रकार की जानकारी दिखेंगी जैसे Block Name, Amount to be Credited, Status, UTR No, Panchayat Name, Reference No, Transaction Date, Applicant Name, Bank Code, IFSC Code, आदि.
  • अब आप आसानी से इस लिस्ट में अपना नाम सेलेक्ट कर सकते हैं.

योजना से सम्बंधित आंकड़े

S. No.योजना से संबंधित2023 के आंकड़े
1.उत्पादित व्यक्ति दिवस 75.77 करोड़
2.सृजित एसेट्स6.39 करोड़
3.वैयक्तिक श्रेणी कामगार1.83 करोड़
4.लाभित परिवार3.29 करोड़
5.सक्रिय कामगार15.05 करोड़
6.D.B.T. लेनदेन 5.07 करोड़

Daily Roll Attendance मोबाइल पर कैसे चेक करें

  • इसके लिए आपको सर्वप्रथम नरेगा विभाग की ऑफिसियल nrega.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होमपेज से थोड़ा निचे की और आयेंगे तो इस प्रकार का इंटरफ़ेस खुलकर सामने आएगा यहाँ आपको व्यू डेली अटेंडेंस (NMMS App) पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपना स्टेट तथा सलेक्ट अटेंडेंस डेट को चुनने के बाद शो अटेंडेंस के आप्शन पर क्लिक करना है.
Nrega Payment List
  • अब आपको जिला, ब्लॉक, पंचायत, वर्क कोड, मिस्टोल नंबर आदि दिखाई दे रहे होंगे यहाँ आपको अपने मिस्टोल नंबर पर क्लिक करना है.
Nrega Payment List
  • इसके बाद आप अपना Jab Card No, Worker Name, Attendance Date इस प्रकार से आप मोबाइल से डेली रोल अटेंडेंस देख सकते हैं.
Nrega Payment List

नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक करें

  • सप्रथम आपको नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना है.
  • इसके बाद आपको ग्राम पंचायत में जाकर Generate Reports पर क्लिक करना है.
Nrega Payment List
  • अब आपको अपने Financial Year, District, Block, Panchayat आदि की जानकारी को सही से भरकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है.
Nrega Payment List
  • अब इसके बाद आपको Job Card/Registration के अंतर्गत Job Card/Employment Register पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के जितने भी लोगों का नाम नरेगा में है आपको दिखाई देगा आप जिस भी व्यक्ति का पेमेंट लिस्ट देखना चाहते हैं उसके नाम के आगे दिख रहे जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करें.
Nrega Payment List
  • इसके बाद आपको वर्क नेम दिखाई देगा आप किस भी काम की अटेंडेंस देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
Nrega Payment List
  • इसके बाद आपको District Number of Muster Roll used (Amount) पर क्लिक कर देना है.
Nrega Payment List
  • अब आप अपना नाम, अब्सेंट, प्रेजेंट, कुल हाजिरी, प्रतिदिन मजदूरी, पंजीकरण , जाति, गांव, उपस्थिति के अनुसार दी राशि, कुल भुगतान जैसे जानकारियों को देख सकते हैं.
Nrega Payment List

मनरेगा पोस्ट ऑफिस पेमेंट इनफार्मेशन देखें

पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके नरेगा अकाउंट में राशि प्रदान की जाती है इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आपको नरेगा जॉब कार्ड और पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक अकाउंट को लिंक करना होता है यदि आप इसके लिए नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट या e-FMS पर जाते हैं तो एक मैन्युअल के माध्यम से भुगतान की सभी जानकारी दी गयी होती हैं आप निचे दिए गये चरणों की सहायता से नारेगा पोस्ट पेमेंट को देख सकते हैं.

  • ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार नारेगा डाक का भुगतान ऑनलाइन e-FMS के माध्यम से किया जाता है.
  • यह राशि जॉब कार्ड धारकों को ऑनलाइन प्रदान की जाती है.
  • इसका भुगतान NEFT / RTGS के द्वारा किया जाता है.
  • नरेगा डाक भुगतान के लिए ही पोस्ट ऑफिस और वाणिज्यिक बैंक की भुगतान प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है.

जॉब कार्ड में पोस्ट ऑफिस बैंक खाता अपडेट करना

  • सर्वप्रथम नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जायें.
  • इसके बाद ग्राम पंचायत डाटा एंट्री पेज को खोलें.
  • अब डाउनलोड किये गये तरीके के अनुसार Update Applicant’s Post Office details पर क्लिक करें.
  • इसके पश्चात् पोस्ट ऑफिस बैंक खता दर्ज करें.

FAQ – Nrega Payment List Check Online

मनरेगा योजना क्या है ?

सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से मजदूरों को साल में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करते हैं जिससे के मजदूरों को आर्थिक सहायता मिल सके.

Nrega Payment List आनलाइन चेक करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?

आप ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं.

मनरेगा पेमेंट लिस्ट संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

यदि आपको मनरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक करने से लेकर के किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप इन हेल्पलाइन नंबर 1800-111-555 या 945-4464-999 पर कॉल कर सकते हैं.

नरेगा का पेमेंट कितने दिन में आता है ?

इसका पेमेंट आपके किये गये कार्य के 15 से 20 दिनों के बाद आता है.

नरेगा में अपना नाम कैसे चेक करें ?

इसके लिए सर्वप्रथम आपको नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा इसके बाद अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, गाँव आदि चुनकर अपना नाम देख सकते हैं.

नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें ?

इसके बारे में आपको ऊपर इस आर्टिकल में पूर्ण रूप से बताया गया है.

नरेगा का पेमेंट कितना मिलता है?

नरेगा योजना के अन्दर कार्य करने वाले श्रमिकों की मजदूरी भारत सरकार द्वारा प्रतिदिन 194रूपए से 198 कर दी गयी थी परन्तु प्रत्येक राज्य में नरेगा योजना द्वारा दी जाने वाली राशि अलग अलग होती है.

मनरेगा में कितने घंटे काम होता है ?

इस योजना में मजदूरों के काम करने का समय सुबह 6:30 से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक होता है इसी में उनका विश्रामकाल भी होता है.


जॉब कार्ड नंबर से पैसे कैसे चेक करें?

जॉब कार्ड में पैसे चेक करने के लिए आपको नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा अब आपको अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का चयन करना है और पेमेंट तो वर्कर के आप्शन को क्लिक करना है आपकी स्क्रीन पर जॉब कार्ड के जानकारी खुलकर आ जायेंगी.

Leave a Comment