Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

शाला दर्पण राजस्थान 2024: लॉगिन व रजिस्ट्रेशन rajshaladarpan.nic.in Shala Darpan Portal

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल 2024: आधुनिकता के इस युग में सरकार अनेक प्रयासों से यह सुनिश्चित कर रही है की देश मैं शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण विकास हो सके. इसके लिए ही सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाओं और शिक्षा पोर्टलों को लॉन्च किया जाता है उन्हीं में से एक राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल है.

इसकी मदद से राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों की कार्यप्रणाली व गतिविधियों की जानकारी अभिभावकों को प्राप्त हो सकती है. शाला दर्पण की सहायता से हमें शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता प्राप्त होती है.

ये एकमात्र ऐसी पोर्टल है जिससे आप स्कूल से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही इसकी सहायता से बच्चों के अभिभावक बड़ी ही सरलता से अपने बच्चे की प्रगति को देख सकते है.

शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से स्कूल, स्टाफ, छात्रों की पूरी जानकारी, लॉगिन, रजिस्ट्रेशन कैसे करें? इसके उद्देश्य व लाभ क्या हैं? और Shala Darpan Portal का पूर्ण उपयोग किस प्रकार कर सकते हैं इससे संबंधित सभी जानकारियां आपको इस आर्टिकल में प्राप्त हो जाएँगी.

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल

शाला दर्पण पोर्टल की शुरुआत “मानव संसाधन विकास मंत्रालय” द्वारा की गयी. शिक्षा प्रणाली को और भी स्पष्ट बनने के लिए इस वेबसाइट को राजस्थान सरकार द्वारा तैयार किया गया है.

इस पोर्टल की विशेषताओं के कारण अभिभावक अपने बच्चों, शिक्षकों और स्कूल के कर्मचारियों की जानकारी बैठे-बैठे ही प्राप्त कर लेते हैं.

राज्य के प्रत्येक स्कूल मैं शाला दर्पण का प्रयोग किया जाता है. पोर्टल मैं सभी डिटेल्स को ऑनलाइन दर्ज किया जाता है इसमें छात्र,शिक्षक व विद्यालय से सम्बंधित सभी सूचना प्राप्त की जा सकती हैं.

वर्तमान समय मैं शिक्षा का बहुत विशेष महत्व है जिस कारण से इस पोर्टल को बनाया गया है. इससे राज्य का प्रत्येक व्यक्ति आसानी से शिक्षा प्रणाली की सूचनाएं हासिल कर सकता है.

Highlights of Shala Darpan Rajasthan Portal

पोर्टल का नामशाला दर्पण राजस्थान
विभागGovernment of Rajasthan School Education
Department Rajasthan Council of School Education
वर्ष2024
आरम्भ किया गयाराजस्थान सरकार
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यस्कूल सम्बन्धी जानकारी प्रदान करना
श्रेणीराजस्थान सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटrajshaladarpan.nic.in
हेल्पलाइन नंबर0141-2700872, 2711964

शाला दर्पण पोर्टल के उद्देश्य

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को उनके बच्चों के बारे में सभी जानकारियां एक क्लिक में प्राप्त करना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवल राजस्थान के नागरिक ही इस पोर्टल का फायदा प्राप्त कर सकते हैं.

इसकी सहायता से अभिभावक घर बैठे सूचना प्राप्त कर बार बार स्कूल के चक्कर लगाने से बचते हैं और उनके समय की भी काफी बचत होती है. इस पोर्टल की सहायत से किसी भी स्कूल की मनमानी पर रोक लगाकर शिक्षा के स्तर को सुधार जा सकता है.

शिक्षण व्यवस्था को डिजिटल बनाना और बच्चो के स्तर मैं सुधारना भी इसका एक मुख्य उद्देश्य है साथ ही जिसको शिक्षा सम्बन्धी जो भी समस्या हो वह अपने आप ही उसका निवारण कर सके.

शाला दर्पण पर उपलब्ध सुविधाएं

  • स्कूल सर्च करने की प्रक्रिया.
  • स्कूल की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया.
  • स्टूडेंट की रिपोर्ट देखने की प्रकिया.
  • स्टाफ की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
  • स्कीम सर्च करने की प्रक्रिया.
  • सजेशन देने की प्रक्रिया.
  • प्रयास.
  • स्टाफ डिटेल जानने की प्रक्रिया.
  • नो योर स्कूल इन आई सी एस डी आई डी.
  • स्टाफ login.
  • ट्रान्सफर शेड्यूल.

शाला दर्पण पोर्टल के लाभ

  • राजस्थान का प्रत्येक नागरिक शाला दर्पण का लाभ उठा सकता है और अपने बच्चो को बेहतर शिक्षा प्राप्त करा सकता है.
  • शाला दर्पण के कारण शिक्षक व संस्था अपनी मनमानी नहीं कर पाएंगे और शिक्षा के स्तर का विकास होगा.
  • शिक्षा सम्बन्धी सभी प्रकार के डेटाबेस को पोर्टल पर मैनेज किया जाता है.
  • स्कूल के प्रत्येक कर्मचारी और शिक्षा कार्यालय की सभी जानकारी कहीं से कभी भी प्राप्त कर सकते है.
  • स्टूडेंट्स के अंक,रिपोर्ट स्कीमचार्ट,पोजीशन आदि प्राप्त कर सकते हैं
  • इससे समय की भी बचत होती है.

शाला दर्पण पर लॉगिन कैसे करें

  1. सर्वप्रथम शाला दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  2. अब “login के पर क्लिक करें.
  3. यहाँ आपको अपना पासवर्ड,यूजरनाम और कैप्चा कोड भरना है.
  4. इसके बाद “login करके आप विद्यालय की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्ञान संकल्प पोर्टल

  • शाला दर्पण के पोर्टल पर अन्य वेबसाईट के लिंक भी हैं जैसे ज्ञान संकल्प इंडिविजुअल और कोर्पोरेटर्स के द्वारा डोनेट करने की व्यवस्था भी इसमें है.
  • स्चूलों के लिए फण्ड की व्यवस्था इसी के माध्यम से करते हैं.
  • सबसे पहले आपको ज्ञान सम्पर्क की ऑफिसियल वेबसाइट gyansankalp.nic.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर ज्ञान संपर्क पोर्टल पर क्लिक करे.
  • अब “इन्डी विज़ुअल डोनर” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर स्कूल के लिए डोनेशन की व्यवस्था कर सकते हैं.
  • आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने “रजिस्ट्रेशन फॉर्म” खुल जाएगा.
  • शाला दर्पण-कॉर्पोरेट डोनर्स
  • इसमें login करके किसी भी स्कूल के लिए डोनेशन कर सकते हैं.

स्कूल की सभी जानकारियां कैसे प्राप्त करे

  • सर्वप्रथम साला दर्शन की ऑफिसियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा.
  • फिर सिटीजन विंडो के आप्शन पर जायें और इसे क्लिक करें.
  • इस पेज पर आपको School , Students Reports , Staff Reports सभी की जानकारी प्राप्त हो जाएँगी.
  • उसके बाद अगले पेज पर सभी सूचनाएं मिल जाएंगी.

मोबाइल एप डाउनलोड कैसे करें

  • सबसे पहले “गूगल प्ले स्टोर” खोलें.
  • उसके बाद सर्च बॉक्स मैं शाला दर्पण सर्च करें.
  • अब आपके सामने लिस्ट आ जाएगी.
  • प्रथम विकल्प का चयन करें.
  • अब इनस्टॉल पर क्लिक करें.
  • आपके मोबाइल मैं शाला दर्पण डाउनलोड हो जायेगा.

शाला दर्पण राजस्थान जिलेवार सूची

DistrictVocational SchoolsModel SchoolsModel Schools Phase 2Model Schools Phase 1Model Schools Phase 3ICT Schools
Hanumangarh38035115301101
Jodhpur22975126498265
Ganganagar2624096266200
Jhunjhunun1304019549566
Jalore1323956343179
Kota220224222390
Chittorgarh17105249194189
Dungarpur9051981203191
Sikar1103922435179
Bundi1542243181118
Alwar261068230550211
Sawai Madhopur3453052194118
Ravanbhata20424107176102
Pratapgarh191242894113
Udaipur55651112350382
Jaipur36274289565169
Churu903014249382
Sujansingh1103922435179
Baran2563335153153
Bharatpur20050120239204
Dholpur30119559297
Barmer2757584507335
Sirohi3322530184107
Jaisalmer133151763108
Rajasamand1973551218121
Tonk1753066195134
Nagaur13970157349239
Jhalawar2744036239176
Karauli3043070113127

Shala Darpan Rajasthan FAQ’s

क्या शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल में कांटेक्ट लिस्ट दिखा जा सकता है?

जी, बिलकुल शाला दर्पण पोर्टल की मदद से हेल्प सपोर्ट आप्शन पर क्लिक करके कांटेक्ट विवरण प्राप्त कर सकते हैं.

क्या शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल में अन्य वेबसाइटों को जोड़ा गया है?

जी. हाँ शाला दर्पण में ज्ञान संकल्प पोर्टल सहित कई वेबसाइट को जोड़ा गया है जिका उद्देश स्कूल के लिए डोनेशन जमा करना है.

शाला दर्पण पोर्टल के क्या लाभ है?

शाला दर्पण की सहायता से विद्यालय से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

Shala Darpan Portal कब लॉन्च किया गया था?

भारत के सभी केन्द्रीय विद्यालयों का व्योरा रखने के लिए शाला दर्पण योजना की शुरुआत 5 जून 2015 में की गई थी.

शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल की जानकारी कैसे प्राप्‍त करे?

इसके लिए आप पोर्टल के होमपेज पर सिटीजन विंडो के आप्शन पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Shala Darpan हेल्पलाइन नंबर क्या है?

पोर्टल से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए आप 0141-2700872, 2711964 पर कॉल कर सकते हैं.

Shala Darpan पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में प्रदान की है.

शाला दर्पण क्या है?

शाला दर्पण स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों को साड़ी जानकारी डायरेक्ट देने वाला एक पोर्टल है.

Leave a Comment