Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Honda Amaze Discount Offer: होंडा अमेज फरवरी डिस्काउंट ऑफर के तहत मिल रही है मात्र इतने रुपए में, ऐसे डील फिर नहीं मिलेगी

विश्व की सबसे बड़ी फोरचूनर कंपनी हौंडा अपनों नयी Amaze 2023 कार मॉडल पर गजब का डिस्काउंट ऑफर दे रही है जिसे अब आप बिना किसी प्रॉब्लम के अपने वजट अनुसार खरीद सकते है.

होंडा अमेज कार 1199 cc i-VTEC शक्तिशाली इंजन के साथ आती है जो आपको 88.50bhp की अधिकतम पॉवर और 110Nm मैक्सिमम टार्क देती है.

अगर आप भी तगड़े फीचर्स वाली गाड़ी लेने की सोच रहे है तो ये आपके लिए सुन्हेरा मौका साबित हो सकता है. Honda Amaze Discount Offer की अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे.

Honda Amaze Car

Honda Amaze Discount Offer

Honda Amaze Discount Offer के अंतर्गत आपको 57,000 रूपए तक की बडी छूट कंपनी द्वारा दी जा रही है जो आपके फोरव्हीलर लेने के सपने को साकार करने में सहायक है.

इसके साथ ही 15,000 रूपए का कैश डिस्काउंट, 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये की एक्स्ट्रा बचत कर सकते है. कैश डिस्काउंट न लेने वाले कस्टमर्स 18,417 रूपए तक की एसेसरीज फ्री ले सकते है.

Honda Amaze Car

Honda Amaze Car EMI Offer

Honda Amaze EMI Offer में आप इस कार को सिर्फ 50,000 रूपए डाउनपेमेंट देकर भी खरीद सकते है जिसके अन्दर आपको 7 साल तक 12,531 रूपए की ईएमआई 9.8 % की ब्याज से देनी होगी.

DescriptionsAmount
Total Loan AmountRs. 7,59,541
Payable AmountRs. 10,52,604
Extra PaidRs. 2,93,063

Honda Amaze Car Price in India

Honda Amaze Car की भारतीय बाज़ार में शुरूआती कीमत 7.25 लाख रूपए से लेकर 9.92 लाख रूपए एक्स-शोरूम तय की गयी है जिसे 4 वैरिएंटस के साथ मार्केट में उतरा गया है.

Honda की इस कार का अभी तक की भी कोम्पेटिटर भारत में देखने को नहीं मिला है लेकिन ये जल्द ही Toyota Taisor Car, Hyundai Creta Adventure Edition और Kia Picanto Car से देखने मिल सकता है.

Honda Amaze Car Features

होंडा अमेज कार में 4 स्पीकर, यूएसबी चार्जर, फ्रंट और रियर, कनेक्टिविटी, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, एसी, हीटर, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग कॉलम टिल्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे स्पेसिफिकेशन दिए गये है.

इसके अंतर्गत पावर विंडोज (फ्रंट / रियर), एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टच स्क्रीन साइज 6.9 इंच, रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट, टैकोमीटर, सीट बेल्ट वार्निंग, पुश इग्निशन, एएम/एफएम रेडियो, टच-स्क्रीन डिस्प्ले, स्पीकर फ्रंट, स्पीकर रियर और ऑटोमैटिक हेड लैंप भी सम्मिलित है.

Honda Amaze Car Interior Features में क्रोम फिनिश एसी वेंट नॉब्स, स्टीयरिंग व्हील सैटिन सिल्वर गार्निश, डुअल टोन इंस्ट्रूमेंट पैनल, डुअल टोन डोर पैनल, शिफ्ट लीवर बूट (लेदर), ट्रंक लिड लाइनिंग इनसाइड कवर, फ्रंट मैप लैंप, इंटीरियर लाइट, एलीट एडिशन सीट कवर और एलीट एडिशन स्टेप लाइट को शामिल किया गया है.

SpecificationsDetails
Engine Typei-VTEC
Engine Displacement1199 cc
Max Power88.50 bhp @ 6000 rpm
Max Torque110 Nm @ 4800 rpm
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
No Of Cylinders4
TransmissionManual
Gear Box5-Speed
Valves Per Cylinder4
Drive Type2WD
Paddle ShiftNot Available in Amaze
Kerb Weight934 Kg
Fuel TypePetrol
Top Speed160 Km/h
Fuel Capacity35 Liters
Mileage (ARAI)18.6 Kmpl
Suspension FrontMcPherson Strut, Coil Spring
Suspension RearTorsion Bar, Coil Spring
Brakes FrontDisc
Brakes RearDrum
Steering TypeElectric
Minimum Turning Radius4.7
Tyre Size175/65 R15
Tyre TypeRadial, Tubeless
Seating Capacity5
Doors4
LengthWidthHeight3995 mm * 1695 mm * 1501 mm
Wheelbase3215 mm

Honda Amaze Car Safety Features, Engine & Mileage

Honda Amaze Car Engine में 1199 cc i-VTEC Single Celendre Petrol इंजन दिया गया है जिसे 5-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है.

हौंडा की ये कार 160 Km/h की तीव्रता से गति करती है. साथ ही 88.50 bhp की अधिकतम शक्ति प्रदर्शित करती है.

इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद है जो 18.6 Kmpl का माइलेज प्रदान करता है. हौंडा अमज़े कार 110 Nm टार्क जनरेट करने की क्षमता रखती है.

Honda Amaze Car Safety Features की बात करे तो इसमें इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (होंडा कनेक्ट ऐप में डिस्प्ले), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, डे/नाइट रियरव्यू मिरर, 2 एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स डाले गये है.

इसके अलावा इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इंजन इम्मोबिलाइज़र, सेंट्रल लॉकिंग, एडवांस्ड कम्पैटिबिलिटी इंजीनियरिंग (ACE) बॉडी स्ट्रक्चर, की-ऑफ रिमाइंडर, हॉर्न टाइप (डुअल), ओआरवीएम पर एंटी फॉग फिल्म, टायर इन्फ्लेटर और रियर डिफॉगर को शामिल किया गया है.

Honda कंपनी की ये गाड़ी रेड, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, उल्कापिंड ग्रे मैटेलिक और रेडिएंट रेड मैटेलिक जैसे छ: कलर विकल्पों में उपलब्ध है.

Leave a Comment