उत्तर प्रदेश में किसी भी जमीन या घर के लिए यूपी भूलेख खसरा खतौनी बहुत ही जरुरी और आवश्यक दस्तावेज है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस @upbhulekh.gov.in Bhulekh Khasra Khatauni में जमीन के मालिक से जुडी सभी जानकारियां और विवरण होते हैं.
इसी कारण को नजर में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भुलेख यूपी पोर्टल को प्रारम्भ किया है जिसके द्वारा भूमि से जुडी हुई सभी जानकारी जैसे खसरा खतौनी, यूपी भू नक्शा देखना बड़ा ही सरल हो जाएगा.
UP Bhulekh Khasra Khatauni @upbhulekh.gov.in पोर्टल की सहायता से आप कई प्रकार के विवरण जैसे खतौनी अंश निर्धारण, अधिकार अभिलेख, रियल टाइम खतौनी की नक़ल तथा राजस्व ग्राम खतौनी, खतौनी कोड, सार्वजानिक संपत्ति आदि का विवरण देख सकते हैं.
इस आर्टिकल की सहायता से आज हम आपको बताएँगे के आप किस प्रकार @upbhulekh.gov.in Bhulekh Khasra Khatauni Kaise Dekhe इसके साथ ही मोबाइल से यूपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे चेक करें
यूपी भूलेख खसरा खतौनी क्या है
उत्तरप्रदेश राजस्व बोर्ड के द्वारा 2 मई 2016 में @upbhulekh.gov.in Bhulekh को डिजिटल करने के साथ ही नागिरकों को वेब पोर्टल के जरिये भूमि सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करने के मकसद से किया गया था.
राज्य की NIC जिसने खतौनी सहित जमीन के मालिकाना हित से सम्बंधित विवरण दिए है सरकार ने उन्हें भी इस डिजिटलाईजेसन प्रक्रिया में शामिल किया है.
अब आपको अपना भूलेख सत्यापित करने के लिए बार बार तहसीलदार के चक्कर नहीं काटने पड़े इसलिए ही इस पोर्टल को बनाया गया है.
भुलेख दो शब्दों से मिलकर बना है “भू” जिसका अर्थ होता है भूमि/जमीन और “लेख” जिसका अर्थ होता है लेखा आसन शब्दों में कहें तो अपनी भूमि का लेखा रखना.
upbhulekh.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध में राज्य सरकार के डिजिटल डेटाबेस के आधार पर जमीन का विवरण, जमीन की पहचान संख्या (खसरा) तथा उस गांव में किसी व्यक्ति या परिवार की होल्डिंग की सूची (खतौनी) सम्मिलित हैं. राज्य के सभी जिलों के लिए इस यूपी भूलेख का डिजिटल डेटाबेस तैयार किया गया है.
महत्वपूर्ण लिंक्स | |||||
आधिकारिक वेबसाइट | गाटा यूनिक कोड देखें | ||||
भूमि का रिकॉर्ड देखें | खसरा कोड देखें | ||||
जिलों की सूची देखें | भूखण्ड/ गाटे का यूनिक कोड जानें | ||||
भू-नक्शा देखें | सरकारी भूमि खोजें |
यूपी भूलेख खसरा खतौनी लेटेस्ट अपडेट
Bhulekh Khatauni Uttar Pradesh: 2 अगस्त से उत्तरप्रदेश सरकार द्वार बहुत फेमस हो रही प्रॉपर्टी ट्रान्सफर स्कीम या यूपी भूलेख ट्रान्सफर की समय सीमा बढ़ा दी गयी है.
इस योजना के अंतर्गत लोग अपने सगे या रक्त सम्बन्धीयों के नाम ओपन प्रॉपर्टी को 5000 रूपए का छोटा सा भुगतान करके ट्रान्सफर कर सकते हैं. यूपी सरकार ने इस योजना का समय अनिश्चित काल से बढ़ा दिया है.
पहले प्रॉपर्टी ट्रान्सफर स्कीम 6 महीने के लिए की गयी थी इससे पहले प्रॉपर्टी ट्रान्सफर स्कीम या यूपी भुलेख हस्तानान्तरण के अंतर्गत यदि कोई यदि कोई संपत्ति (जमीन) पिता, बेटी, माँ, बेटे, पति, पत्नी, बहु, सगे भाई-बहन, दामाद व पोते-पोतियों को ट्रान्सफर की जाती है तो उसके लिए केवल 5000 का शुल्क अदा करना होगा और इसके आलावा एक हज़ार अलग से फ़ीस के लिए जायेंगे.
इस योजना की सुरुआत से पहले रक्त सम्बन्धियों को प्रॉपर्टी हस्तानांतरित करने में प्रॉपर्टी के मूल्य के 7% राशि की स्टेम्प ड्यूटी लगती थी.
यूपी भूलेख के खसरा खतौनी बारे में जानकारी
पोर्टल का नाम | Uttar Pradesh Bhulekh (यूपी भूलेख) |
विभाग का नाम | भूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग |
योजना | डिजिटल भू अभिलेख |
लॉन्च किया गया | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
उद्देश्य | ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड या Land records UP प्रदान करने के लिए |
Official Website | https://upbhulekh.gov.in/ |
यूपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन के लाभ
यूपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन के लाभ सबसे ज्यादा राज्य के किसानो को होता है क्योंकि उनको आये दिन भूलेख खसरा खतौनी की आवश्यकता होती है.
इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता उन्हें बैंक से लोन लेने के लिए पड़ती है किसान इसे अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर प्रिंट करवा सकते हैं.
वर्तमान डिजिटल युग में किसान अपने गांव में ही खतौनी प्रिंट बड़ी ही सरलता से निकलवा सकते हैं. पहले किसानो को तहसील में कर्मचारियों से खतौनी निकलवाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता था इसके लिए तहसीलदारों के यहाँ पर बार बार चक्कर काटने पड़ते थे.
- तहसीलदारों के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा और समय की बचत होगी.
- आप अपने मोबाइल से कहीं पर भी ऑनलाइन खतौनी निकाल सकते हैं और अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाकर प्रिंट भी करवा सकते हैं.
- तहसील के कार्यों में पारदर्शिता आई है और तहसीलदारों की भ्रष्टाचारी में भी कमी हुई है बहुत कम लोग ही अब तहसील जाते हैं सब अपने मोबाइल पर ही भूलेख खसरा खतौनी निकाल लेते हैं.
- यदि आपके पास अपना गाटा या खाता संख्या नहीं भी है तो आप इस पोर्टल की सहायता से अपने नाम और पिता के नाम द्वारा भी सर्च कर सकते हैं.
UP Bhulekh Khasra Khatauni 2024
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी भुलेख पोर्टल को जारी राज्य के नागरिकों को भूमि से सम्बंधित पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए किया गया है इस पोर्टल की सहायता से आज राज्य के 20 से 25 करोड़ लोग लाभ प्राप्त कर पा रहे हैं.
इसकी यूपी भूलेख खसरा खतौनी सहायता से राज्य के किसान अपने घर बैठे ही अपनी जमीन का पूरा ब्यौरा का लेते हैं जिससे की राज्य की तहसीलों में भी काम का भर कम हो रहा है.
नागरिक अपनी जमीन की सारी जान्करियों को ऑनलाइन प्राप्त कर पा रहा है की उसकी जमीन पर किसी और ने अवेध कब्ज़ा तो नहीं कर लिया है इत्यादि.
इस पोर्टल की सहायता से जमीन से जुड़े विवाद भी ख़त्म हो रहे हैं व्यक्ति को बार बार सरकारी दफ्तरों के चाक्कर नहीं काटने पड़ते हैं.
यूपी भूलेख पोर्टल की विशेषताएं
- इस पोर्टल की सहायता से युजेर्स चंद क्लिक करके बहुत सी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- इस पोर्टल पर न केवल दी जाने वाली सेवाओं की बल्कि राज्य द्वारा जरी की गयी अन्य पोर्टल जैसे कार्यालय, आपदा प्रवंदन, राजस्व बोर्ड आदि का भी लिंक दिया हुआ है.
- इस पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी को विभिन्न प्रकार से वर्गीकृत किया गया है नागरिक जिसे अपनी सुविधा अनुसार ढूंढ़ सकता है.
- पोर्टल का इस्तमाल करना बेहद आसन है जिस पर यूपी भुलेख की सभी जानकारी उपलब्ध हैं जिसे नागरिक प्रॉपर्टी के स्थान आकर या फिर पंजीकरण संख्या जैसी कुछ सरल जानकारियां प्रदान करके ढूंढ सकता है.
- यूपी भूलेख पोर्टल पर एक युजेर आईडी गाइड भी उपलब्ध है जिससे युजेर्स के लिए इसे इस्तमाल करना और भी आसन हो गया है यूजर गाइड को पढ़कर नागरिक आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कर सकते हैं.
- @upbhulekh.gov.in पोर्टल पर आपको कई ऑनलाइन सेवाएँ उपलब्ध हैं जैसे की शिकायत पंजीकरण, ई-डिस्ट्रिक्ट, रजिस्ट्री व स्टाम्प आदि.
यूपी भूलेख खसरा खतौनी के उद्देश्य
- इस UP Bhulekh का प्रमुख उद्देश्य है की उत्तर प्रदेश के भूमि से जुड़े सभी रिकॉर्ड (खसरा खतौनी, जमीन का क्षेत्रफल)को आसानी से प्राप्त किया जा सके.
- राज्य का कोई भी नागरिक अपनी भूमि से जुडी सभी जान्करियाँ आसानी से प्राप्त कर सके.
- इस @upbhulekh.gov.in Bhulekh की सहायता से राज्य का प्रत्येक नागरिक अपनी जमीन का विवरण जैसे खसरा नंबर/ खाता नंबर / भू-नक्शा, खसरा खतौनी प्राप्त कर सकता है.
- इसका यह भी उद्देश्य है की उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक जमीन से जुडी होने बाली धोकेबाजी से बचे तथा जमीन सम्बन्धी पारदर्शिता प्राप्त करे.
UP Bhulekh पर उपलब्ध सेवाएँ
इस @upbhulekh.gov.in पोर्टल पर हम खसरा व खतौनी बहुत सारे तरीकों से निकल सकते हैं जैसे नाम द्वारा, गटा संख्या द्वारा, खतौनी संख्या इसके आलावा हिस्से का निर्धारण किस प्रकार से देखें विक्रय/क्रय की स्तिथि यूनिक कोड आदि कई प्रकार की सेवाएँ उपलब्ध हैं.
Uttar Pradesh Bhulekh पोर्टल पर निम्न भूमि सेवाओं उपलब्ध है-
- खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे
- राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने
- यूपी भूलेख संपर्क विवरण
- भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने
- भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने
- राजकीय आस्थान
- खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल देखे
- निष्क्रांत सम्पति
- भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने
- शत्रु सम्पति
- राजस्व ग्राम सार्वजनिक सम्पति
यूपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे चेक करें?
आप @upbhulekh.gov.in Bhulekh Khasra Khatauni की सहायता से आसानी से ऑनलाइन खसरा खतौनी check कर सकते हैं आपको निचे दिए चरणों का पालन करना है
- आपको सर्वप्रथम यूपी भुलेख की ऑफिसियल वेब पोर्टल पर https://upbhulekh.gov.in/ जाना होगा.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा यहाँ आपको “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखने” इस विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरकर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने खसरा खतौनी की जानकारी के लिए अपना जनपद, तहसील और अपने गाँव का नाम चुनना है.
- आपके पास अपने जिले का नाम चुनने के ठीक बाद आपके जनपद के सभी तहशील के नाम सामने आ जायेंगे जिनमे से आपको अपने तहसील का नाम चुनना है.
- तहसील का चुनाव करते ही आपके सामने आपके तहसील के जितने भी गांव हैं उनके नाम आ जायेंगे आपको अपने गांव का नाम चयनित कर लेना है.
- आप ग्राम का पहला अक्षर चुनें वाली लिस्ट के अंतर्गत दिए गये अक्षरों में से अपने गांव का नाम जल्दी जल्दी ढूंढ़ सकते हैं.
- गांव के का नाम चुनने के बाद आपके साने नया पेज ओपन होगा.
- यहाँ आपको चार आप्शन दिखाई देंगे खसरा/ गाटा संख्या द्वारा खोजें, खाता संख्या द्वारा खोजें, खातेदार के नाम द्वारा खोजे, नामांतरण बीमा दिनांक से खोजें अगर आप अपनी जमीन का खसरा खतौनी के नाम से खोजना खोजने के लिए इच्छुक हैं तो आपको खातेदार के नाम द्वारा खोजे के विकल्प पर क्लिक करना है.
- यदि आप अपनी जमीन का खसरा खतौनी खसरा संख्या द्वारा देखना चाहते हैं तो भी आप इस विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको अपना नाम/खसरा संख्या या खता संख्या डालना है और उसके बाद खोजें के विकल्प कर क्लिक करना है.
- अब आपने जो नंबर या नाम डाला है उसका आप्शन आएगा उसे आपको सेलेक्ट करना है और उदहारण देखें के आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको कैप्चा कोड डालकर कंटिन्यू के आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आपकी जमीन से रिलेटेड सभी जानकारियां खुलकर आ जायेंगी जैसे की खसरा संख्या खतौनी आदि.
- अगर आपको अपनी जमीन से जुडी डिटेल्स और भी विस्तार से जननी है तो आपको लाल रंग के खसरा संख्या के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आप ये आसानी से देख सकेंगे की आपकी जमीन से सम्बन्धित कोई विवाद तो नहीं है और आप यहाँ से अपने भू नक्शा भी देख सकते हैं.
- आप इस प्रक्रिया के माध्यम से यूपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं.
मोबाइल एप द्वारा यूपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे चेक करें?
- सर्वप्रथम आपको प्ले स्टोर या एप स्टोर पर जाना होगा.
- अब आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके UP Bhulekh सर्च करना होगा.
- इसके बाद सबसे पहले वाले विकल्प को डाउनलोड करना होगा.
- अब इस एप को ओपन करना है और इसके बाद आप ऊपर बताये गये प्रोसेस की तरह ही इस पर भी मोबाइल एप द्वारा यूपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन check कर सकते हैं.
- इस प्रकार आप बिना ब्राउज़र के भी मोबाइल एप द्वारा यूपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
यूपी के किस किस जिले में भूलेख उपलब्ध है
Kannauj (कन्नौज) | Aligarh (अलीगढ़) |
Kanpur Dehat (कानपुर देहात) | Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर) |
Kanpur Nagar (कानपुर नगर) | Amethi (अमेठी) |
Kasganj (कासगंज) | Amroha (अमरोहा) |
Kaushambi (कौशाम्बी) | Auraiya (औरैया) |
Kheri (खेरी) | Ayodhya (अयोध्या) |
Kushinagar (कुशीनगर) | Azamgarh (आजमगढ़) |
Lalitpur (ललितपुर) | Baghpat (बागपत) |
Lucknow (लखनऊ) | Bahraich (बहराइच) |
Mahoba (महोबा) | Ballia (बलिया) |
Mahrajganj (महाराजगंज) | Balrampur (बलरामपुर) |
Mainpuri (मैनपुरी) | Banda (बाँदा) |
Mathura (मथुरा) | Bara Banki (बाराबंकी) |
Mau (मऊ) | Bareilly (बरेली) |
Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर) | Chandauli (चंदौली) |
Basti (बस्ती) | Meerut (मेरठ) |
Bijnor (बिजनौर) | Mirzapur (मिर्ज़ापुर) |
Budaun (बदायूँ) | Moradabad (मुरादाबाद) |
Bulandshahar (बुलंदशहर) | Rampur (रामपुर) |
Pilibhit (पीलीभीत) | Saharanpur (सहारनपुर) |
Chitrakoot (चित्रकूट) | Pratapgarh (प्रतापगढ) |
Sambhal (सम्भल) | Prayagraj (प्रयागराज) |
Etah (एटा) | Rae Bareli (रायबरेली) |
Etawah (इटावा) | Deoria (देवरिया) |
Shahjahanpur (शाहजहाँपुर) | Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद) |
Fatehpur (फतेहपुर) | Ghaziabad (गाजियाबाद) |
Firozabad (फ़िरोजाबाद) | Agra (आगरा) |
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर) | Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर) |
Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर) | Hamirpur (हमीरपुर) |
Jaunpur (जौनपुर) | Shamli (शामली) |
Gonda (गोंडा) | Hardoi (हरदोई) |
Gorakhpur (गोरखपुर) | Jalaun (जालौन) |
Unnao (उन्नाव) | Sitapur (सीतापुर) |
Hapur (हापुड़) | Sonbhadra (सोनभद्र) |
Hathras (हाथरस) | Shrawasti (श्रावस्ती) |
Jhansi (झाँसी) | Sultanpur (सुल्तानपुर) |
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर) | Varanasi (वाराणसी) |
Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर) | – |
यूपी भूलेख खाते का यूनिक कोड कैसे पता करें?
- सर्वप्रथम आपको भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा इसके बाद आपको भूखंड/गाटे का यूनिक कोड के आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने तीन आप्शन आयेंगे जनपद, तहसील, गांव सबसे पहले आपको अपना जनपद सेलेक्ट करना है उसके बाद अपना तहसील सेलेक्ट करना है और अंत में अपना गांव सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद आपको अपनी खसरा संख्या डालनी है खसरा संख्या डालने के बाद आपको खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप अपनी जमीन का यूनीक कोड देख सकते हैं.
यूपी भूलेख खसरा खतौनी लॉगिन कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको उत्तरप्रदेश राजस्व परिसद की ऑफिसियल वेबसाइट https://bor.up.nic.in/ पर जाना होगा.
- अब आपको खतौनी/खसरा लॉगिन विकल्प पर क्लिक करना है.
- लॉगिन के बाद आपके सामने बहुत सरे विकल्प आ जायेंगे जिनके विवरण निचे दिए हुए हैं.
- बोर्डऑफ़ रेवेन्यु एडमिनिस्ट्रेटर लॉगइन
- तहसील रिपोर्ट लॉगइन
- बोर्ड ऑफ रेवेन्यू रिपोर्ट लॉगइन
- तहसील म्यूटेशन लॉगइन
- Kha. Pu-3 Print login
- तहसील एडमिनिस्ट्रेटर लॉगइन
- डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगइन
आपका जो भी कार्य है उसके हिसाव से विकल्प चुनकर आप उस पर क्लिक करके अपनी यूज़र आईडी व पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं.
उत्तरप्रदेश भूलेख पोर्टल के द्वारा राजस्व ग्राम कोड कैसे पता करें?
- सर्वप्रथम आपको यूपी भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको राजस्व ग्राम कोड का विकल्प मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने तीन विकल्प आयेंगे जनपद, तहसील, गांव आपको सर्वप्रथम अपना जनपद डालना है उसके बाद अपना तहसील चुनना है उसके बाद आपको अपना गांव सेलेक्ट करना है.
- अब आपको ग्राम का नाम/ग्राम कोड वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
उत्तरप्रदेश भूलेख पोर्टल के द्वारा अंश निर्धारण की नक़ल कैसे देखें?
- सर्वप्रथम आपको भुलेख की ऑफिसियल वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ पर जाना है.
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको अंश निर्धारण की नक़ल का आप्शन देखने के लिए मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपने जनपद, तहसील और गांव को चुनना है.
- सर्वप्रथम आपको अपना जिला चुनना होगा उसके बाद आपको अपने तहसील का चयन करना है फिर आपको अपने गांव का चयन करना है.
- इसके बाद आपको अपने खेत या जमीन की गाटा संख्या डालकर खोजें के विकल्प को चुनना है.
- इसके बाद आपको उद्दरण देखें के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
अब आपकी अंश निर्धारण की नक़ल आपके सामने खुलकर आ जायेगी इस प्रकार आप उत्तरप्रदेश भूलेख पोर्टल से अंश निर्धारण की नक़ल केवल कुछ ही देर में आसानी से देख सकते हैं और यदि आप चाहें तो इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं या फिर इसे अपने फ़ोन और कंप्यूटर में भी सेव करके रख सकते हैं.
उत्तरप्रदेश भूलेख पोर्टल के द्वारा राजस्व ग्राम संपत्ति कैसे देखें?
- सर्वप्रथम आपको यूपी भुलेख की ऑफिसियल वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद आपको राजस्व ग्राम संपत्ति के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब इसके बाद अपने जनपद, तहसील और गांव का चयन करना है.
- अब आपको अपनी गाटा संख्या दर्ज करनी होगी उसके बाद सार्वजानिक सम्पति देखें के विकल्प को दवाएं.
- इसके बाद आपके सामने राजस्व ग्राम संपत्ति खतौनी खुलकर आ जायेगी आप यहाँ से सार्वजानिकग्राम संपत्ति कुछ ही मिनटों में देख सकते हैं.
यूपी भूलेख पोर्टल पर शिकायत पंजीयन कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको भूलेख पोर्टल https://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर शिकायत पंजीयन पर क्लिक करना होगा.
- शिकायत पंजीयन पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ जानकारियां मांगी जायेंगी उन्हें भरकर आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है.
- ऐसा करते ही आपकी शिकायत दर्ज हो जायेगी और आपको एक रेफरेंस मिलेगा आपको इसे अपने पास लिखकर रख लेना है.
यूपी भूलेख पोर्टल पर शिकायत स्टेटस कैसे जाने?
- सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा.
- अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर शिकायत की स्तिथि जाने के आप्शन पर क्लिक करना .
- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा आपको वहां रेफेरेंस नंबर डालन है जो आपको शिकायत दर्ज करते समय मिला था.
- संदर्भ संख्या डालने के बाद आपको सर्च की आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप अपनी शिकायत की स्तिथि चेक कर सकते हैं.
यूपी भूलेख पोर्टल के द्वारा राजस्व ग्राम संपत्ति रजिस्टर कैसे देखें?
- सर्वप्रथम यूपी भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ पर जायें.
- इसके बाद राजस्व ग्राम संपत्ति रजिस्टर के विकल्प को चुने.
- आपके सामने राजस्व ग्राम संपत्ति रजिस्टर जिले के साथ ओपन हो जायेगी.
- अब सूचि में अपने जिले पर क्लिक करें.
- अब आपके होमपेज पर राजस्व ग्राम संपत्ति रजिस्टर खुल जाएगा.
यूपी भुलेख हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको यूपी भूलेख से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप दिए गये हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी का प्रयोग कर उन्हें कॉल या फिर ईमेल भी कर सकते हैं
- UP Bhulekh Toll-Free Number – 0522-2217145
- मोबाइल नंबर : 91-7080100588
- कंप्यूटर सेल राजस्व मंडल लखनऊ, उत्तर प्रदेश
- UP Bhulekh Email Id – [email protected]
FAQ – UP Bhulekh Khasra Khatauni Kaise Dekhe
सर्वप्रथम आपको भुलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको खतौनी नक़ल पर क्लिक करके इसका ऑनलाइन विवरण प्राप्त कर सकते हैं और चाहें तो इसे प्रिंट भी करवा सकते हैं.
खसरा खातारनी नाम अनुसार देखने की पूर्ण प्रक्रिया उपर आर्टिकल में प्रदान की गयी है.
यदि आप यूपी भुलेख का नक्शा देखना चाहते हैं तो आपको पहले यूपी खसरा खतौनी का विवरण निकलना पड़ेगा इसकी पूर्ण प्रक्रिया ऊपर आर्तिक्ले में दी गयी है.
हां आप भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जमीन की खता संख्या जान सकते हैं.
आप इस पोर्टल पर राज्य के सभी जिलों की सूचि प्राप्त कर check कर सकते हैं इसके लिए आपको भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको जिला वाली विकल्प पर क्लिक करना होगा इसके बाद आप सभी जिलों की लिस्ट देख पायेंगे
यूपी के सभी तहसीलों की सुची देखने के लिए आपको भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको तहसील के आप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने तहसीलों की लिस्ट सामने आ जायेगी.
ये उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल लैंड रिकॉर्ड वेबसाइट है जिसकी सहायता से आप किसी संपत्ति का भू लेख ऑनलाइन देख सकते हैं.
जी हां आप यूपी भुलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर खसरा खतौनी का विवरण आसानी से देख सकते हैं.
इसके बारे में विस्तार से हमने ऊपर आर्टिकल में बताया है आप वहां से देख सकते हैं.
आप भुलेख यूपी टीम से उनके अधिकारिक ईमेल [email protected] या मोबाइल नंबर 0522-2217145 पर जाकर सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं.
जी हाँ आप यूपी भूलेख वेबसाइट पर जाकर आसानी से जान सकते हैं की कोई जमीन विवादित है या नहीं इसके लिए आपको वेबसाइट के होमपेज पर जाकर “Check Dispute Status of Land” के आप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद जरुरी निर्देशों का पालन कर आप जान सकते है.
उत्तरप्रदेश जिले के सर्वेक्षण ग्राम, चकबंदी ग्राम, राजस्व ग्राम प्रॉपर्टी रजिस्टर, और जिले के सभी गांवों का विवरण जानने के लिए राजस्व ग्राम पब्लिक प्रॉपर्टी रजिस्टर पर क्लिक करें.
जी हाँ आरओआर आईडी द्वारा आरओआर सत्यापित करने के लिए आपको यूपी भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उद्धरण संख्या या साइटेशन नंबर दर्ज करने के बाद आपको ये विवरण प्राप्त हो जाएगा की कॉपी कब और कहाँ पर जारी की गयी थी मौजूदा स्तिथि लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं.
खतौनी जमीन का एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है क्योंकि इससे जमीन की सभी जानकारियां प्राप्त होती हैं जमीन किसके नाम है जमीन का नक्शा भी हम खतौनी नंबर से देख सकते हैं ये ज्यादातर किसानों को उपलब्ध कराया जाता है जो खेती करते हैं.