Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

भू नक्शा उत्तर प्रदेश 2024: यूपी भू नक्शा कैसे डाउनलोड करें | UP Bhu Naksha

भू नक्शा उत्तर प्रदेश 2024: अब उत्तरप्रदेश के सभी लोग अपने खेत व जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते है. उत्तरप्रदेश सरकार ने भूमि के रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने के लिए Bhu Naksha Portal लॉन्च कर दिया है. इस पोर्टल की सहायता से घर बैठे ही आप अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन (Bhu Map) देख सकते हैं.

यूपी भू नक्शा पोर्टल का उपयोग करके आप आप भू नक्शा उत्तरप्रदेश ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. UP Plot Map की सहायता से अपने जमीन का नक्शा भी देख सकते हैं. उत्तरप्रदेश भू नक्शा पोर्टल के माध्यम से आप कहीं से भी ऑनलाइन भूमि के नक़्शे को डाउनलोड व देख सकते हैं.

भू नक्शा उत्तर प्रदेश 2024

भू नक्शा उत्तर प्रदेश के प्रारंभ होने के बाद राज्य के प्रत्येक व्यक्ति अब घर बैठे ही अपने खेत, भूमि का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं.

कुछ समय पहले यूपी में यदि आपको अपने खेत या जमीन का नक्शा देखना हो तो आपको लेखपाल या तहसीलदार के पास जाकर फॉर्म भरकर आवेदन करना होता था आवेदन करने के बहुत दिन बाद जाकर आपको अपनी भूमि का नक्शा प्राप्त होता था.

इस समस्या के समाधान के रूप मैं यूपी सरकार ने उत्तरप्रदेश भू नक्शा पोर्टल का निर्माण किया जिसके माध्यम से अब यूपी का प्रत्येक नागरिक ऑनलाइन सुविधा का प्रयोग कर अपनी जमीन का नक्शा आसानी से मोबाइल के माध्यम से देख सकता है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी द्वारा देश को डिजिटल बनाने की जो कोशिश हो रही हैं उसी क्रम में उत्तरप्रदेश की भूमिगत जानकारी को डिजिटल किया जा रहा है. इस पोर्टल की सहायता से यूपी का कोई भी नागरिक अपनी जमीन का व्योरा आराम से कर सकता है.

यदि आप अपनी जमीन का नक्शा देखने के लिए इच्छुक हैं तो आप इस पोर्टल का उपयोग कर आसानी से देख सकते हैं. यूपी भू नक्शा पोर्टल के आने के बाद ऑनलाइन मैप देखना काफी सरल हो गया है.

इस पोर्टल से आप यूपी भू नक्शा, खसरा खतौनी उत्तरप्रदेश से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन देख व प्रिंट कर BhuNaksha डाउनलोड भी कर सकते हैं.

भू नक्शा उत्तरप्रदेश क्या है?

यूपी मे छोटे-छोटे जमीनी भाग को भू नक्शा के माध्यम से दर्शाया गया है. जमीनों और खेतों के नक्शों को बहुत से कार्यों में उपयोग किया जाता है.

जब भी किसी को अपने कार्यों के लिए भू नक्शों की आवश्यकता होती थी तो उन्हें सरकारी कार्यालयों मैं जाकर आवेदन करना पड़ता था जिसमें समय की बर्बादी होती थी.

उत्तरप्रदेश में इस पोर्टल की निर्माण से व्यक्ति के समय की बचत के साथ-साथ उसके कार्यों में भी प्रगति हुई है. इसकी सहायता से जमीन की खाता संख्या, प्लॉट संख्या आसानी से देखे जा सकते हैं.

भूमि के मालिक, भूमि का साइज़ और सीमांकन भूमि को भी Online देख सकते हैं. इसकी ऑफिसियल पोर्टल पर Cadastral Maping के आधारित डाटा को भी दिखाया गया है. पोर्टल में इसके अलावा और भी काफी सारी डिटेल्स दी गई है जैसे- लेयर्स, ड्राइव लेयेर्स आदि.

भू नक्शा यूपी के बारे में (BhuNaksha UP)

जानकारीउत्तर प्रदेश भू नक्शा (BhuNaksha Uttar Pradesh)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थी राज्य के सभी लोग
विभागराजस्व परिषद् उत्तर प्रदेश
लाभयूपी भू नक्शा डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइटhttps://upbhunaksha.gov.in/

भू नक्शा यूपी के उद्देश्य

  • इस पोर्टल के आरम्भ के पहले नागरिकों को अपनी भूमि की जानकारी लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन इस पोर्टल के उपयोग से अब व्यक्ति अपने घर बैठे बैठे ही जानकारी प्राप्त कर लेता है.
  • अब भू नक्शा प्राप्त करने के लिए ओगो को पैसा और समय दोनों की बर्बाद होने से बचते हैं.
  • इसकी सहायता से नागरिक डिजिटल और आत्मनिर्भर हो रहे हैं.
  • अपने गांव, जमीन,खेत आदि का नक्शा आप इस पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं.
  • जमीन से सम्बन्धी कलाबाजारी को खत्म करने के लिए.
  • नागरिको को उनकी भूमि की पल-पल की खबर घर बैठे प्राप्त कराना.

BhuNaksha Uttar Pradesh लाभ तथा विशेषताएं

  • भू नक़्शे के लिए सरकारी कार्यालयों मैं चक्कर लगाने से लोगो के समय तथा धन की हानी समाप्त होगी.
  • अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से आप यूपी भू नक्शा देख तथा प्रिंट कर सकते हैं.
  • इससे जमीन के आकर का पता चल जाएगा जमीन कितनी लम्बी और चोड़ी है तथा इसकी सीमा किस-किस जमीन से लगती हैं.
  • जमीन के पीछे होने वाले विवाद भी समाप्त हो जायेंगे जो अकसर जमीन के पीछे देखने को मिलते हैं.
  • जमीन खरीदने मैं होने वाले धोकों से भी बच सकेंगे.
  • जमीन के असली मालिक का पता भी आसानी से लगा पायेंगे.
  • इससे हमें बैंक से कृषि भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और अपने समय अथवा पैसा दोनों की बचत कर सकते हैं.
  • जमीन की श्रेणी अर्थात जमीन बंजर है या उपजाऊ इस बात का पता भी हम आसानी से लगा सकते हैं.
  • जमीन वैध है के नहीं इसका पता भी भू नक्शा द्वारा चल सकता है अर्थात भूमि विवादित तो नहीं है या फिर भूमि पर निर्माण कार्य कर सकते है के नहीं.
  • अपनी जमीन का गाता संख्या, खता संख्या आदि किसान आसानी से प्राप्त कर सकता है.
  • अपनी जमीन की जानकारी आप बिलकुल निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं.
  • इससे समय तथा धन दोनों की बचत होती है.
  • सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने से बचेंगे.

यूपी भू नक्शा चेक व डाउनलोड कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आप भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ पर जायें.
  • फिर अपने राज्य,गांव,जिला तथा तहसील का चयन करें.
  • इसके बाद चयन किये हुए क्षेत्र का नक्शा आपके सामने आ जाएगा यहाँ आपको प्लॉट नंबर / खसरा नंबर दिखाई देगा.
  • इसमें अपना प्लॉट नंबर / खसरा नंबर भर दे. अब आपके सामने जमीन का विवरण जैसे जमींदार का नाम, खता संख्या, रकवा आदि आ जायेंगे.
  • अब आपको नक्शा डाउनलोड करने के लिए map report पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार भू नक्शा डाउनलोड कर आप इसे आपने मोबाइल या लैपटॉप में रख सकते हैं व प्रिंट भी निकल सकते हैं.

यूपी भूलेख खतौनी/भू नक्शा में भूमि के प्रकार

  • कृषि भूमि.
  • उस प्रकार की भूमि जो संक्रमणीय भूमिधरों के अधीन हो.
  • अकृषिक भूमि जैसे सड़क,रेलवे,भवन के कारण कृषि योग्य नहीं है.
  • जलमग्र जमीन.
  • बंजर भूमि.
  • शमशान,कब्रिस्तान को छोड़कर जो आवादी क्षेत्रों मैं स्तिथ हों.
  • किसी कारण से अकृषिक भूमि.

उत्तरप्रदेश भुलेख खसरा खतौनी कैसे देखें?

  • सर्वप्रथम आप भू नक्शा यूपी की ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in पर जाएँ.
  • इसके बाद आपको अपना गांव तथा तहसील चुनना है.
  • अब आपको अपनी भूमि खसरा या गाटा संख्या भरके खोजे के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब आपके खाते से सम्बंधित कोड आएगा आपको उसका चयन करना है.
  • अब उद्दरण देखे के बटन पर क्लिक करना है.
  • आपके जमीन का भुलेख खसरा खतौनी आपके सामने खुलकर आ जायेगा यदि आपकी इक्छा इसे डाउनलोड करने की है तो आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है.

यूपी जिलेवार भू नक्शा विवरण

निचे दर्शाए गए जिलों मैं से आप किसी भी का भू नक्शा उत्तर प्रदेश जिला विवरण के प्रयोग से निकल सकते है.

जिलाजिला
अमेठीकुशीनगर
आगरालखनऊ
झाँसीललितपुर
अमरोहबलरामपुर
अयोध्याबाराबंकी
औरैयामहराजगंज
कन्नौजबाँदा
आजमगढ़बागपत
कानपुर नगरबलिया
कासगंजमैनपुरी
खेरीमऊ
महोबामथुरा
कौशाम्बीमेरठ
कानपुर देहातबस्ती
बिजनौरमुरादाबाद
प्रतापगढ़बुलंदशहर
बदायूँमिर्ज़ापुर
पीलीभीतचित्रकूट
चंदौलीप्रयागराज
इटावादेवरिया
राय बरेलीसम्भल
फतेहपुरफर्रुखाबाद
रामपुरएटा
फिरोजाबादकबीरनगर
सहारनपुरगाजियाबाद
गौतम बुद्ध नगररविदास नगर
शाहजहाँपुरशामली
गोंडासुल्तानपुर
सीतापुरहापुड़
श्रावस्तीगरदोई
सिद्धार्थनगरसोनभद्र
हमीरपुरगोरखपुर
वाराणसीजौनपुर
हाथरसउन्नाव
जालौनसोनभद्र
आंबेडकर नगर

यूपी भू नक्शा डाउनलोड पीडीएफ

  • सर्वप्रथम आप भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in पर जायें.
  • अब नक्शा देखें के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपने जिला,तहसील व गांव का नाम चयनित करें.
  • नक़्शे मैं अपने स्थान पर जाने के लिए नक़्शे के ऊपर की ओर स्थित फाइल आइकॉन को दवाएं.
  • अब आपके भू नक़्शे का pdf डाउनलोड हो जाएगा.
  • अब आप इसे खोलकर नक्शा देख सकते हैं.

RCCMS मोबाइल एप कैसे करें डाउनलोड

RCCMS (Right of Citizens for Time Bound Delivery of Goods and Services and Redressal of their Grievances) यह एप्लीकेशन भारत सरकार द्वारा बनाया गया है जिसका उपयोग कर नागरिक अपनी सुविधाओं और शिकायतों के लिए समय सीमा के संचालन और समझोते प्राप्त करने में सहायक है.

  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर ओपन करें.
  • अब आप सर्च बार मैं जाकर Rccms सर्च करें.
  • अब सबसे पहले वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
  • अब आप इनस्टॉल पर क्लिक करें.
  • अब थोड़ी देर मैं RCCMS App डाउनलोड हो जायेगी.
  • अब आप उसको ओपन करके उसका इस्तमाल कर सकते हैं.

उत्तरप्रदेश राजस्ववाद से जुड़े आंकड़े व डाटा

क्रम संख्याराजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली
RCCMS से संबंधित
संबंधित आँकड़े एवं डाटा
1कुल न्यायालय2813
2कुल वाद17.22 मिलियन
3कुल निस्तारित15.27 मिलियन
4कुल विचाराधीन1.95 मिलियन
5कुल विचाराधीन (एक वर्ष से अधिक)0.34मिलियन
6कुल विचाराधीन (तीन वर्ष से अधिक)0.29 मिलियन
7कुल विचाराधीन (पांच वर्ष से अधिक)0.24 मिलियन
8कुल अनअद्यतनीकृत वाद0.74 मिलियन

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर व ईमेल आईडी

Developer Group (Email)[email protected]
Contact number011-24360563, 011-24305221, 011-24305627
State Coordinators UPRAJESH KUMAR TRIPATHI
LUCKNOW ( STATE UNIT ), UP
[email protected]
Email[email protected]
Phone no0522-2217155

Leave a Comment