Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

nfsa.up.gov.in UP Ration Card List 2024-25: उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें

UP Ration Card List 2024-25: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में राशन कार्ड की नयी लिस्ट को जारी कर दिया गया है उत्तर प्रदेश के जिन भी नागरिकों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है वो उत्तर प्रदेश खाद्य और रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम UP Ration Card List 2024-25 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

राज्य के नागरिक अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की नई सूचि में अपना नाम देख सकते हैं और चाहें तो अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी nfsa.up.gov.in Ration Card List में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

UP Ration Card List 2024-24

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा देश के सभी नागरिकों को किसी भी जाती, धर्म, समुदाय के भेदभाव के बिना खाद्य सामग्री बाजार से कम दरों पर प्रदान की जाती है ये खाद्य सामग्री केवल वो व्यक्ति ही प्राप्त कर सकते हैं जिनका राशन कार्ड लिस्ट में नाम होता है.

इस योजना में आवेदन आप अपने परिवार के मुखिया ग्रहणी के नाम पर कर सकते हैं मान लीजिये आपके परिवार के मुखिया आपके पिताजी हैं और उनकी पत्नी, बच्चे व अन्य परिवार के सदस्य हुए तो आप सभी का नाम आपके पिता की राशन कार्ड सूचि में होगा. यदि आपका नाम अभी तक सूचि में नहीं है तो तुरंत मोबाइल से राशन कार्ड में नाम जोड़ें.

जो उम्मीदवार राशन कार्ड लिस्ट में अपना आवेदन करते हैं उनका राशन कार्ड लिस्ट में नाम आता है जिसके जरिये वो सरकार द्वारा चलाई गयी उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से खाद्य वितरण प्रणाली के माध्यम से कम दरों पर खाद्य सामग्री जैसे की गेंहू 2 रूपए किलो चावल 3 रूपए किलो तथा चीनी 13.50 रूपए किली की दर से खरीद सकते हैं.

यूपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे चेक करेंडुप्लीकेट आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें
 यूपी भू नक्शा कैसे डाउनलोड करेंAccount Number Se Bank Balance Kaise Check Kare

nfsa.up.gov.in Ration Card List 2024-25 Highlights

लेख का नामUP Ration Card List 2023-25
विभागखाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश
आधिकारिक पोर्टल fcs.up.gov.in
लाभार्थीAPL / BPL कार्ड धारक
उद्देश्यराज्य के जरुरत मंद नागरिकों को रियायती दरों पर राशन उपलब्ध कराना

UP Ration Card List 2024-25 जिलेवार सूचि

क्र. जिले का नाम  पात्र गृहस्थी  अन्त्योदय 
राशनकार्डलाभार्थीराशनकार्डलाभार्थी
1 Ambedkar Nagar3352811585970
2  Aligarh6391062648282
3   Ayodhya3687971648218
4Azamgarh6745733115916
5  Amroha3015081245631
6  Auraiya221731885406
7  Amethi2795471217813
8   Agra7362433082807
9  Baghpat196065894841
10  Bahraich5671572383894
11  Ballia4781632124177
12  Balrampur3084161458496
13  Banda3118641260135
14  Bara Banki5236862241703
15  Bareilly6887142969052
16  Basti3369871553793
17  Bijnor6097182705459
18  Budaun4983822244392
19  Bulandshahar5807282497692
20  Chandauli3014931293046
21  Chitrakoot177881764373
22  Deoria4567912019438
23  Etah2867701261904
24  Etawah2520541054044
25  Farrukhabad3161011321192
26  Fatehpur4594701877335
27  Firozabad4314341862016
28  Gautam Buddha Nagar193803824378
29  Ghaziabad4474671934931
30  Ghazipur5766342608322
31  Gonda5410882459335
32  Gorakhpur6701452857027
33  Hamirpur199341801425
34  Hapur210335964525
35  Hardoi6599132792809
36  Hathras2726501136002
37  Jalaun2649641076913
38  Jaunpur6803233063032
39  Jhansi3332621336946
40  Kannauj2906581187123
41  Kanpur Dehat2999481215463
42  Kanpur Nagar7362122792572
43  Kasganj2239891009418
44  Kaushambi2601801131075
45  Kheri7261622810903
46  Kushinagar5960302422954
47  Lalitpur237697878853
48  Lucknow7434633014878
49  Mahoba169294686354
50  Mahrajganj4395261858258
51  Mainpuri2915821219291
52  Mathura4274221780442
53  Mau3248571463789
54  Meerut5334032367181
55  Mirzapur3847861685034
56  Moradabad5224172211763
57  Muzaffarnagar4754982100183
58  Pilibhit3388501500355
59  Pratapgarh5004782237275
60  Prayagraj9698464120591
61  Rae Bareli4576771906149
62  Rampur3783701660629
63  Saharanpur5246922376686
64  Sambhal3690941596116
65  Sant Kabir Nagar2660091143142
66  Sant Ravidas Nagar (Bhadohi)2642271097798
67  Shahjahanpur5367762182694
68  Shamli205587908145
69  Shrawasti184213816118
70  Siddharthnagar3874141739777
71  Sitapur7779603152072
72  Sonbhadra3388971327029
73  Sultanpur3640191607195
74  Unnao4901652010200
75  Varanasi5515752486355
   कुल योग31977558136776530

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2024-25 कैसे चेक करें

  • सर्वप्रथम आपको खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाना होगा.
  • आपको UP Ration Card List 2023-24 को चेक करने के लिए राशन कार्ड की पात्रता सूचि के विकल्प पर क्लिक करना है.
UP Ration Card List 2023-24
  • अब आपके सामने राज्य के सभी जिलों की लिस्ट आ जायेगी आपको यहाँ पर अपना जिला सेलेक्ट करना है.
UP Ration Card List 2023-24
  • जिला सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने ब्लाक की सूचि मिलेगी.
  • अगर आप शहरी क्षेत्र के निवासी हैं तो आपको वहां शहरी ब्लाक के आप्शन का चयन करना है और यदि ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं तो ग्रामीण ब्लाक के आप्शन पर क्लिक करना है.
UP Ration Card List 2023-24
  • अब इसके बाद आपके सामने सभी ग्राम पंचायत दिखाई देंगी आपको अपनी ग्राम पंचायत को सेलेक्ट कर लेना है.
  • इसके बाद राशन दुकानदारों के नाम और राशन कार्ड के प्रकार जैसे पात्र गृहस्थी और अंत्योदय लाभार्थी संख्या प्रदर्शित होंगे.
UP Ration Card List 2023-24
  • अब आपको जिस भी राशन कार्ड में अपना नाम सर्च करना है उस राशन कार्ड के टाइप को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद आपके सामने यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2024-25 खुल जायेगी.
UP Ration Card List 2023-24
  • अब आप इस लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं.
  • इसके आलावा आप इसमें राशन कार्ड धारक का नाम पिता/पति का नाम आदि भी देख सकते हैं.

TPDS के द्वारा बने बीपीएल/अन्त्योदय कार्ड कैसे खोजें

  • सर्वप्रथम आपको खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको बीपीएल/अन्त्योदय कार्ड खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब इसके बाद आपको “TPDS के अंतर्गत बने बी०पी०एल०/अन्त्योदय कार्ड खोजे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैसे जिला, क्षेत्र ,विकासखंड/टाउन, ग्राम पंचायत/ग्राम निकाय, कार्ड का प्रकार , मुखिया का नाम, मुखिया के पिता का नाम, राशन कार्ड संख्या को भरकर कैप्चा कोड डालकर खोजें के विकल्प को चुनना है.
  • इसके बाद आपके TPDS के द्वारा बने बीपीएल/अन्त्योदय कार्ड की सारी जानकारी खुलकर आ जायेंगी.

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड NFSA पात्रता सूची में अपना नाम कैसे चेक करें

यदि आपने उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप एनएफएसए की पात्रता सूचि में अपना नाम चेक कर सकते हैं इसके लिए आप एफ़्सिएस यूपी पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं.

  • सर्वप्रथम आपको खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको राशन कार्ड की पात्रता सूचि के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज पर आपको दो आप्शन दिखाई देंगे आप जिस भी आप्शन का उपयोग NFSA पात्रता सूची में अपना नाम चेक करने के लिए करना चाहते हैं कर सकते हैं.
  • अब पात्र राशन कार्ड धारकों की जिलेवार संख्या प्रदर्शित होगी आपको अपने जिले को सेलेक्ट करना है.
  • अब आपको सभी कस्वों और ब्लोकों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड का विवरण दिखाई देगा.
  • अब आपको अपन शहर और ब्लॉक सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद आपको सभी राशन दुकानदारों की सूचि दिखाई देगी.
  • अब आपको राशन दुकानदार के नाम के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके पश्चात आपको राशन कार्ड धारक की सूचि के अतिरिक्त उसका नाम राशन कार्ड नंबर आदि विवरण दिखाई देंगे.
  • फिर आपको सम्बंधित राशन कार्ड के नंबर पर क्लिक करना होगा.
  • आपने जिस भी राशन कार्ड नंबर पर क्लिक किया है उससे सम्बंधित जानकारी आपके सामने आ जायेंगी.
  • अब आप राशन कार्ड धारकों के पात्रता के बारे में सभी परिवार के सदस्यों की जानकारी एक साथ चेक कर सकते हैं.
  • लास्ट में आप व्यक्तिगत रिकॉर्ड हेतु पात्रता विवरण को सुरक्षित कर सकते हैं.

राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की लिस्ट देखें

  • राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूचि देखने के लिए आपको खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आपको होमपेज पर निचे की ओर स्क्रॉल करके महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनाएं के आप्शन पर जाना होगा.
  • यहाँ पर आपको राशन कार्ड धारकों की सूचि विवरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज में आपको जिला, राशन वितरण का विकासखंड, दूकान संख्या, वितरण माह, वित्तीय वर्ष को भरकर कैप्चा कोड डालना होगा उसके बाद देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज में आप राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूचि देख सकेंगे.

पोर्टल (fcs up nic)पर शिकायत कैसे करें

जिस किसी भी नागरिक को राशन कार्ड से लेकर कोई भी शिकायत हो वो इसकी ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं fcs up nic पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को हमने कुछ स्टेप्स में निचे बताया है.

  • सर्वप्रथम आपको खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको होमपेज पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज (Register Complaint) के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा.
  • इसके पश्चात आपको इसमें शिकायत करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर, परिचय, जिला, नाम पता, ई मेल आईडी शिकायत का विषय आदि जानकारी भरकर कैप्चा कोड डालकर दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • आपकी शिकायत सफलतापूर्वक दर्ज हो जायेगी.

FCS UP Mobile App डाउनलोड कैसे करें

  • एफसीएस मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए लाभार्थियों को सर्वप्रथम खाद्य एवं आपूर्ति सिभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपके सामने मोबाइल एप्प डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा.
  • उसके बाद जिन मोबाइल एप्प को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसकी लिस्ट आपके सामने खुलकर आ जायेगी.
  • आप जिस एप्प को चाहे डाउनलोड कर सकते हैं.

FAQ – UP Ration Card List 2024-25

NFSA का पूरा नाम क्या है ?

NFSA का पूरा नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) है.

यूपी राशन कार्ड की लिस्ट कैसे निकाले/ देखें?

इसके लिए आपको खाद्य एवमं आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसकी पूर्ण प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में प्रदान की है.

UP Ration Card संबंधित शिकायत कहां करें?

यूपी राशन कार्ड सम्बन्धी शिकायत आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं और आप Fcs up gov in हेल्पलाइन नंबर 1967/14445 और टोल फ्री नंबर 1800 1800 150 पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

हम राशन वितरण करने वाले दुकानदारों की सूची कैसे खोज सकते हैं?

सर्वप्रथम आपको nfsa.gov.in पर जाना होगा इसके बारे में विस्तार से हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है.

UP Ration Card List 2024 को ऑनलाइन कहां से डाउनलोड किया जा सकता है?

आप यूपी राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन nfsa.gov.in या fcs.up.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

Leave a Comment