Motorola कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन One Power Smartphone है जो लाजबाब परफॉरमेंस और बजट सेगमेंट के अंदर आता है.
One Power Smartphone स्मार्टफोन के अंदर आपको 5000 mAh की बैटरी और 6.20 इंच AMOLED डिस्प्ले व 64 GB इनबिल्ट मेमोरी देखने को मिलती है.
Motorola One Power Smartphone Discount Offer
इस साल Motorola One Power Smartphone को काफी कम दामों में खरीद सकते है जो 37% के बड़े डिस्काउंट ऑफर के तहत मिल रहा है.
मोटोरोला कंपनी के अनुसार इस दमदार स्मार्टफोन की शुरूआती प्राइस 18,999 रुपये के आसपास थी जो घटकर 11,999 रुपये तक हो गई है मतलब 7000 रुपये का लाभ मिल सकता है.
सिटीबैंक से कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजेक्शन करवाने पर 750 रुपये का ऑफर बोनस दिया जायेगा जिसमें स्मार्टफोन की न्यूनतम खरीद मूल्य ₹5,000 देखने को मिलेगी.
Motorola One Power (P30 Note) Display and Features
Motorola One Power Smartphone Display की बात तो 6.2 इंच IPS LCD स्क्रीन डाली गई है जो 1080 x 2246 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 407 ppi की डेंसिटी देती है.
डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, ए2डीपी, एलई, ईडीआर, वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी, जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस और गैलीलियो जैसे फीचर्स शामिल है.
P30 Note स्मार्टफोन में फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जाइरो, कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एलटीई, जीएसएम और एचएसपीए जैसी सुविधाए भी उपलब्ध है.
Motorola P30 Note Smartphone Processor and Storage Card
Motorola P30 Note Smartphone में Octa-Core (4×1.8 GHz Kryo 260 Gold & 4×1.6 GHz Kryo 260 Silver) का प्रोसेसर दिया गया है जो Qualcomm SDM636 Snapdragon 636 चिपसेट के साथ देखने को मिलता है.
डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 8.1 पर आधारित है जिसे अपडेट के दौरान Android 10 वर्जन में चेंज किया जा सकता है.
मार्केट में ये स्मार्टफोन 32GB स्टोरेज व 3GB रैम, 64GB स्टोरेज व 4GB रैम और 64GB स्टोरेज व 6GB रैम जैसे तीन वेरिएंट में उपलब्ध है.
Motorola One Power Smartphone Battery and Camera
Motorola One Power Smartphone Battery की कैपेसिटी 5000 mAh की दी गई है जो चार्जिंग के लिए 15W के फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आती है.
कंपनी के इस दमदार स्मार्टफोन के अंदर 16 MP का प्राइमरी कैमरा, 5 MP का डेफ्थ लैंस और फ्रंट में 12 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है.
डिवाइस के कैमरा में PDAF, डुअल-एलईडी डुअल-टोन फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा जैसे फीचर्स और 4K@30fps व 1080p@30/60fps तकनीक की वीडियो रिकार्डिंग संभव है.
Motorola One Power Smartphone Full Specification
Category | Details |
Network | GSM / HSPA / LTE |
Dimensions | 156 x 76 x 8.4 mm (6.14 x 2.99 x 0.33 in) |
Weight | 205 g (6.98 oz) |
Display | 6.2 inches, IPS LCD, 1080 x 2246 pixels |
Processor | Qualcomm SDM636 Snapdragon 636 |
Memory | 32GB 3GB RAM, 64GB 4GB RAM, 64GB 6GB RAM |
Main Camera | Dual: 16 MP + 5 MP |
Selfie Camera | 12 MP |
Battery | Li-Ion 5000 mAh |
OS | Android 8.1 (Oreo), upgradable to Android 10 |
Colors | Midnight Black |
Price | ₹11,999 |
Motorola One Power (P30 Note) Smartphone Rivlas
Motorola One Power (P30 Note) Smartphone को मार्केट में आये काफी समय हो गया है लेकिन ये डिवाइस POCO M6 5G और Realme C67 5G जैसे न्यू फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है.