हाल ही में लॉन्च हुए Motorola Razr 40 अपने फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस के कारण मार्केट के अंदर बवाल मचा रहा है. इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की माँग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
Motorola Razr 40 मॉडल में आपको 64 मेगापिक्सल का डिजिटल कैमरा और 6.9 इंच की LTPO AMOLED फोल्डिंग डिस्प्ले व Snapdragon 7 Gen1 सिस्टम देखने को मिलता है.
Motorola Razr 40 Foldable Phone Discount Offer Details
Motorola Razr 40 Foldable Phone पर कंपनी की तरफ से 55% बंपर डिस्काउंट ऑफर के साथ मिल रहा है जिसके अंतर्गत स्मार्टफोन की कीमत आधे से भी कम हो गई है.
इस बेहतरीन ऑफर के तहत Motorola Razr 40 की प्राइस 99,999 रुपये से घटकर 44,999 रुपये देखने को मिलती है मतलब इस तगड़े स्मार्टफोन की खरीद में आप अच्छी-खासी बचत कर सकते है.
अगर आप सिटीबैंक से Razr 40 Foldable Phone की ईएमआई करवाते है तो क्रेडिट कार्ड पर 9 महीने या उससे अधिक के ट्रांजेक्शन पर 250 रुपये की अतिरिक्त छूट भी देखने को मिलेगी.
Motorola Razr 40 5G Smartphone Display and Features
Motorola Razr 40 5G Smartphone में 6.9 इंच की कलरफुल LTPO AMOLED फोल्डिंग डिस्प्ले दी गई है जो 1080 x 2640 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 144Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.
स्मार्टफोन की डिस्प्ले HDR10+ सिस्टम के साथ आती है जो 1 बिलियन से ज्यादा कलर प्रदर्शित कर सकता है साथ ही इसका स्क्रीन पेनल 1400 निट्स की पीक ब्राईटनेस और 413 ppi की पिक्सेल डेंसिटी देने में सक्षम है.
Razr 40 Foldable Phone में आपको जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बीडीएस, क्यूजेडएसएस, वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.3, ए2डीपी, एलई, एपीटीएक्स एचडी, एपीटीएक्स एडेप्टिव, एपीटीएक्स, ए2डीपी, एलई, एपीटीएक्स एचडी, एपीटीएक्स एडेप्टिव, यूएसबी टाइप-सी 2.0 और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलते है.
डिवाइस में फ़िंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बैरोमीटर जैसे सेंसर और एचएसपीए, ईवीडीओ, एलटीई, 5जी, जीएसएम और सीडीएमए की नेटवर्किंग सुविधाए भी मौजूद है.
Razr 40 5G Foldable Smartphone processor & Memory Card
Motorola Razr 40 5G Foldable Smartphone processor की बात करे तो Qualcomm SM7450-AB Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट से जुड़ा हुआ Octa-core (1×2.4 GHz Cortex-A710 & 3×2.36 GHz Cortex-A710 & 4×1.8 GHz Cortex-A510) का पावरफुल सिस्टम देखने को मिलता है.
डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 द्वारा संचालित होता है जिसे अपडेट के दौरान Android 14 वर्जन पर चेंज किया जा सकता है साथ ही ग्राफ़िक्स डिजाईन के लिए Adreno 644 की टेक्नोलॉजी उपलब्ध की गई है.
ये दमदार फोल्डिंग स्मार्टफोन मार्केट के अंदर 128GB स्टोरेज व 8GB रैम, 256GB स्टोरेज व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज व 12GB रैम वेरिएंट में मिल जाता है.
Motorola Razr 40 5G Smartphone Battery and Camera
मोटोरोला रेजर 40 5जी फोल्डेबल स्मार्टफोन में 4200 mAh की दमदार बैटरी दे गई है जो 30W फास्ट चार्जर और 5W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Motorola कंपनी के द्वारा Razr 40 Smartphone के अंदर 64 MP का प्राइमरी कैमरा और 13 MP का अल्ट्रावाइड व फ्रंट की तरफ 32 MP का सेल्फी कैमरा दिए गये है.
फोल्डिंग फोन के तीनों कैमरे PDAF, लेज़र AF, OIS, एलईडी फ्लैश, पैनोरमा, एचडीआर फीचर्स और वीडियो के लिए 4K@30fps, 1080p@30/60fps व जाइरो-ईआईएस जैसे तकनीक के साथ आते है.
- Motorola P30 Note Smartphone Processor and Storage Card
- Motorola G72 Smartphone Launch Date in India
New Motorola Razr 40 5G Smartphone Full Specifications
Category | Details |
Network | GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G |
Dimension Folded | 170.8 x 74 x 7.4 mm |
Dimension Unfolded | 88.2 x 74 x 15.8 mm |
Weight | 188.6 g (6.67 oz) |
Display | Foldable LTPO AMOLED, 6.9 inches, 1080 x 2640 pixels |
Processor | Qualcomm SM7450-AB Snapdragon 7 Gen 1 |
Memory | 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM |
Main Camera | Dual: 64 MP + 13 MP |
Selfie Camera | 32 MP |
Battery | Li-Po 4200 mAh |
OS | Android 13, planned upgrade to Android 14 |
Colors | Sage Green, Vanilla Cream, Summer Lilac, Grape Compote, Cherry Blossom |
Price | ₹44,999 |
Motorola Razr 40 5G Foldable Phone Competitors
Motorola Razr 40 5G Foldable Smartphone के मार्केट में आने से Nothing Phone 2a, OnePlus 12 Series और Redmi Note 13 Pro+ जैसे न्यू फोन का सफाया होता जा रह है.